BHOPAL. मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने विधानसभा में कहा कि कोई भी योजना बंद नहीं होगी। हमारे पास सभी योजनाओं के लिए पर्याप्त धन राशि है। डॉ. मोहन यादव सदन में राज्यपाल के अभिभाषण पर चर्चा के दौरान संबोधित कर रहे थे। इस पर नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार ने टोकते हुए कहा- लाड़ली बहना योजना पर कानून बना दें। जिस पर सीएम ने कोई जवाब नहीं दिया।
लाड़ली बहना योजना पर हंगामा, सदन स्थगित
विधानसभा में चर्चा के दौरान लाड़ली बहना योजना को लेकर जमकर हंगामा हुआ। कांग्रेस विधायक रावत ने कहा कि मैं सीएम से यह जवाब चाहता हूं कि लाड़ली बहना योजना चलेगी या नहीं। इस योजना में राशि दी जाएगी या नहीं? नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार ने कहा कि राज्यपाल के अभिभाषण में संसद सा लगा, दिल्ली यहीं ला दें। बता दें कि मध्यप्रदेश में 16वीं विधानसभा के गठन के बाद 4 दिन का विशेष सत्र बुलाया गया था। जिसमें सभी विधायकों को शपथ दिलाई गई। साथ ही स्पीकर का निर्वाचन भी हुआ।
संकल्प पत्र हमारे लिए गीता, रामायण हैः डॉ. मोहन
सीएम ने लाउड स्पीकर पर कहा कि सुप्रीम कोर्ट का आदेश पूरी तरह लागू कराया जाएगा। डॉ. मोहन यादव ने कहा कि मिल मजदूर के बेटे को मुख्यमंत्री बीजेपी ही बना सकती है। हम जनता के सेवक हैं। मेरी सरकार विधानसभा अध्यक्ष की छत्र छाया में विकास के काम करेगी। संकल्प पत्र हमारे लिए गीता, रामायण है।
सरप्लस बिजली वाला स्टेट मध्यप्रदेशः कैलाश
बीजेपी विधायक कैलाश विजयवर्गीय ने कहा कि बीजेपी का संकल्प पत्र मोदी की गारंटी है। यह गारंटी हर हाल में पूरी होगी। अब सरप्लस बिजली वाला स्टेट मध्यप्रदेश है। महाकाल लोक बनते ही इंदौर की इकोनॉमी बदल गई। उज्जैन के होटल तो भरते ही हैं, इंदौर में भी होटल फुल होती हैं। प्रतिदिन डेढ़ लाख लोग यहां पहुंचते हैं। इंदौर के मिल मजदूरों के भुगतान को लेकर मुख्यमंत्री यादव ने बड़ा फैसला लिया है।
70 % लोग गरीबी झेल रहे हैंः रावत
रामनिवास रावत ने कहा कि विधानसभा की जानकारी नहीं मिलती है। सवाल लगाने पर जवाब दिया जाता है कि जानकारी एकत्र की जा रही है। इस पर रोक लगाई जानी चाहिए, जिम्मेदारी तय की जानी चाहिए ताकि समय पर सवालों के जवाब आ सकें। प्रदेश में कर्ज बढ़ रहा है। 70 % लोग गरीबी झेल रहे हैं। आमदनी तो बढ़ी है, लेकिन गरीब और गरीब हो रहा है। अमीर और अमीर हो रहा है। लाड़ली बहना पर सवाल करने पर सदन में हंगामा हो गया।