सियासी गलियारों में चर्चा है कि एमपी के पूर्व कांग्रेसी मुख्यमंत्री और पीएम नरेंद्र मोदी दिल्ली में मिलेंगे, कांग्रेस का खंडन

author-image
The Sootr
एडिट
New Update
सियासी गलियारों में चर्चा है कि एमपी के पूर्व कांग्रेसी मुख्यमंत्री और पीएम नरेंद्र मोदी दिल्ली में मिलेंगे, कांग्रेस का खंडन

भोपाल. एमपी कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष और पूर्व सीएम कमलनाथ की पीएम नरेंद्र मोदी से मुलाकात को लेकर सियासी गलियारों में चर्चाएं तेज हो रही हैं। मुलाकात का दिन 21 जनवरी बताया जा रहा है। हालांकि, पूर्व सीएम के मीडिया सलाहकार पीयूष बबेले ने कमलनाथ की पीएम से मुलाकात का खंडन किया है।

क्या कहा बबेले ने

पीयूष बबेले जो कि कमलनाथ के मीडिया सलाहकार हैं, उन्होंने सोमवार को अपने एक्स अकाउंट पर लिखा कि सोशल मीडिया पर षडयंत्रपूर्वक इस तरह की अफवाहें फैलाई जा रही हैं कि पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने प्रधानमंत्री से मिलने का समय मांगा है और वह 21 जनवरी को प्रधानमंत्री से मुलाकात करेंगे। यह खबर पूरी तरह षड्यंत्रकारी है। कमलनाथ न तो प्रधानमंत्री से मिलने जा रहे हैं और न ही उन्होंने मिलने के लिए समय मांगा है।

21 को दिल्ली में नहीं

बबेले ने कहा है कि 21 जनवरी को कमलनाथ दिल्ली में भी नहीं हैं। इसी के साथ उन्होंने कहा कि ऐसा प्रतीत होता है कि एक संगठित साजिश के तहत पिछले कुछ दिन से लगातार कमलनाथ के विषय में झूठी और बेबुनियाद अफवाहें फैलाई जा रही हैं। इस तरह की हरकतें अत्यंत निंदनीय हैं।

ये है चर्चाओं की वजह

मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव में कांग्रेस की करारी हार के बाद कांग्रेस आलाकमान ने चहरे बदलते हुए प्रदेश अध्यक्ष पद से कमलनाथ को हटा कर जीतू पटवारी को कमान सौंप दी है। इसको लेकर चर्चा चली कि कमलनाथ को बिना बताए पद से हटा दिया गया। इससे पहले केंद्रीय नेताओं की विधानसभा चुनाव के कांग्रेस प्रत्याशियों की बैठक और पीसीसी में होने वाली तमाम बैठकों में भी कमलनाथ शामिल नहीं हुए। 14 जनवरी को मणिपुर से शुरू हुई राहुल गांधी की भारत जोड़ो न्याय यात्रा में प्रदेश से दिग्विजय सिंह, जीतू पटवारी, उमंग सिंगार शामिल हुए, लेकिन पूर्व सीएम कमलनाथ मौजूद नहीं रहे। इन बातों को लेकर उनके विषय में अटकलें लगाई जा रही हैं।


PM Narendra Modi पीएम नरेंद्र मोदी कमलनाथ पूर्व सीएम कमलनाथा नरेंद्र मोदी और कमलनाथ की मुलाकात कांग्रेस छोड़ेंगे कमलनाथ Kamal Nath former CM Kamal Nath meeting of Narendra Modi and Kamal Nath Kamal Nath will leave Congress