XUV ने बाइक सवारों को मारी टक्कर... 3 युवकों की दर्दनाक मौत

Ambikapur Road Accident : तेज रफ्तार एक्सयूवी ने बाइक सवार 3 युवकों की जान ले ली। टक्कर इतनी भयावह थी कि तीनों युवकों की मौके पर ही मौत हाे गई।

author-image
Kanak Durga Jha
New Update
XUV collides with bike riders 3 boy die ambikapur the sootr
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

Ambikapur Road Accident : छत्तीसगढ़ के अंबिकापुर जिले से दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है।  तेज रफ्तार एक्सयूवी ने बाइक सवार 3 युवकों की जान ले ली। टक्कर इतनी भयावह थी कि तीनों युवकों की मौके पर ही मौत हाे गई। वहीं हादसे के दौरान दो युवक बाइक से उछलकर सड़क पर गिर गए। तीसरा युवक पुल के नीचे गिर गया।

ये खबर भी पढ़िए....Durg Rape and Murder Case : गुनहगार कोई और...! नार्को टेस्ट की मांग

हादसे के बाद वाहन लेकर भागा आरोपी

यह पूरा मामला सीतापुर थाना क्षेत्र से है। बताया जा रहा है कि रविवार शाम करीब 6.30 बजे नेशनल हाईवे-43 पर काराबेल पुल के ऊपर यह सड़क हादसा हुआ है। पुलिस ने बताया कि तीनों युवक एक बाइक में सवार होकर सीतापुर से काराबेल की ओर जा रहे थे। हादसे के बाद ड्राइवर वाहन लेकर भाग गया।

ये खबर भी पढ़िए....छत्तीसगढ़ के सरकारी दफ्तर आज रहेंगे बंद, जानिए वजह

जिंदल कंपनी में काम करता था युवक

इनमें से एक युवक गुमगा निवासी विनोद कुमार पैकरा रायगढ़ में जिंदल कंपनी में काम करता था। पुलिस ने युवक के शव के पास से मिली आईडी कार्ड से उसकी पहचान की है। बाकी दो युवक विनोद कुमार पैकरा के रिश्तेदार मुनेश पैकरा (30 साल) निवासी पोपरेंगा और भावी शरण पैकरा (42 साल) निवासी पोपरेंगा, बतौली के रूप में हुई है।

ये खबर भी पढ़िए....Weather Update : अगले 72 घंटे तक झमाझम बारिश के आसार... अलर्ट जारी

FAQ

यह सड़क हादसा कहाँ और कब हुआ?
यह हादसा छत्तीसगढ़ के अंबिकापुर जिले के सीतापुर थाना क्षेत्र में, नेशनल हाईवे-43 पर काराबेल पुल के ऊपर, रविवार शाम करीब 6:30 बजे हुआ।
हादसे में कितने लोगों की मौत हुई और वे कौन थे?
हादसे में बाइक सवार तीन युवकों की मौके पर ही मौत हो गई। मृतकों में विनोद कुमार पैकरा (गुमगा निवासी, रायगढ़ में जिंदल कंपनी में कार्यरत), मुनेश पैकरा (30 वर्ष, निवासी पोपरेंगा), और भावी शरण पैकरा (42 वर्ष, निवासी पोपरेंगा, बतौली) शामिल हैं।
हादसे के बाद कार चालक का क्या हुआ?
हादसे के बाद एक्सयूवी चालक वाहन लेकर मौके से फरार हो गया। पुलिस उसकी तलाश कर रही है।

 

 

ये खबर भी पढ़िए....फीस, ड्रेस के लिए बच्चों पर बनाया दबाव तो... स्कूल में लग जाएगा ताला

Car accident | सड़क हादसा | छत्तीसगढ़ में सड़क हादसा | CG News | cg news update | cg news today

cg news today cg news update CG News छत्तीसगढ़ में सड़क हादसा सड़क हादसा Car accident Accident Road Accident