BHOPAL. मध्यप्रदेश में साल के आखिर में विधानसभा चुनाव होना है। इस चुनावी साल में दोनों ही दल अपनी अपनी सरकार बनाने के दावे करते नजर आ रहे हैं। दोनों ही दल जनताके बीच अपनी जमकार मौजूदगी दर्ज कराने के लिए कई तरह की संगठनात्मक गतिविधियों का संचालन कर रहे हैं। इसी कड़ी में बीजेपी ने राष्ट्रीय महासंपर्क अभियान के लिए जिला संयोजकों की नियुक्ति की है। विकास साहू को ग्वालियर नगर, गोपाल राय को टीकमगढ़, विपिन प्रताप सिंह को सिंगरौली और अर्जुन यादव को भोपाल नगर के लिए नियुक्त किया गया है। तो वहीं कांग्रेस ने भी मतदाताओं के बीच कमलनाथ का संदेश लेकर जाने की तैयारी शुरु कर दी है।
15 जून से ‘कमलनाथ संदेश यात्रा’
इधर, 15 जून से कांग्रेस प्रदेश में ‘कमलनाथ संदेश यात्रा’ निकालेगी। ये यात्रा कई चरणों में निकाली जाएगी। पहले चरण में 10 जिलों की 25 विधानसभाओं में यात्रा जाएगी। इसकी शुरुआत भोपाल से होगी और दतिया में समापन होगा। पीसीसी चीफ कमलनाथ यात्रा को हरी झंडी दिखाएंगे। यात्रा के दौरान 50 से ज्यादा आमसभाएं भी होंगी। आपको बता दें कि कांग्रेस का पिछड़ा वर्ग विभाग यह यात्रा निकालेगा।