ग्वालियर मामले में द सूत्र के अभियान का असर, सीएम मोहन बोले- डकैती की FIR न्याय संगत नहीं, जांच के दिए निर्देश

author-image
Vikram Jain
एडिट
New Update
ग्वालियर मामले में द सूत्र के अभियान का असर, सीएम मोहन बोले- डकैती की FIR न्याय संगत नहीं, जांच के दिए निर्देश

BHOPAL. ग्वालियर में छात्रों पर लगी डकैती की धारा के मामले में द सूत्र की मुहिम का असर दिखाई देने लगा है। मामले में जनसमर्थन के बीच मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने मामले में संज्ञान लेते हुए जांच के आदेश दिए है। सीएम मोहन का कहना है कि युवकों के खिलाफ केस दर्ज न्याय संगत नहीं है, पुलिस महानिदेशक को मामले की जांच के निर्देश दिए हैं।

तरीका गलत लेकिन मंशा सही

मामले में मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव का कहना है कि ग्वालियर में कुलपति को अटैक आने पर उन्हें अस्पताल में एडमिट कराकर उनकी जीवन रक्षा का प्रयास करने वाले विद्यार्थी परिषद के दो युवकों पर पुलिस की कार्रवाई और पूरी घटना की जांच होगी। युवकों पर डकैती की धारा लगाना न्यायोचित नहीं लगता, क्योंकि युवक आपराधिक पृष्ठभूमि के नहीं हैं।

मानवीय संवेदनाओं से जुड़ा मामला

सीएम ने आगे कहा कि युवकों ने मानवीय नजरिए से तो सही काम किया, लेकिन यह सही है कि युवकों का तरीका गलत था। यह मानवीय संवेदनाओं से जुड़ा मामला है। सीएम मोहन ने कहा कि मेरे संज्ञान में यह बात आई है। यह सही है कि युवकों का तरीका गलत था। संपूर्ण परिस्थितियों को देखते हुए जांच के पश्चात न्यायपूर्ण कार्रवाई किया जाना उचित होगा। इसलिए जांच का फैसला लिया गया है।

ये खबर भी पढ़ें.. 

ग्वालियर में छात्रों को न्याय की दरकार, द सूत्र के अभियान को पब्लिक का भी समर्थन, जानें जनता की प्रतिक्रिया

WhatsApp Image 2023-12-15 at 22.20.33.jpeg

ABVP कार्यकर्ताओं पर FIR का विरोध

बता दें, पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा भी इस मामले में आवाज उठा चुके हैं। उन्होंने भी डकैती का केस लगाए जाने को गलत बताया है। इधर, अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने भी प्रेस वार्ता करते हुए न्यायालय से संवेदना दिखाते हुए कार्यकर्ताओं पर दर्ज केस वापस लेने की अपील की है। फिलहाल मामले में दोनों छात्रों के खिलाफ डकैती का केस दर्ज है और हाईकोर्ट जज ने उन्हें जमानत देने से मना कर दिया है।

द सूत्र का 'छोड़िए शिकायत, शुक्रिया अदा कीजिए' अभियान

बता दे कि इन छात्रों को न्याय दिलाने के लिए द सूत्र ने अभियान चलाया है। जिसे जबरदस्त समर्थन मिल रहा है। द सूत्र के 'छोड़िए शिकायत, शुक्रिया अदा कीजिए' इस अभियान से बड़ी संख्या में लोग जुड़ रहे हैं... और द सूत्र के अभियान की सराहना करते हुए अपनी प्रतिक्रिया भी दे रहे हैं। कोई इस कार्रवाई को गलत बता रहा है तो कोई दोनों युवाओं के सम्मान की बात कह रहा हैं। अब मामले में मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने प्रतिक्रिया देते हुए जांच के आदेश दिए हैं।

Bhopal News भोपाल न्यूज FIR case of robbery on students CM Mohan's statement in Gwalior case The Sutra's campaign for justice ABVP opposed the FIR छात्रों पर डकैती की FIR मामला ग्वालियर मामले में सीएम मोहन का बयान न्याय के लिए द सूत्र का अभियान ABVP ने किया FIR का विरोध