/sootr/media/post_banners/8fb50b9a3e1a34eada01ea5a3a65e0a07f9ebcbc9f889e91695f16f006304963.jpeg)
Bhopal. भोपाल में अपने ही मां-बाप से जानवरों जैसा सलूक करने वाली एक बेटी का क्रूर चेहरा सामने आया है। वह अपने रिटायर्ड बैंक मैनेजर बाप से 3 करोड़ रुपए मांग रही थी, बाप के पास इतना पैसा था नहीं, उसने मना क्या किया, बेटी ने अपने बाप और मां दोनों को 4 महीने घर में ही बंधक बनाकर रखा। वह अपने 21 साल के बेटे के साथ मिलकर मां-बाप को रॉड और बेल्ट से जमकर पीटती थी। खाने के नाम पर दोनों बुजुर्ग मां बाप को केवल 1-1 रोटी देती थी। वो तो बुजुर्ग पिता के एक मित्र ने पुलिस में शिकायत कर दी, जिसके बाद बंधक बुजुर्ग दंपति को रिहा करके अस्पताल में भर्ती कराया गया। उनकी हालत इतनी खराब थी वे बिस्तर से उठ तक नहीं पा रहे थे।
ससुराल से लड़कर आई थी मायके
सब इंस्पेक्टर देशमुख ने बताया कि सीएस सक्सेना अपनी पत्नी कनक सक्सेना के साथ अरेरा कॉलोनी में निवास करते हैं। जो कि एसबीआई में मैनेजर पद से रिटायर्ड हैं। दोनों का एक बेटा है जिसकी उम्र 48 साल है और वह मानसिक रोगी है। इन्होंने अपनी बेटी निधि की शादी सेना में कर्नल से की थी। जिसके दो बच्चें हैं। कुछ दिन पहले निधि अपने ससुराल में लड़-झगड़कर भोपाल मां-बाप के पास आ गई थी।
की थी 3 करोड़ की मांग
भोपाल आने के बाद निधि ने बुजुर्ग मां-बाप से 3 करोड़ रुपए की डिमांड की। दंपति के पास इतना पैसा नहीं था इसलिए उन्होंने उसे मना कर दिया। इसके बाद निधि ने अपने 21 वर्षीय बड़े बेटे मेथिल के साथ मिलकर दोनों से मारपीट शुरू कर दी, उन्हें घर के ऊपर वाले कमरे में बंधक बना लिया। जब 4 महीने तक बुजुर्ग दंपति किसी को दिखाई नहीं दिए तब उनके फैमिली फ्रेंड ने पुलिस को लिखित शिकायत दे दी।
हड़प लेती थी पूरी पेंशन
बुजुर्ग मां-बाप ने पुलिस को अपनी आपबीती सुनाई, उन्होंने बताया कि निधि ने अपने सास-ससुर से भी मारपीट की थी और घर आ गई। उनका एटीएम जब्त कर लिया और सारी जमा पूंजी भी हड़प ली थी। वह इतनी पत्थरदिल हो चुकी है कि 4 महीने से हम बूढ़े मां-बाप को खाने में सिर्फ एक-एक रोटी दे रही थी। उधर बताया जा रहा है कि आरोपी महिला निधि सक्सेना ने थाने पहुंचकर पुलिस को भी धमकाने का प्रयास किया। बहरहाल पुलिस ने बुजुर्ग मां-बाप को अस्पताल में दाखिल कराया है साथ ही आरोपी महिला और उसके बेटे पर लगे आरोपों की जांच कर रही है।