Ambikapur. छत्तीसगढ़ का उप मुख्यमंत्री नियुक्त होने के बाद टीएस सिंहदेव सरगुजा दौरे पर रहे। यहां शुक्रवार (30 जून ) को टीएस सिंहेदव मां महामाया के दरबार पहुंचे। मां महामाया के दर्शन कर पूजा पाठ करने के बाद सिंहदेव बिलासपुर जिले के बेलतरा के लिए रवाना हो गए हैं। वहीं टीएस सिंहदेव डिप्टी सीएम बनने के बाद पहली बार जब सरगुजा पहुंचे तो कार्यकर्ताओं में खासा उत्साह देखने को भी मिला है।
सरगुजा पहुंचे टीएस सिंहदेव
स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंह देव डिप्टी सीएम बनने के बाद गुरुवार (29 जून) को पहली बार सरगुजा प्रवास पर पहुंचे थे। कार्यकर्ताओं ने सिंहदेव का जगह-जगह पर जोरदार स्वागत किया, वहीं देर रात टीएस सिंहदेव ने अंबिकापुर स्थित राजीव भवन भी पहुंचे। जहां समर्थकों बैंड बाजा और फूलों से टीएस सिंहदेव का स्वागत किया है।
— T S Singhdeo (@TS_SinghDeo) June 30, 2023
— T S Singhdeo (@TS_SinghDeo) June 29, 2023