असिस्टेंट प्रोफेसर भर्ती परीक्षा में आवेदन विंडो खोलने, एडीपीओ का इंटरव्यू जल्द कराने और मेंस आगे बढ़ाने की मांग पर प्रदर्शन

author-image
Jitendra Shrivastava
New Update
असिस्टेंट प्रोफेसर भर्ती परीक्षा में आवेदन विंडो खोलने, एडीपीओ का इंटरव्यू जल्द कराने और मेंस आगे बढ़ाने की मांग पर प्रदर्शन

संजय गुप्ता, INDORE. मप्र लोक सेवा आयोग (पीएससी) के दफ्तर के बाहर मंगलवार को उम्मीदवारों और नेशनल एजुकेटेड यूथ यूनियन (एनईवाययू) द्वारा प्रदर्शन किया गया। इनकी अलग-अलग मांग थी। इसमें प्रमुख तौर पर असिस्टेंट प्रोफेसर भर्ती परीक्षा के लिए आवेदन की विंडो एक बार फिर खोलने, 13 फीसदी के रूके हुए रिजल्ट जारी करने, एडीपीओ के इंटरव्यू जल्द कराने और मेंस 2023 की तारीख आगे बढ़ाने की मांग प्रमुख तौर पर थी। इन सभी मांगों पर द सूत्र ने सीधे आयोग से भी तत्काल बात की।

आयोग के ओएसडी डॉ. रविंद्र पंचभाई से इन मुद्दों पर सीधी बात...

सवाल- नेट का रिजल्ट 6 दिन देरी से आया, इसके चलते वह असिस्टेंट प्रोफेसर भर्ती का आवेदन नहीं कर सके, क्या फिर विंडो नहीं खोल सकते हैं क्या?

जवाब- आयोग द्वारा असिस्टेंट प्रोफेसर भर्ती परीक्षा की तैयारी पूरी कर ली गई है। नेट व सेट के आधार पर परीक्षा तय नहीं होती है। पात्र उम्मीदवार तो भविष्य में होने वाली परीक्षाओं में आवेदन कर सकते हैं। आयोग और फिर बहुत जल्दी लगभग इतने ही पदों का विज्ञापन जारी करने वाला है। इसलिए फिक्र करने की जरूरत नहीं है कि विज्ञापन निकल चुका है। इस तरह किसी पात्रता परीक्षा के लिए भर्ती परीक्षा को रोका जाना संभव नहीं है।

सवाल- आयोग उम्मीदवारों की मांग पर क्या कोई विचार करेगा

जवाब- जो आवेदन आया है उसे आयोग के समक्ष रखा जाएगा और आयोग उस पर जो विचार करेगा उसकी सूचना सार्वजनिक रख दी जाएगी।

सवाल- एडीपीओ परीक्षा का रिजल्ट एक साल पहले आया, लेकिन इंटरव्यू अभी तक तय नहीं हुए

जवाब- इनके इंटरव्यू फरवरी माह में घोषित है और इसी माह में उनकी इंटरव्यू की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी, इसके लिए वह पूरी तरह निश्चिंत रहें।

सवाल- राज्य सेवा परीक्षा प्री 2023 का रिजल्ट अभी आया है और मेंस मार्च में प्रस्तावित है, इसमें काफी कम समय मिल रहा है. उम्मीदवारों की मांग है इसे आगे बढ़ाया जाए

जवाब- यह परीक्षा शेड्यूल्ड तो मार्च में ही है, इसी के तहत ही परीक्षा कराने की तैयारी चल रही है। फिर भी आवेदन आने पर विचार किया जाएगा और आयोग आगे फैसला लेगा।

उम्मीदवारों ने यह बात उठाई...

  1. उम्मीदवारों का कहना था कि यूजीसी नेट का रिजल्ट 10 जनवरी की जगह 18 जनवरी को जारी किया, वहीं आयोग द्वारा असिस्टेंट प्रोफेसर भर्ती आवेदन की अंतिम तारीख 12 जनवरी थी। इसके चलते हम पात्र घोषित होने के बाद भी भर्ती के लिए आवेदन नहीं कर पा रहे हैं। इसलिए मांग है कि लिंक खोली जाए। यह भर्ती नियमित नहीं होती है, इसलिए हम चाहते हैं हमारी मांग पर विंडो खोली जाए।
  2. एडीपीओ (सहायक जिला लोक अभियोजन अधिकारी-2021) का रिजल्ट चार जनवरी 2023 को आया था लेकिन एक साल पूरा हो चुका है और इंटरव्यू अभी तक नहीं हुए हैं। कैलेंडर में जरूर फरवरी 2024 में इंटरव्यू घोषित हुए हैं लेकिन अभी तक कोई तारीख घोषित नहीं की है। हम चाहते हैं तारीख घोषित करें।
  3. कुछ उम्मीदवार सौ फीसदी रिजल्ट के लिए भी आयोग पहुंचे। अभी आयोग ओबीसी आरक्षण विवाद के चलते 87-13 फीसदी आधार पर रिजल्ट बना रहा है और केवल अभी 87 फीसदी का ही रिजल्ट जारी हो रहा है। उम्मीदवारों की मांग है कि 13 फीसदी पर भले ही अभी भर्ती नहीं हो रही है लेकिन रिजल्ट तो जारी कर दिया जाए, ताकि जो पूरी तरह से चयन से बाहर है उन्हें आगे अपना फैसला लेने में सुविधा हो, बाकी अनारक्षित चुने जाएंगे या 13 फीसदी ओबीसी चुने जाएंगे वह बाद में कोर्ट के फैसले पर तय होता रहेगा, लेकिन कौन चयनित सूची में शामिल है वह रिजल्ट तो उम्मीदवारों को पता चले।
  4. उम्मीदवारों की मांग यह भी थी कि मेंस 2023 मार्च में होना है और हमे बहुत कम समय तैयारियों के लिए मिल रहा है। ऐसे में इसे कम से कम एक माह और बढ़ाई जाए।
MP Public Service Commission मध्यप्रदेश लोक सेवा आयोग असिस्टेंट प्रोफेसर भर्ती परीक्षा Assistant Professor Recruitment Examination demonstration on opening of application window demand to conduct ADPO interview soon 'The Sutra' spoke to the Commission आवेदन विंडो खोलने प्रदर्शन एडीपीओ का इंटरव्यू जल्द कराने की मांग आयोग से 'द सूत्र' ने की बात