कैबिनेट मीटिंग में बढ़ाई गई तबादलों की समय सीमा, अंतिम तारीख 30 जून से बढ़ाकर की गई 7 जुलाई

author-image
Chandresh Sharma
एडिट
New Update
कैबिनेट मीटिंग में बढ़ाई गई तबादलों की समय सीमा, अंतिम तारीख 30 जून से बढ़ाकर की गई 7 जुलाई

Bhopal. मध्यप्रदेश में तबादलों के लिए मंत्रियों को एक हफ्ते का समय और मिल गया है। हालांकि कैबिनेट मीटिंग में मंत्रियों ने समय सीमा 15 दिन आगे बढ़ाने का प्रस्ताव दिया था। पर सीएम ने केवल 7 जुलाई तक सूचियां जारी करने के निर्देश दे दिए। मंत्रियों ने समय सीमा बढ़ाने के पीछे पार्टी कार्यक्रमों की व्यस्तता का हवाला दिया था। 



30 जून तक थी समय सीमा



बता दें कि तबादला नीति 2023 में जिलों के भीतर तबादले की अंतिम तारीख 30 जून रखी गई थी, जो अब बढ़ाकर 7 जुलाई कर दी गई है। कैबिनेट की अनौपचारिक बैठक में यह निर्णय लिया गया है। दरअसल कृषि मंत्री कमल पटेल, नगरीय विकास मंत्री भूपेंद्र सिंह और राजस्व मंत्री गोविंद सिंह राजपूत समेत कई मंत्रियों ने पार्टी कार्यक्रमों की व्यस्तता का हवाला देते हुए समय सीमा बढ़ाने की मांग की थी। हालांकि सीएम शिवराज सिंह चौहान ने इतना वक्त देने पर असहमति जताई और केवल 7 जुलाई तक सूचियां जारी करने कहा। 




  • यह भी पढ़ें


  • सतपुड़ा टाइगर रिजर्व से शिफ्ट किए गए बायसन, संजय टाइगर रिजर्व में होगा नया ठिकाना, 1998 में आखिर बार यहां दिखे थे बायसन



  • बैठक में यह भी तय हुआ कि जिलों की भीतर तबादलों की सूची में जिले की ही कोर कमेटी के साइन कराए जाएं। सीएम ने जिलों के भीतर शिक्षकों के तबादलों के अधिकार भी प्रभारी मंत्री को देने की बात कही है। विभागीय मंत्री की मंजूरी के बाद प्रभारी मंत्री उसे जारी करेंगे। वहीं राज्य स्तरीय तबादलों की फाइल विभागीय मंत्री के जरिए सीएम समन्वय में जाएगी। 



    पीएम के शहडोल दौरे पर भी हुई चर्चा



    इधर कैबिनेट मीटिंग में 1 जुलाई को पीएम के शहडोल दौरे की तैयारियों, 5 जुलाई से नई विकास यात्रा, लोकार्पण, भूमिपूजन, लाड़ली बहना योजना की दूसरी किश्त के दिन 10 जुलाई को बड़े कार्यक्रमों के आयोजन पर भी चर्चा हुई।


    Transfer policy 2023 the deadline for transfers extended transfers will be done till July 7 तबादला नीति 2023 बढ़ाई गई तबादलों की समय सीमा 7 जुलाई तक होंगे तबादले