अरब सागर से उठे चक्रवात से राजस्थान में बिगड़ेगा मौसम, होगी तेज बारिश, करीब 80 KMPH की स्पीड से चल सकती है हवा

author-image
The Sootr
एडिट
New Update
अरब सागर से उठे चक्रवात से राजस्थान में बिगड़ेगा मौसम, होगी तेज बारिश, करीब 80 KMPH की स्पीड से चल सकती है हवा

JAIPUR. राजस्थान के उत्तरी हिस्से में आए तूफान से गंगानगर और हनुमानगढ़ जिले में काफी नुकसान हुआ है। इलाके में कई जगहों पर  पेड़ टूट कर गिर गए। हाईवे पर भी पेड़ गिरने से आवागमन बाधित हो रखा है। तेज हवा-आंधी के कारण एक घर की दीवार गिरने से पास में खड़ी मोटरसाइकिल और कार उसके नीचे दब गईं। खेतों में लगे सोलर पैनल तक उखड़ गए। हवा की स्पीड करीब 78 किलोमीटर प्रति घंटा से ज्यादा दर्ज की गई। मौसम विशेषज्ञों के अनुसार तूफान आने का कारण उत्तरी राजस्थान के ऊपर एक्टिव साइक्लोनिक सर्कुलेशन है। मौसम केन्द्र जयपुर ने अनुमान जताया कि अरब सागर में बने चक्रवात 'बिपरजॉय' के कारण दक्षिणी-पश्चिमी राजस्थान के मौसम में बड़ा बदलाव देखने को मिलेगा।



तेज हवा के साथ कई जगह बारिश



publive-image



तूफाने के चलते गंगानगर-हनुमानगढ़ में देर रात एक इंच से ज्यादा बारिश भी हुई। इससे पहले गंगानगर में ताममान करीब 43 डिग्री को टच कर रहा था। जो सामान्य से ज्यादा था। हनुमानगढ़ में भी दिन का तापमान 40 डिग्री से ऊपर दर्ज किया गया। तेज गर्मी और उमस से परेशान लोगों को देर शाम यहां मौसम बदलने के बाद थोड़ी राहत मिली। हनुमानगढ़ में कई जगह खेतों में पानी भरा गया। हनुमानगढ़ के टिब्बी में करीब 34 मिमी बरसात हुई। बीकानेर में भी देर रात ग्रामीण इलाकों में तेज हवा चलने के साथ कई जगह हल्की बारिश हुई।



राजधानी जयपुर में भी बदला मौसम, 16 जून को पाकिस्तान पहुंचेगा



जयपुर में तेज गर्मी और उमस के बाद सुबह मौसम में बदलाव हुआ। शहर में कई जगह बादल गरजने के साथ रिमझिम बारिश हुई। बारिश के साथ तेज हवा चली और बिजली कड़की। अरब सागर में बने चक्रवात 'बिपरजॉय' की दिशा बदलने के कारण अब इसके ओमान की बजाय पाकिस्तान के पास टकराने का अनुमान है। इस कारण गुजरात के साथ राजस्थान के कुछ हिस्सों में भी इसका असर देखने को मिलेगा। जयपुर मौसम केन्द्र के निदेशक ने बताया कि यह तूफान अति भीषण चक्रवात में तब्दील हो चुका है, जो धीरे-धीरे उत्तर दिशा की तरफ आगे बढ़ रहा है। 16 जून को इस चक्रवात के पाकिस्तान तट पर पहुंचने की संभावना है।



खबर अपडेट हो रही है...


Rajasthan News राजस्थान का मौसम राजस्थान समाचार Weather of Rajasthan Bad weather in North Rajasthan Cyclone rising from Arabian Sea South-Western Rajasthan उत्तरी राजस्थान में बिगड़ा मौसम अरब सागर से उठा साइक्लोन दक्षिणी-पश्चिमी राजस्थान