/sootr/media/post_banners/c94b66762ed49abea47b91f635ed57be66b42fd4c975125aa570b841ef533c0e.jpeg)
GARIABAND. गरियाबंद में कांग्रेस के राज्यसभा सांसद विवेक तन्खा ने केंद्र की मोदी सरकार पर निशाना साधा है। सांसद विवेक तन्खा ने मणिपुर में चल रही हिंसा को केंद्र सरकार की नाकामी बताया। इस दौरान कांग्रेस नेता और आध्यामिक गुरु प्रमोद कृष्णम ने केंद्र सरकार पर कई गंभीर आरोप लगाए।
'देश अकेले BJP का नहीं, देश सबका हैं'
पुस्तक विमोचन कार्यक्रम में शामिल होने पहुंचे राज्यसभा सांसद विवेक तनखा ने मीडिया के सामने कहा कि पिछले 50 दिनों से मणिपुर में चल रहे हालातों का जिम्मेदार कोई नहीं बल्कि केंद्र में बैठी सरकार है। उन्होंने स्पष्ट तौर पर कहा कि देश अकेले बीजेपी का नहीं है, देश सबका है और ऐसे हालातों में सबका सहयोग लेकर वहां के हालातों से निपटने की कोशिश करना चाहिए। साथ ही कांग्रेस नेता और आध्यामिक गुरु आचार्य प्रमोद कृष्णम भी केंद्र सरकार पर पूरी तरह उग्र नजर आए, उन्होंने केंद्र सरकार को देश की संपत्ति बेचने वाला करार दिया। उन्होंने कहा कि सरकार अपने फायदे और स्वार्थ के लिए राम को बेचा, गंगा को बेचा, काशी को बेचा, महाकाल को बेचा।
- ये भी पढ़े...
पुस्तक ‘सुनहरा कमल’ का विमोचन
दरअसल, शनिवार को गरियाबंद में पुस्तक ‘सुनहरा कमल’ के विमोचन का कार्यक्रम आयोजित किया गया था। इस कार्यक्रम में कांग्रेस के राज्यसभा सांसद विवेक तनखा, आध्यात्मिक गुरु आचार्य प्रमोद कृष्णम, एडवोकेट जनरल सतीशचंद्र मिश्र, कांग्रेस के वरिष्ठ नेता सत्यनारायण शर्मा गरियाबंद शामिल हुए। यहां प्रबुद्धजन, गणमान्य नागरिकों की मौजूदगी में विनोदानी मिश्रा द्वारा रचित पुस्तक 'सुनहरा कमल' का विमोचन किया गया।