मध्यप्रदेश में हाथ का साथ छोड़ बीजेपी में जाएंगी कांग्रेस की मेयर, लोकसभा चुनाव से पहले ग्वालियर-चंबल में पार्टी को बड़ा झटका

author-image
Jitendra Shrivastava
New Update
मध्यप्रदेश में हाथ का साथ छोड़ बीजेपी में जाएंगी कांग्रेस की मेयर, लोकसभा चुनाव से पहले ग्वालियर-चंबल में पार्टी को बड़ा झटका

अरुण तिवारी, BHOPAL. लोकसभा चुनाव के पहले कांग्रेस को एक और बड़ा झटका लग सकता है। ग्वालियर-चंबल से कांग्रेस की एक बड़ी महिला नेता बीजेपी में शामिल होने जा रही हैं। इसकी पूरी पटकथा लिखी जा चुकी है। वे भोपाल मुख्यालय आकर बीजेपी ज्वाइन करेंगी। पिछले कुछ दिनों से चल रहा प्रयास अब सफल हो रहा है। वे मंगलवार को भी बीजेपी में शामिल हो सकती हैं। उनको बीजेपी में शामिल करवाने में केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्सय सिंधिया की बड़ी भूमिका मानी जा रही है। आखिर कौन है ये महिला...

मुरैना की मेयर ने छोड़ेंगी हाथ

मुरैना में कांग्रेस की महापौर शारदा सोलंकी अब कांग्रेस छोड़ बीजेपी में शामिल होने जा रही हैं। वे जल्द ही बीजेपी का दामन थाम लेंगी। सूत्रों की मानें तो शारदा सोलंकी और बीजेपी नेताओं की बात हो चुकी है। इसमें सबसे बड़ी भूमिका केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया की है। दरअसल कुछ दिनों पहले से इस बदलाव की पटकथा लिखी जा रही थी। इस कहानी के सूत्रधार कांग्रेस के पूर्व विधायक राकेश मावई हैं। विधानसभा चुनाव में कांग्रेस ने सिटिंग एमएलए राकेश मावई का टिकट काटकर दिनेश गुर्जर को दे दिया। इससे मावई नाराज हो गए और हाल ही में उन्होंने ज्योतिरादित्य सिंधिया के सामने बीजेपी का दामन थाम लिया। इसके बाद से ही राकेश मावई ने मुरैना मेयर शारदा सोलंकी को बीजेपी में लाने की कोशिशें शुरू कर दीं। ऐसा माना जाता है कि शारदा सोलंकी को मेयर का टिकट दिलाने में राकेश मावई की बड़ी भूमिका रही है। शारदा सोलंकी की हामी के बाद मावई ने ज्योतिरादित्य सिंधिया से ये बात की। इसके बाद बीजेपी नेतृत्व से भी पूरी बात हो गई। अब शारदा सोलंकी किसी भी समय बीजेपी में शामिल हो सकती हैं।

शारदा की ना-ना, मावई की हां-हां

इस संबंध में जब 'द सूत्र' ने शारदा सोलंकी से बात की तो उन्होंने बीजेपी में शामिल होने से इनकार कर दिया। उन्होंने कहा कि अभी तो फिलहाल ऐसी कोई बात नहीं है। वहीं हमने जब राकेश मावई से बात की तो उन्होंने इस संबंध में सहमति जताई। हालांकि उन्होंने ये नहीं बताया कि वे कब बीजेपी ज्वाइन करेंगी लेकिन इतना जरूर कहा कि वे कभी भी बीजेपी में शामिल हो सकती हैं।

लोकसभा चुनाव लड़ना चाहती हैं शारदा

मुरैना मेयर शारदा सोलंकी अब लोकसभा जाना चाहती हैं। सूत्रों की मानें तो वे लोकसभा चुनाव लड़ने की इच्छुक हैं। कांग्रेस से टिकट मिलने की संभावना उनको कम नजर आती है। यही कारण है कि वे बीजेपी जा रही हैं। मुरैना या भिंड से उनको चुनाव लड़ाया जा सकता है। मुरैना चूंकि सामान्य सीट है इसलिए हो सकता है उनको भिंड से चुनाव लड़वाया जाए। हालांकि, ये बाद की बात है लेकिन फिलहाल इसी उम्मीद से वे बीजेपी का दामन थामने जा रही हैं।

राजनीतिक परिवार से आती हैं शारदा

शारदा सोलंकी ने बीजेपी के परंपरागत गढ़ में सेंध लगाकर मुरैना महापौर पद पर कब्जा किया था। सालों बाद कांग्रेस को यहां पर जीत नसीब हुई थी। शारदा राजनीतिक परिवार से आती हैं। शारदा के जेठ बाबूलाल सोलंकी मुरैना श्योपुर लोकसभा सीट से सांसद रह चुके हैं। शारदा का परिवार दिग्विजय सिंह और कमलनाथ का करीबी माना जाता रहा है, लेकिन अब वे बीजेपी की होने जा रही हैं।

MP News एमपी न्यूज Lok Sabha elections in MP मप्र में लोकसभा चुनाव Congress mayor will leave Congress Congress mayor will join BJP shock to Congress in Gwalior-Chambal कांग्रेस छोड़ेंगी कांग्रेस की मेयर बीजेपी में जाएंगी कांग्रेस की मेयर ग्वालियर-चंबल में कांग्रेस को झटका