/sootr/media/media_files/2025/08/14/yash-sharma-murder-case-4-accused-life-imprisonment-the-sootr-2025-08-14-19-44-50.jpg)
Yash Sharma murder case: रायपुर के बहुचर्चित यश शर्मा हत्याकांड में स्पेशल जज एट्रोसिटी की अदालत ने सख्त रुख अपनाते हुए चारों आरोपियों- तुषार पाहुजा, यश खेमानी, चिराग पंजवानी और तुषार पंजवानी को उम्रकैद की सजा सुनाई है। मामले में केवल तीन महीने के भीतर सुनवाई पूरी कर फैसला सुनाया गया। कुल 28 गवाहों के बयान दर्ज हुए और ठोस सबूतों के आधार पर यह निर्णय आया।
क्या है पूरा मामला?
20 वर्षीय यश शर्मा, रायपुर के तेलीबांधा थाना क्षेत्र के महावीर नगर का रहने वाला था। 13 अक्टूबर 2024 को उसके दोस्त यश खेमानी ने पार्टी के बहाने उसे बुलाया। कार में पहले से मौजूद तुषार पंजवानी, तुषार पाहुजा और चिराग पंजवानी ने उससे उसके दोस्त तुषार तोलानी के बारे में पूछा। जब यश ने अनभिज्ञता जताई, तो रिंग रोड के पास एक कैफे के बाहर आरोपियों ने उसकी बेरहमी से पिटाई की।
बंधक बनाकर मारपीट
मारपीट के बाद यश को शगुन फॉर्म, VIP रोड के कमरा नंबर 107 में ले जाया गया, जहां दो दिनों तक उसे बंधक बनाकर लगातार पीटा गया। आरोप है कि इस दौरान बांस के डंडे से प्रहार, सिगरेट से जलाना और जबरन शराब पिलाने जैसी यातनाएं दी गईं।
हालत बिगड़ने पर अस्पताल में भर्ती
यश को गंभीर हालत में चरोदा के सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया, लेकिन धमकी देकर उसने परिवार को सिर्फ एक्सीडेंट होने की बात बताई। बाद में उसकी हालत खराब होने पर AIIMS में भर्ती किया गया, जहां डॉक्टरों ने बताया कि उसके सीने और पेट के अंगों में गंभीर चोटें और इंफेक्शन है। सच सामने आने के बाद 19 अक्टूबर को परिजनों ने राजेंद्र नगर थाने में FIR दर्ज कराई।
गिरफ्तारी और जांच
FIR के बाद पुलिस ने पहले तुषार पाहुजा को बेंगलुरु से गिरफ्तार किया। बाकी आरोपी करीब तीन महीने तक अलग-अलग शहरों में छिपते रहे, लेकिन आखिरकार पुलिस ने लोकेशन ट्रेस कर सभी को गिरफ्तार कर लिया।
ये खबर भी पढ़ें... Durg Rape and Murder Case : गुनहगार कोई और...! नार्को टेस्ट की मांग
रायपुर यश शर्मा मर्डर Raipur Crime News
यश शर्मा हत्याकांड: दोस्ती के नकाब में छुपा खौफनाक सच
|
ये खबर भी पढ़ें... cg crime : छत्तीसगढ़ में कॉलेज के प्राचार्य ने PG की छात्रा के साथ की गंदी हरकत , FIR दर्ज
कोर्ट का फैसला
स्पेशल जज एट्रोसिटी की अदालत ने मामले को गंभीर मानते हुए तीन महीने में सुनवाई पूरी की और चारों को आजीवन कारावास की सजा सुनाई। अदालत ने इसे "पूर्व नियोजित और निर्मम हत्या" माना।
FAQ
thesootr links
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- छत्तीसगढ़की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- राजस्थान की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- रोचक वेब स्टोरीज देखने के लिए करें क्लिक
- जॉब्सऔरएजुकेशन की खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें
- निशुल्क वैवाहिक विज्ञापनऔरक्लासिफाइड देखने के लिए क्लिक करें
अगर आपको ये खबर अच्छी लगी हो तो 👉 दूसरे ग्रुप्स, 🤝दोस्तों, परिवारजनों के साथ शेयर करें📢🔃🤝💬👩👦👨👩👧👧