/sootr/media/post_banners/3dc02a6f075b8a371f684413db93b0a9b0d231c0a3865b7c4f09c6bb9e7837c6.jpeg)
Bhopal. सीधी में आदिवासी युवक पर पेशाब करने की घटना हो या फिर शिवपुरी में दलितों के साथ अमानवीयता दोनों मामलों में सख्त कार्रवाई के बाद अब भोपाल के टीटी नगर थाने में एक दलित युवक को निर्वस्त्र कर पीटे जाने का मामला सामने आया है। इस बार अमानवीयता के आरोप पुलिसकर्मियों पर लग रहे हैं। दरअसल पीड़ित युवक की पत्नी ने भोपाल पुलिस कमिश्नर हरिनारायणचारी मिश्र के दफ्तर पहुंचकर शिकायती आवेदन दिया है। शिकायत में आरोप है कि उसके पति को हत्या के प्रयास के एक मामले में बीते साल गिरफ्तार किया गया था। उस दौरान लॉकअप में उसके साथ मारपीट की गई थी। थाने के एएसआई अखिलेश त्रिपाठी और एसआई सुनील रघुवंशी ने उसके पति की निर्वस्त्र अवस्था में फोटो और वीडियो बनाए थे, जिन्हें पिछले दिनों दो बदमाशों के जरिए वायरल करा दिया गया। शिकायत के बाद मामले पर जांच के आदेश दिए गए हैं।
यह था मामला
दरअसल अंबेडकर नगर में रहने वाले राहुल निरापुरे को 22 सितंबर 2022 को गिरफ्तार किया गया था। आरोप है कि पुलिस ने लॉकअप में उसे तरह-तरह से यातनाएं दी थीं। उसके पैरों के नाखून उखाड़े गए थे, साथ ही निर्वस्त्र कर उसके फोटो और वीडियो बनाए गए। पीड़ित की पत्नी ने शिकायत में कहा है कि एएसआई त्रिपाठी और एसआई रघुवंशी ने ये फोटो और वीडियो बदमाश पप्पू पारवे और गोविंद शर्मा को दिए, पुलिस कर्मियों के इशारे पर ही इनको वायरल किया गया है। महिला ने पुलिसकर्मियों समेत वीडियो वायरल करने की धमकी देने वाले बदमाशों पर कार्रवाई की मांग की है।
- यह भी पढ़ें
जातिगत रूप से अपमान करने का आरोप
इस मामले में राहुल निरापुरे का कहना है कि गिरफ्तारी के बाद दलित होने की वजह से उसे पुलिस ने जातिगत रूप से अपमानित किया। नंगा करके फोटो और वीडियो बनाए। राहुल ने सीएम और गृहमंत्री से न्याय की गुहार लगाई है।
खुद भी कर चुका है वीडियो वायरल
बता दें कि इससे पहले पीड़ित राहुल भी सोशल मीडिया में एक वीडियो वायरल कर चुका है, जिसमें वह एक युवक को पीटता दिखाई दे रहा था। वीडियो में राहुल पिटाई खा रहे युवक से कई गंदे काम करने के लिए बाध्य करता दिखाई दे रहा था। एसपी साईं कृष्ण थोटा ने बताया है कि राहुल के खिलाफ कमला नगर और टीटी नगर थाने में 30 से ज्यादा मामले दर्ज हैं। उसके द्वारा लगाए गए आरोप गंभीर हैं। अगर पुलिस कस्टडी में उसके साथ इस प्रकार की घटना की गई है तो जांच के बाद कार्रवाई की जाएगी।