बीजेपी महिला विधायक का डीप फेक वीडियो वायरल, पुलिस से की शिकायत, बोलीं- विधानसभा अध्यक्ष को भी बताऊंगी

author-image
Rahul Garhwal
New Update
बीजेपी महिला विधायक का डीप फेक वीडियो वायरल, पुलिस से की शिकायत, बोलीं- विधानसभा अध्यक्ष को भी बताऊंगी

मनीष गोधा, JAIPUR. राजस्थान के भरतपुर जिले के बयाना से निर्दलीय विधायक डॉ. ऋतु बनावत का सोशल मीडिया पर डीपफेक वीडियो वायरल हो रहा है। विधायक ने इस मामले में पुलिस से शिकायत की है।

विधायक ऋतु बनावत ने क्या कहा ?

विधायक ऋतु बनावत ने कहा कि 5 दिन पहले मुझे परिचित ने कॉल करके इस वीडियो के बारे में जानकारी दी थी। उन्होंने बताया कि एक अश्लील वीडियो सोशल मीडिया पर डाला गया है। जिसके साथ मेरा नाम और फोटो जोड़कर इसे शेयर किया जा रहा है। पहले तो मैंने ध्यान नहीं दिया। फिर लगातार कॉल आने लगे तो मैंने भरतपुर एसपी को जानकारी दी। अब विधानसभा अध्यक्ष को भी बताऊंगी।

'छवि धूमिल करने की कोशिश'

विधायक ने कहा कि फेक वीडियो के माध्यम से उनकी राजनीतिक और सामाजिक छवि को धूमिल करने का प्रयास किया जा रहा है। उन्होंने सरकार और प्रशासन से फेक वीडियो वायरल करने वाले लोगों के खिलाफ एक्शन लेकर कड़ी कार्रवाई करने की मांग की है। बनावत ने कहा कि राजनीतिक तौर पर स्थापित महिला के साथ ऐसा हो रहा है, तो आम महिला का क्या हाल होता होगा ? इसका सहज अंदाजा लगाया जा सकता है।

'नियमानुसार कार्रवाई करेंगे'

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म फेसबुक और X पर ये वीडियो मांजू दिनेश, रिंकू चौधरी और बीजल खान नाम के अकाउंट से रील के रूप में शेयर किए जा रहे हैं। भरतपुर एसपी मृदुल कच्छावा का कहना है कि कुछ लोगों ने फोटो एडिटिंग के जरिए फेक वीडियो वायरल किया है। ऐसे लोगों को चिह्नित किया जा रहा है। नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी।

Female MLA Deep Fake Video Rajasthan Female MLA डॉ. ऋतु बनावत अश्लील वीडियो डॉ. ऋतु बनावत डीप फेक वीडियो महिला विधायक डीप फेक वीडियो राजस्थान महिला विधायक Dr. Ritu Banawat Porn Video Dr. Ritu Banawat Deep Fake Video
Advertisment