रायपुर में युवा कांग्रेस की बैठक में CM भूपेश ने दिए निर्देश, बोले- मुद्दों का अच्छे से अध्ययन करके सोशल मीडिया पर BJP को दें जवाब

author-image
The Sootr CG
एडिट
New Update
रायपुर में युवा कांग्रेस की बैठक में CM भूपेश ने दिए निर्देश, बोले- मुद्दों का अच्छे से अध्ययन करके सोशल मीडिया पर BJP को दें जवाब

RAIPUR. चुनावी साल में सोशल मीडिया पर जमकर आरोप-प्रत्यारोप का दौर चल रहा है। इसे लेकर छत्तीसगढ़ युवा कांग्रेस की आज राजीव भवन रायपुर में बैठक हुई। बैठक में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने निर्देश दिए कि बीजेपी सोशल मीडिया में हमारे नेताओं के खिलाफ दुष्प्रचार करती है। इसलिए हमारे कार्यकर्ता मुद्दों का अच्छे से अध्ययन करेंगे तभी जवाब दे सकेंगे। आखिर क्यों मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को युवा कांग्रेसियों को ये नसीहत देनी पड़ी? क्या इस नसीहत के बाद युवा कांग्रेसी देंगे जवाब? अब ये सवाल खड़े हो रहे हैं।





कांग्रेस और बीजेपी लड़ रहे सड़क की लड़ाई





छत्तीसगढ़ में कांग्रेस और बीजेपी सड़क की लड़ाई तो लड़ी रही है। वहीं अपनी बातों को ज्यादा से ज्यादा लोगों तक पहुंचाया जा सके, इसके लिए सोशल मीडिया का भी उपयोग कर रही है, लेकिन बीजेपी के सोशल मीडिया को लेकर कांग्रेस बार-बार सवाल उठाती है और आरोप लगाती है। बीजेपी सोशल मीडिया में हमारे नेताओं के खिलाफ दुष्प्रचार करती है। कोई तथ्य पेश नहीं करते और संबंधित पोस्ट को ज्यादा से ज्यादा वायरल कराते हैं। बीजेपी के इन्हीं कार्यों का बेहतर तरीके से जवाब देने के लिए मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने आज राजीव भवन में आयोजित युवा कांग्रेस के प्रदेश कार्यकारिणी की बैठक में निर्देश दिए।





सीएम भूपेश ने क्या कहा?





सीएम भूपेश ने कहा कि बीजेपी सोशल मीडिया में हमारे खिलाफ दुष्प्रचार करती हैं। इसका जवाब तभी बेहतर ढंग से दिया जा सकेगा जब हमारे कार्यकर्ता ज्यादा से ज्यादा अध्ययन करेंगे और वरिष्ठ नेताओं से सलाह मशविरा जरूर करें। सीएम ने कहा कि सोशल मीडिया छवि बनाने का काम कम और छवि बिगाड़ने का काम ज्यादा करती है।





ये खबर भी पढ़िए..





छत्तीसगढ़ में चुनाव से पहले बीजेपी पहुंचेगी गांव-गांव, पुरखौती सम्मान यात्रा के जरिए आदिवासियों को साधने की कोशिश?





बीजेपी के आरोपों पर कांग्रेस देगी जवाब!





गौरतलब है कि छत्तीसगढ़ में कांग्रेस और बीजेपी दोनों अपने सोशल मीडिया को मजबूत करने में लगी हैं, लेकिन सत्ताधारी कांग्रेस के खिलाफ बीजेपी आए दिन राज्य सरकार के खिलाफ कोई ना कोई पोस्ट कर इसे ज्यादा से ज्यादा वायरल करती है। तो वहीं कांग्रेस भी मोदी सरकार और छत्तीसगढ़ में बीजेपी के 15 साल के कार्यों को पोस्ट करती है। ये बात सही है कि सोशल मीडिया का ज्यादा से ज्यादा यूज करने में बीजेपी राष्ट्रीय स्तर में कांग्रेस से आगे है। ऐसे में अब देखना होगा छत्तीसगढ़ कांग्रेस द्वारा बीजेपी पर लगाए जा रहे, दुष्प्रचार के आरोप का कांग्रेस किस तरीके से जवाब देती है? या वर्तमान में कांग्रेस सोशल मीडिया में जो जवाब देती है वैसे ही रहेगी। ये देखना होगा।



CG News Youth Congress meeting in Raipur CM Bhupesh gave instructions reply to BJP रायपुर में यूथ कांग्रेस की मीटिंग सीएम भूपेश ने दिए निर्देश बीजेपी को दें जवाब