Ambikapur Road Accident : छत्तीसगढ़ के अंबिकापुर जिले से दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है। तेज रफ्तार एक्सयूवी ने बाइक सवार 3 युवकों की जान ले ली। टक्कर इतनी भयावह थी कि तीनों युवकों की मौके पर ही मौत हाे गई। वहीं हादसे के दौरान दो युवक बाइक से उछलकर सड़क पर गिर गए। तीसरा युवक पुल के नीचे गिर गया।
यह पूरा मामला सीतापुर थाना क्षेत्र से है। बताया जा रहा है कि रविवार शाम करीब 6.30 बजे नेशनल हाईवे-43 पर काराबेल पुल के ऊपर यह सड़क हादसा हुआ है। पुलिस ने बताया कि तीनों युवक एक बाइक में सवार होकर सीतापुर से काराबेल की ओर जा रहे थे। हादसे के बाद ड्राइवर वाहन लेकर भाग गया।
इनमें से एक युवक गुमगा निवासी विनोद कुमार पैकरा रायगढ़ में जिंदल कंपनी में काम करता था। पुलिस ने युवक के शव के पास से मिली आईडी कार्ड से उसकी पहचान की है। बाकी दो युवक विनोद कुमार पैकरा के रिश्तेदार मुनेश पैकरा (30 साल) निवासी पोपरेंगा और भावी शरण पैकरा (42 साल) निवासी पोपरेंगा, बतौली के रूप में हुई है।
यह हादसा छत्तीसगढ़ के अंबिकापुर जिले के सीतापुर थाना क्षेत्र में, नेशनल हाईवे-43 पर काराबेल पुल के ऊपर, रविवार शाम करीब 6:30 बजे हुआ।
हादसे में कितने लोगों की मौत हुई और वे कौन थे?
हादसे में बाइक सवार तीन युवकों की मौके पर ही मौत हो गई। मृतकों में विनोद कुमार पैकरा (गुमगा निवासी, रायगढ़ में जिंदल कंपनी में कार्यरत), मुनेश पैकरा (30 वर्ष, निवासी पोपरेंगा), और भावी शरण पैकरा (42 वर्ष, निवासी पोपरेंगा, बतौली) शामिल हैं।
हादसे के बाद कार चालक का क्या हुआ?
हादसे के बाद एक्सयूवी चालक वाहन लेकर मौके से फरार हो गया। पुलिस उसकी तलाश कर रही है।