अगले माह लग सकती है आचार संहिता, इससे पहले अगले 7 साल का विजन जनता के सामने रखेंगे CM अशोक गहलोत, विजन में यह होगा खास

author-image
Chandresh Sharma
एडिट
New Update
अगले माह लग सकती है आचार संहिता, इससे पहले अगले 7 साल का विजन जनता के सामने रखेंगे CM अशोक गहलोत, विजन में यह होगा खास

JAIPUR. राजस्थान में चुनाव की आचार संहिता अगले माह तक लगने की सम्भावना है और इससे पहले राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत राजस्थान के विकास का अगले सात साल का विजन जनता के सामने रख देंगे। इसे विजन डॉक्युमेंट 2030 नाम दिया गया है। पूरे प्रदेश के विजन डॉक्युमेंट के साथ ही हर विभाग का अलग विजन डॉक्युमेंट भी आएगा, जो सितम्बर मध्य तक जारी हो जाएगा। सीएम अशोक गहलोत ने आज मंगलवार को जयपुर में इस विजन डॉक्युमेंट में जनता के सुझाव आमंत्रित करने के लिए एक वेबसाइट लॉंन्च की और लोगों से आग्रह किया कि 2030 में राजस्थान को देश का अग्रणी राज्य बनाने के लिए अपने सुझाव दें।



2030 के राजस्थान का सपना



सीएम अशोक गहलोत पिछले कुछ दिनो से मिशन 2030 का जिक्र कर रहे थे और उन्होंने यहां तक कहा था कि मुझे नहीं पता कि 2030 में सीएम कौन होगा, लेकिन मैं चाहता हूं कि 2030 तक राजस्थान देश का अग्रणी राज्य बन जाए। इसीलिए हमें 2030 के बारे में सोचने की जरूरत हैं। इसी को आगे बढ़ाते हुए आज जयपुर के बिड़ला सभागार में इस अभियान की शुरूआत की गई। इसके तहत गहलोत सरकार प्रदेश के एक करोड़ लोगों के सुझाव ले कर एक विजन डॉक्युमेंट तैयार करने की तैयारी कर रही है।




  • यह भी पढ़ें 


  • राजस्थान में बीजेपी 19 तो कांग्रेस 27 सीटों पर ढूंढ रही जीत का नुस्खा, जल्द नाम घोषित करने से लेकर कई रणनीतियों पर हो रही चर्चा



  • विभिन्न तरीकों से लिए जाएंगे सुझाव



    विजन डॉक्युमेंट तैयार करने के लिए स्कूल-कॉलेजों में प्रतियोगिताएं कराने से लेकर घर-घर सर्वे, विभिन्न वर्गों से सीएम के संवाद, जिला व सम्भाग स्तर पर संवाद कार्यक्रम, आईवीआर सर्वेे जैसी कई गतिविधियां की जाएंगी। इसके साथ ही एक वेबसाइट के माध्यम से भी लोग अपने सुझाव दे सकेंगे।



    ईनामी वीडियो कॉन्टेस्ट भी होगा



    सीएम अशोक गहलोत ने पिछले दिनों सरकार की फ्लेगशिप योजनाओं के प्रचार के लिए वीडियो कॉन्टेस्ट शुरू किया था। इसे मिले रिस्पांस के बाद अब विजन 2030 के लिए ईनामी वीडियो कॉन्टेस्ट कराया जाएगा। इसमें लोग अपने सुझावों के वीडियो अपलोड कर सकेंगे और अच्छे वीडियोज को सरकार प्रतिदिन पुरस्कार भी देगी।



    सितम्बर में जारी होगा



    यह विजन डॉक्युमेंट सितम्बर अंत तक जारी होगा। प्रदेश के विजन डाक्युमेंट से पहले हर विभाग का विजन डॉक्युमेंट भी जारी होगा। जिसमें विभाग यह बताएंगे कि अगले सात साल में वे ऐसा क्या करेंगे कि जिससे 2030 में उनके विभाग में राजस्थान अग्रणी रहेगा।



    चुनाव से पहले बड़ा दांव



    जानकारों की मानें तो यह चुनाव से पहले गहलोत एक बड़ा दांव होगा। हालांकि आज कार्यक्रम में गहलोत ने कहा कि मैं इस मामले को राजनीति से जोड कर नहीं देख रहा हूं क्योेंकि विजन 2030 हर प्रदेशवासी  के लिए होगा और प्रदेशवासी की इसमें भागीदारी होगी, लेकिन जानकारों का मानना है कि ऐन चुनाव से पहले इस तरह का डॉक्युमेंट जारी कर सरकार यह बताएगी कि 2030 तक सरकार क्या करना चाहती है और इस 2030 में पांच साल तो चुनाव के बाद आने वाली सरकार के ही होंगे।



    यह बोेले गहलोत



    इस मौके पर सीएम गहलोत ने कहा कि 50 साल से राजनीति कर रहा हूँ । कई जिला मुख्यालय ऐसे हैं जो कस्बे जैसे लगते थे। लम्बा सफर तय करते-करते यहां पहुंचे हैं। ज्यादातर पैरामीटर्स पर हम अव्वल हैं। अब हम चाहते हैं कि आने वाली पीढ़ी को एक विकसित राज्य दे कर जाएं। जब सब कुछ हमारे पास हैं तो हम क्यों ना 2030 तक पूण विकसित राज्य का सपना देखें। उन्होंने कहा कि राजस्थान के प्रत्येक नागरिक को इसमें शामिल होना चाहिए। सब लोग अपने सुझाव देनें के लिए तत्पर रहे और विजन 2030 का डॉक्युमेंट तैयार करने में सहयोग दें।


    Rajasthan News राजस्थान न्यूज़ Vision of Rajasthan will be released before code of conduct will show dream of 2030 राजस्थान का विज़न आचार संहिता के पहले होगा जारी 2030 का दिखाएंगे सपना