मप्र में हवा की दिशा बदलने से 8 डिग्री बढ़ा दिन का पारा, 26 दिसंबर के बाद सताएगी सर्दी, जानें कब से है बारिश की संभावना

author-image
Jitendra Shrivastava
एडिट
New Update
मप्र में हवा की दिशा बदलने से 8 डिग्री बढ़ा दिन का पारा, 26 दिसंबर के बाद सताएगी सर्दी, जानें कब से है बारिश की संभावना

BHOPAL. मध्यप्रदेश में एक बार फिर मौसम बदला हुआ दिखाई दे रहा है। जहां सर्दी रात में तीखे तेवर दिखा रही है। वहीं दिन के मौसम में अभी राहत बरकरार है। प्रदेश में दिन के तापमान में 8 डिग्री तक बढ़ोत्तरी दर्ज गई है। मौसम विभाग के अनुसार आगामी दो दिनों तक प्रदेश के मौसम का मिजाज ऐसा ही बना रहेगा। 26 दिसंबर के बाद सर्दी बढ़ने का अनुमान है वहीं 30 के बाद बारिश की संभावना भी मौसम विभाग ने जताई है।

शाजापुर में सबसे कम तापमान

मौसम विभाग के अनुसार, वेस्टर्न डिस्टर्बेंस की एक्टिविटी और हवा का रुख बदलने से मौसम बदल गया है। दिन के तापमान में लगभग 8 डिग्री तक बढ़ोत्तरी दर्ज की गई है। रविवार को शाजापुर में प्रदेश में सबसे कम 5.8 डिग्री तापमान रिकार्ड किया गया है। वहीं मंडला में सबसे ऊंचा तापमान 27.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। छतपुर के बिजावर में 6.6 डिग्री, नौगांव में 7.0 डिग्री, अशोकनगर में 7.2 डिग्री और राजगढ़ में 7.4 डिग्री तापमान दर्ज किया गया, इन जगहों पर न्यूनतम पारा रिकॉर्ड किया गया। 26 दिसंबर के बाद सर्दी फिर से अपना असर दिखाएगी।

5 बड़े शहरों का तापमान इस प्रकार रहा

प्रदेश के पांच बड़े शहरों के तापमान की बात करें तो इंदौर में अधिकतम तापमान 29.0 डिग्री दर्ज किया गया, जबकि न्यूनतम 13.1, भोपाल में अधिकतम 29.3, न्यूनतम 11.8, ग्वालियर में 24.0, न्यूनतम 8.5, जबलपुर में अधिकतम 26.0, न्यूनतम 10.0 और उज्जैन में अधिकतम तापमान 28.5 डिग्री दर्ज किया गया, जबकि न्यूनतम तापमान 9.8 डिग्री रहा.

सबसे अधिक पाा 30 डिग्री पर मंडला का रहा

शनिवार को मंडला में सर्दी के मौसम में पहली बार अधिकतम पारा 30 डिग्री पहुंचा, जबकि दूसरे नंबर पर इंदौर रहा, जहां अधिकतम तापमान 29 डिग्री रिकार्ड किया गया। टीकमगढ़, खजुराहो, नरसिंहपुर में 23 डिग्री, नौगांव, मलाजखंड, रीवा, सतना, सीधी, रायसेन, खरगोन, धार, खंडवा, सागर, दमोह, बैतूल, पचमढ़ी, उमरिया, रतलाम, छिंदवाड़ा, गुना, नर्मदापुरम, सिवनी में पारा 25 डिग्री के पार रहा।

30 दिसंबर के बाद बारिश के आसार

मौसम वैज्ञानिकों के मुताबिक बादल छाए रहने के कारण मौसम में यह बदलाव देखने को मिल रहा है। इसी वजह से तापमान में वृद्धि देखने को मिली है। मौसम विशेषज्ञों के मुताबिक 26 दिसंबर से तापमान में फिर गिरावट देखने को मिलेगी और दोबारा ठिठुरन बढ़ेगी। मौसम विभाग के मुताबिक आगामी कुछ दिनों में प्रदेश में बारिश की भी संभावना बन रही है।

श्योपुर में विजिबिलिटी 50 मीटर से भी कम

बर्फ बारी का असर एमपी के श्योपुर में पड़ रहा है। शीत लहर के बीच एक दिन की राहत के बाद आज फिर से रविवार को कोहरा कोहराम मचा रहा है। अल सुबह से छाये घने कोहरे के चलते विजिबिलिटी 50 मीटर से भी कम रह गई है। सड़कों पर वाहन धीरे-धीरे चल रहे हैं। लोग सर्दी से राहत पाने अलाव का सहारा ले रहे हैं।


MP News एमपी न्यूज Wind direction changed in MP day temperature increased by degrees cold will increase after December 26 possibility of rain after December 30 मप्र में हवा की दिशा बदली डिग्री बढ़ा दिन का पारा 26 दिसंबर के बाद बढ़ेगी सर्दी 30 के बाद बारिश की संभावना