CM मोहन यादव की नसीहतः प्राण-प्रतिष्ठा का आमंत्रण ठुकराने वालों हो जाओ सावधान, नहीं तो ऐसी आंधी उठेगी कि पते नहीं चलेंगे

author-image
Jitendra Shrivastava
एडिट
New Update
CM मोहन यादव की नसीहतः प्राण-प्रतिष्ठा का आमंत्रण ठुकराने वालों हो जाओ सावधान, नहीं तो ऐसी आंधी उठेगी कि पते नहीं चलेंगे

UJJAIN. मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने राम लला के प्राण प्रतिष्ठा समारोह का आमंत्रण ठुकराने वालों को नसीहत दे डाली। उज्जैन में एक कार्यक्रम में यादव ने कहा कि मुझे उम्मीद है जिन लोगों ने आमंत्रण को ठुकराया है, वे दोबारा विचार करेंगे। नहीं तो मैं गारंटी के साथ कह सकता हूं कि जो आंधी उठेगी उसमें ऐसे निर्णय लेने वालों के अते-पते भी नहीं लगेंगे। भगवान राम के प्रति अगर इस प्रकार का भाव बहुत दुर्भाग्य की बात है। रविवार को उज्जैन में रेलवे के मल्टी-डिसिप्लिनरी जोनल ट्रेनिंग इंस्टीट्यूट का मुख्यमंत्री ने भूमिपूजन किया। मुख्यमंत्री ने कहा कि रेल मंत्री ने भरोसा दिलाया है कि रेलवे के मामले में भी मध्यप्रदेश पीछे नहीं रहेगा। केंद्र सरकार ने मध्यप्रदेश में रेलवे इन्फ्रास्ट्रक्चर, मॉडर्नाइजेशन और डेवलपमेंट के लिए 13,672 करोड़ की राशि स्वीकृत की है। प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में रेल नेटवर्क को आधुनिक बनाने और उसके विस्तार के लिए सतत प्रयास किए जा रहे हैं।

बहुत दुर्भाग्य की बात होगी: सीएम यादव

मुख्यमंत्री यादव ने आगे कहा कि श्री राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा समारोह के प्रस्ताव को नकार रहे हैं। भारत की वर्तमान पीढ़ी, भारत के समस्त बहुसंख्यक समाज के लिए सोचने वाला विषय है। मुख्यमंत्री ने कहा कि राजनीति होती रहेगी। लोकतंत्र का तकाजा है। विचारों की अभिव्यक्ति है। विचार में मतभिन्नता हो सकती है, लेकिन कोई संस्कृति को नकार दे ये बहुत दुर्भाग्य की बात होगी। मुख्यमंत्री यादव ने कहा कि जो लोग भगवान श्रीराम के आमंत्रण को ठुकरा रहे हैं। अयोध्या में भगवान राम के प्राण प्रतिष्ठा के अवसर को ठुकरा रहे हैं। वो सारे लोग जिन्होंने पहले भी गलत बोला था, आज फिर वो आमंत्रण को ठुकरा करके फिर गलती कर रहे हैं। ऐसे लोगों से निवेदन करना चाहता हूं कि 22 तारीख में अभी बहुत समय है। ऐसे लोगों को अयोध्या राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा समारोह में शामिल होने के लिए पुनर्विचार करना चाहिए।

दुश्मन देश भी हमारी तरफ सम्मान से देख रहे हैं

मोहन यादव ने कहा कि 500 साल पहले का कलंकित इतिहास बदलने जा रहा है। भव्य मंदिर के गर्भगृह में राम लला विराजमान होंगे। इस दृश्य को निहारने के लिए मॉरिशस जैसे देश छुट्‌टी दे रहे हैं। दुश्मन देश भी हमारी तरफ सम्मान से देख रहे हैं, लेकिन हमारे देश में कुछ तथाकथित लोग भगवान राम के मामले में फिर अपमानजनक बातें कर रहे हैं। मैं विपक्ष से कहना चाहूंगा कि जब चुनाव आएं, तब जो चाहो, वो कर लेना। आज तो ये भाव मत लाओ।

छात्र-वैज्ञानिक संवाद कार्यक्रम में भी शामिल हुए

मुख्यमंत्री उज्जैन में कालिदास अकादमी में छात्र-वैज्ञानिक संवाद कार्यक्रम में भी शामिल हुए। यहां उन्होंने कहा कि ISRO के सेंटर से मध्यप्रदेश का भी कोई संबंध बने, यहां भी कोई सेंटर हो, इस दिशा में भी आप काम कर सकते हैं। मैं आपको ऑफर देता हूं। इस तरह की कोई इकाई बनेगी तो प्रदेश को आगे बढ़ाने में हम सार्थक भूमिका निभाएंगे। सीएम ने कहा कि 39वां युवा वैज्ञानिक सम्मेलन 21 से 23 फरवरी तक ग्वालियर में चल रहा है। हम कोशिश कर रहे हैं कि महाशिवरात्रि से लेकर गुड़ी पड़वा तक उज्जैन में भी एक मेला लगे। साइंस एंड टेक्नोलॉजी मंत्रालय भी सीएम डॉ. मोहन यादव के पास है।

प्राण-प्रतिष्ठा का आमंत्रण CM मोहन यादव की नसीहत you will not be able to move in the storm of Ramlala Congressmen be careful Congress rejected the invitation invitation for life and prestige CM Mohan Yadavs advice रामलला की आंधी में पते नहीं चलेंगे कांग्रेसियों हो जाओ सावधान कांग्रेस ने ठुकराया आमंत्रण