मध्यप्रदेश में लोकसभा चुनाव के लिए कांग्रेस जल्द तय करेगी प्रत्याशी, क्षेत्रों का दौरा कर नेता करेंगे रायशुमारी

author-image
Jitendra Shrivastava
एडिट
New Update
मध्यप्रदेश में लोकसभा चुनाव के लिए कांग्रेस जल्द तय करेगी प्रत्याशी, क्षेत्रों का दौरा कर नेता करेंगे रायशुमारी

संजय शर्मा, BHOPAL. नेतृत्व में बड़े बदलाव के बाद सोमवार को कांग्रेस कार्यालय में अलग-अलग समितिओं की मैराथन बैठकों का दौर चलता रहा। प्रदेश प्रभारी और कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव भंवर जितेंद्र सिंह और प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी की मौजूदगी में हुई पोलिटिकल अफेयर्स, प्रदेश चुनाव संचालन और प्रदेश संगठन की बैठकों में पूर्व अध्यक्ष कमलनाथ, दिग्विजय सिंह और अरुण यादव के अलावा प्रदेश भर से आए पदाधिकारी भी शामिल हुए।

चार घंटे से ज्यादा समय मंथन चला

लोकसभा चुनाव की तैयारी, बीजेपी के मजबूत संगठन से चुनाव में मुकाबला करने की रणनीति के साथ ही राहुल गांधी की भारत जोड़ो न्याय यात्रा को लेकर जिम्मेदारियों पर चार घंटे से ज्यादा समय मंथन चला। प्रदेश के अलग-अलग क्षेत्रों से आए कांग्रेस नेताओं ने अपने सुझाव भी पदाधिकारियों के सामने रखे। बैठक में विधानसभा चुनाव में भीतरघात और पार्टी विरोधियों की शिकायतों पर प्रदेश अनुशासन समिति की बैठक इसी सप्ताह बुलाने का भी निर्णय लिया गया।

पदाधिकारी सभी संसदीय क्षेत्रों का दौरा करेंगे

बैठक में राष्ट्रीय महासचिव जितेंद्र सिंह ने कांग्रेस पदाधिकारियों के साथ लोकसभा चुनाव को लेकर चर्चा की। उन्होंने बताया लोकसभा चुनाव में बीजेपी को शिकस्त कैसे दी जाए। इस मौके पर उन्होंने बताया की प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी के साथ चुनाव संचालन समिति के पदाधिकारी प्रदेश के सभी 29 संसदीय क्षेत्रों का दौरा करेंगे। वे स्थानीय नेताओं और कार्यकर्ताओं से चर्चा कर जल्द से जल्द कांग्रेस उमीदवारों के नामों का पैनल तय करेंगे, ताकि चुनाव की तैयारी करने का उन्हें पर्याप्त समय मिल सके। पॉलिटिकल अफेयर्स कमेटी में चुनाव की तैयारी पर चर्चा हुई है। सदस्यों के जो सुझाव सामने आए हैं उन्हें अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के सामने रखा जाएगा।

प्रकोष्ठों के पदाधिकारियों से भी मशविरा किया

संगठन की बैठक में राहुल गांधी की भारत न्याय यात्रा के मध्यप्रदेश आने के एजेंडे पर भी चर्चा की गई। प्रदेश न्याय यात्रा के रूट और तैयारियों को लेकर जिला प्रभारी, जिला अध्यक्षों और विभिन्न प्रकोष्ठों के पदाधिकारियों से मशविरा किया गया। दोपहर 12 बजे से शुरू हुई कांग्रेस की चुनाव संचालन समिति,पॉलिटिकल अफेयर्स कमेटी और संगठन की बैठकें शाम 5 बजे तक चलती रहीं। पूर्व प्रदेश अध्यक्ष कमलनाथ चुनाव संचालन और पॉलिटिकल अफेयर्स समिति की बैठक में भाग लेने के बाद पीसीसी से चले गए, जबकि राजयसभा सांसद दिग्विजय सिंह, पूर्व अध्यक्ष सुरेश पचौरी, पूर्व अध्यक्ष अरुण यादव के साथ ही विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार, उपनेता प्रतिपक्ष हेमंत कटारे संगठन सहित तीनों बैठक में भी मौजूद रहे।

संगठनात्मक सम्मेलनों का आयोजन करने का निर्णय

प्रदेश कांग्रेस मीडिया विभाग के अध्यक्ष केके मिश्रा ने बताया 2024 में होने वाले लोकसभा चुनावों को देखते हुए 18 से 24 जनवरी, 2024 तक विधानसभा क्षेत्र स्तर पर संगठनात्मक सम्मेलनों का आयोजन करने पर निर्णय लिया गया है। मतदाता सूची के पुनरीक्षण कार्य में संगठन के नेता और कार्यकर्ता प्राथमिकता के आधार पर अपनी भूमिका का निर्वहन करेंगे। 4 जनवरी को मणिपुर से शुरू होने जा रही भारत जोड़ो न्याय यात्रा के दौरान अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी मध्यप्रदेश के मुरैना, ग्वालियर, शिवपुरी, गुना, राजगढ़, आगर मालवा, उज्जैन, रतलाम तथा झाबुआ जिलों से गुजरेंगे। वे प्रदेश के इन जिलों में 7 दिनों में 700 किलोमीटर की यात्रा करेंगे। इसको लेकर प्रदेश कांग्रेस द्वारा व्यापक तैयारी की जा रही है। संगठन की बैठक में पार्टी फंड में ऑनलाइन राशि जमा करने जिला, ब्लॉक, मण्डल, सेक्टर और बूथ स्तर पर कांग्रेस पदाधिकारिओं से आव्हान किया गया है।

Congress leaders will conduct opinion poll MP News Congress will soon decide the candidate meeting in Congress office Madhya Pradesh Lok Sabha elections कांग्रेस नेता करेंगे रायशुमारी कांग्रेस जल्द तय करेगी प्रत्याशी एमपी न्यूज कांग्रेस कार्यालय में बैठक मध्यप्रदेश लोकसभा चुनाव