यश शर्मा हत्याकांड के सभी आरोपियों को मिली उम्रकैद,तीन महीने में आया कोर्ट का फैसला

रायपुर के बहुचर्चित यश शर्मा हत्याकांड में अदालत ने ऐसा फैसला सुनाया जिसने पूरे शहर का ध्यान खींच लिया। दोस्तों के साथ गई एक रात कैसे जानलेवा बन गई, इसकी पूरी कहानी चौंकाने वाली है।

author-image
Harrison Masih
New Update
yash-sharma-murder-case-4-accused-life-imprisonment the sootr
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

Yash Sharma murder case: रायपुर के बहुचर्चित यश शर्मा हत्याकांड में स्पेशल जज एट्रोसिटी की अदालत ने सख्त रुख अपनाते हुए चारों आरोपियों- तुषार पाहुजा, यश खेमानी, चिराग पंजवानी और तुषार पंजवानी को उम्रकैद की सजा सुनाई है। मामले में केवल तीन महीने के भीतर सुनवाई पूरी कर फैसला सुनाया गया। कुल 28 गवाहों के बयान दर्ज हुए और ठोस सबूतों के आधार पर यह निर्णय आया।

ये खबर भी पढ़ें... जशपुर ट्रिपल मर्डर केस: प्रेमी ने की महिला और दो बच्चों की हत्या, रांची से गिरफ्तार

क्या है पूरा मामला?

20 वर्षीय यश शर्मा, रायपुर के तेलीबांधा थाना क्षेत्र के महावीर नगर का रहने वाला था। 13 अक्टूबर 2024 को उसके दोस्त यश खेमानी ने पार्टी के बहाने उसे बुलाया। कार में पहले से मौजूद तुषार पंजवानी, तुषार पाहुजा और चिराग पंजवानी ने उससे उसके दोस्त तुषार तोलानी के बारे में पूछा। जब यश ने अनभिज्ञता जताई, तो रिंग रोड के पास एक कैफे के बाहर आरोपियों ने उसकी बेरहमी से पिटाई की।

बंधक बनाकर मारपीट

मारपीट के बाद यश को शगुन फॉर्म, VIP रोड के कमरा नंबर 107 में ले जाया गया, जहां दो दिनों तक उसे बंधक बनाकर लगातार पीटा गया। आरोप है कि इस दौरान बांस के डंडे से प्रहार, सिगरेट से जलाना और जबरन शराब पिलाने जैसी यातनाएं दी गईं।

ये खबर भी पढ़ें... बेटे के सरेंडर करते ही नक्सलियों ने कर दी पिता की हत्या, 25 दिन में 10 लोगों का मर्डर

हालत बिगड़ने पर अस्पताल में भर्ती

यश को गंभीर हालत में चरोदा के सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया, लेकिन धमकी देकर उसने परिवार को सिर्फ एक्सीडेंट होने की बात बताई। बाद में उसकी हालत खराब होने पर AIIMS में भर्ती किया गया, जहां डॉक्टरों ने बताया कि उसके सीने और पेट के अंगों में गंभीर चोटें और इंफेक्शन है। सच सामने आने के बाद 19 अक्टूबर को परिजनों ने राजेंद्र नगर थाने में FIR दर्ज कराई।

गिरफ्तारी और जांच

FIR के बाद पुलिस ने पहले तुषार पाहुजा को बेंगलुरु से गिरफ्तार किया। बाकी आरोपी करीब तीन महीने तक अलग-अलग शहरों में छिपते रहे, लेकिन आखिरकार पुलिस ने लोकेशन ट्रेस कर सभी को गिरफ्तार कर लिया।

ये खबर भी पढ़ें... Durg Rape and Murder Case : गुनहगार कोई और...! नार्को टेस्ट की मांग

रायपुर यश शर्मा मर्डर Raipur Crime News

यश शर्मा हत्याकांड: दोस्ती के नकाब में छुपा खौफनाक सच

  1. तेजी से आया अदालत का फैसला – स्पेशल जज एट्रोसिटी की अदालत ने सिर्फ तीन महीने में चारों आरोपियों को उम्रकैद की सजा सुनाई।

  2. पार्टी के नाम पर बुलावा – 13 अक्टूबर 2024 की रात दोस्त ने फोन कर पार्टी के बहाने यश को घर से बाहर बुलाया।

  3. VIP रोड से शगुन फॉर्म तक की यातना – कार में बैठने के बाद यश को पीटा गया और 48 घंटे तक बंधक बनाकर रखा गया।

  4. AIIMS में खुला राज – गंभीर हालत में अस्पताल पहुंचने पर यश ने परिजनों को पूरी घटना बताई।

  5. गिरफ्तारी में लगी लंबी मशक्कत – परिजनों के दबाव के बाद पुलिस ने महीनों की तलाश के बाद सभी आरोपियों को अलग-अलग शहरों से पकड़ा।

ये खबर भी पढ़ें... cg crime : छत्तीसगढ़ में कॉलेज के प्राचार्य ने PG की छात्रा के साथ की गंदी हरकत , FIR दर्ज

कोर्ट का फैसला

स्पेशल जज एट्रोसिटी की अदालत ने मामले को गंभीर मानते हुए तीन महीने में सुनवाई पूरी की और चारों को आजीवन कारावास की सजा सुनाई। अदालत ने इसे "पूर्व नियोजित और निर्मम हत्या" माना।

FAQ

यश शर्मा हत्याकांड क्या है?
यश शर्मा हत्याकांड रायपुर का एक सनसनीखेज मामला है, जिसमें 20 वर्षीय युवक यश शर्मा को उसके परिचित दोस्तों ने पार्टी के बहाने बुलाकर बंधक बनाया, कई दिनों तक बेरहमी से मारपीट की, जिससे उसकी हालत गंभीर हो गई और बाद में उसकी मौत हो गई।
यश हत्याकांड में अदालत ने क्या सजा सुनाई है?
अदालत ने चारों दोषियों — तुषार पाहुजा, यश खेमानी, चिराग पंजवानी और तुषार पंजवानी — को उम्रकैद की सजा सुनाई है, जिससे उन्हें जीवनभर जेल में रहना होगा।
यश हत्याकांड के आरोपियों को पुलिस ने कैसे पकड़ा?
पुलिस ने परिजनों के दबाव और लंबी जांच के बाद आरोपियों को अलग-अलग शहरों से गिरफ्तार किया, जिसमें बेंगलुरु और मध्य प्रदेश के रास्ते से भी गिरफ्तारी की गई।

thesootr links

सूत्र की खबरें आपको कैसी लगती हैं? Google my Business पर हमें कमेंट केसाथ रिव्यू दें। कमेंट करने के लिए इसी लिंक पर क्लिक करें

अगर आपको ये खबर अच्छी लगी हो तो 👉 दूसरे ग्रुप्स, 🤝दोस्तों, परिवारजनों के साथ शेयर करें📢🔃🤝💬👩‍👦👨‍👩‍👧‍👧

रायपुर Raipur Crime News यश शर्मा हत्याकांड रायपुर यश शर्मा मर्डर Yash Sharma murder case