ग्वालियर में टूरिस्ट गाइड कालू का किले की तलहटी में मिला शव; पुलिस का कहना आत्महत्या, परिजनों ने लगाया हत्या का आरोप

author-image
Jitendra Shrivastava
एडिट
New Update
ग्वालियर में टूरिस्ट गाइड कालू का किले की तलहटी में मिला शव; पुलिस का कहना आत्महत्या, परिजनों ने लगाया हत्या का आरोप

GWALIOR. ग्वालियर में फेमस टूरिस्ट गाइड कालू ने किले से कूदकर आत्महत्या कर ली। बताया जा रहा है, कालू नशे की गिरफ्त में था उसे स्मैक का नशा करने की लत लग गई थी। हालांकि, कालू के भाई और मां ने कालू की हत्या करने का आरोप किले पर मौजूद अन्य टूरिस्ट गाइडों पर लगाया है पुलिस ने कालू की लाश को आज सुबह किले की तलहटी से बरामद किया और उसे तत्काल पोस्टमार्टम हाउस भेजा पुलिस का कहना है कि, आसपास की गई प्रारंभिक पूछताछ में पता चला है कि कालू नशे का आदी था। स्मैक के नशे में ही उसने किले से कूदकर खुदकुशी की है फिलहाल पुलिस पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने का इंतजार कर रही है।



पांचवी पास कालू 8 विदेशी भाषाओं का ज्ञान था



कालू बेहद होनहार टूरिस्ट गाइड था, कालू को इंग्लिश, इटालियन फ्रेंच, स्पेनिश,जर्मनी, जैसी 8 विदेशी भाषाओं का ज्ञान था। कालू सिर्फ पांचवीं कक्षा तक  स्कूल में पढ़ा था, लेकिन फिर भी उसकी विदेशी भाषाओं पर अच्छी खासी पकड़ थी। टैलेंटेड गाइड कालू विदेशियों की पहली पसंद था। कालू प्रदेश का एकमात्र ऐसा गाइड था, जो बिना हाई क्वालिफिकेशन के अपने टैलेंट के माध्यम से विदेशी भाषाओं का ज्ञान सीख गया था। 



कालू ने लंबे समय से नशा करना छोड़ दिया थाः परिजन



परिजनों की माने तो शायद, कालू का यह टैलेंट ही उसकी जान का दुश्मन बन गया। अन्य टूरिस्ट गाइड कालू से जलन रखने लगे, उसे ग्वालियर के किले पर गाइड का काम भी नहीं करने दे रहे थे। परिजनों ने भी कालू के नशे का आदि होने की बात स्वीकार की है, लेकिन उनका कहना है कि कालू ने लंबे समय से नशा करना छोड़ दिया था। वह अब वापस सामान्य जिंदगी जी रहा था, लेकिन किले के अन्य टूरिस्ट गाइड उसे काम नहीं करने दे रहे थे। कल रात को कालू किले पर ही था, उसने अपनी मां और भाई के साथ खाना खाया रात 11 बजे घूमना का कहकर घर से बाहर निकल गया। इसके बाद सुबह उसकी किले की तलहटी में लाश पड़ी हुई मिली।



यह खबर भी पढ़ें



इंदौर निगम ने पहले बावड़ी हादसे में 36 की मौत में अपने अधिकारी बचाए, अब गड्‌ढे में गिरने से 4 साल के मासूम की मौत में भी करा बचाव



नशे में ही उसने किले से कूदकर खुदकुशी की है



टूरिस्ट गाइड कालू की डेड बॉडी किले की तलहटी में पड़े होने की सूचना पर मौके पर पहुंची बहोड़ापुर थाना पुलिस ने कालू की डेड बॉडी को तत्काल पोस्टमार्टम के लिए पहुंचाया। पुलिस भी कालू की मौत को आत्महत्या बता रही है। थाना ग्वालियर के विवेचना अधिकारी प्रमोद कुमार का कहना है कि कालू नशे की गिरफ्त में था, इसलिए नशे में ही उसने किले से कूदकर खुदकुशी की है। हालांकि, मर्ग कायम कर मामले को जांच में लिया है। 



कालू अपने टैलेंट के बूते अलग पहचान बना चुका था



टूरिस्ट गाइड कालू बेहद खुशमिजाज कालू का बचपन किले पर बीता। ग्वालियर किले पर आने जाने वाले विदेशी सैलानियों से ही उसने विदेशी भाषाएं सीखी थी। अचानक इस तरह उसके खुदकुशी करने की घटना कई सवालों को जन्म दे रही है? परिजनों के आरोप भी गंभीर है क्योंकि टूरिस्ट गाइड कालू अपने काम करने के अंदाज और टैलेंट के बूते ग्वालियर किले पर अपनी अलग पहचान बना चुका था। फिलहाल उसकी मौत की असली वजह क्या है यह तो जांच के बाद ही पता चलेगा।


MP News एमपी न्यूज Gwalior ग्वालियर tourist guide's dead body found police says suicide relatives accused of murder टूरिस्ट गाइड का शव मिला पुलिस का कहना आत्महत्या परिजनों का हत्या का आरोप