राजगढ़ में दिग्विजय सिंह बोले- कांग्रेस में अब बिकाऊ नहीं टिकाऊ माल है, व्यापमं घोटाले पर कहा- अगर ठीक से जांच हो तो सीएम भी नहीं

author-image
Jitendra Shrivastava
एडिट
New Update
राजगढ़ में दिग्विजय सिंह बोले- कांग्रेस में अब बिकाऊ नहीं टिकाऊ माल है, व्यापमं घोटाले पर कहा- अगर ठीक से जांच हो तो सीएम भी नहीं

RAJGARH. अपने एक दिन के दौरे पर सोमवार 5 जून को राजगढ़ जिले के सारंगपुर पहुंचे दिग्विजय सिंह ने कहा कि कांग्रेस में अब बिकाऊ माल नहीं अब टिकाऊ माल है। वहीं अधिकारियों को नसीहत देते हुए कहा कि अधिकारी बीजेपी का कार्यकर्ता बनकर काम ना करें हमारी सरकार आई तो ऐसे अधिकारियों पर करेंगे कार्रवाई। वहीं दिग्विजय ने एक बार फिर व्यापमं घोटाले के मुद्दे को उठाया। उन्होंने कहा कि अगर ठीक से जांच हो तो मुख्यमंत्री भी नहीं बचेंगे।



महाकाल लोक में 80 प्रतिशत भ्रष्टाचार हुआ है



दिग्विजय ने महाकाल लोक में मूर्तियों के निर्माण को लेकर भ्रष्टाचार के आरोप लगाए हैं। उनका कहना है कि महाकाल मंदिर में जो कमलनाथ ने 300 करोड़ की मंजूरी दी थी। उसमे पत्थर की मूर्तियां लगना थीं, लेकिन गुजरात के एक ठेकेदार ने फाइवर की मूर्तियां लगा दी। अभी जो हवा चली थी, उसमें महाकाल लोक में लगी सप्त ऋषियों की 7 मूर्तियों में से 6 मूर्तियां हवा में उड़ गईं। एक-एक मूर्ति पर 40 से 50 लाख तक का खर्च हुआ था। ये प्रतिमाएं हवा का झोंका भी वो सहन नहीं कर पाईं, उसमें 80 प्रतिशत भ्रष्टाचार हुआ है। करीब 300 करोड़ में से 240 करोड़ खा गए। ऐसी सरकार को अब हटाना है। यही हम लोगों का लक्ष्य है।



यह खबर भी पढ़ें



मप्र में सीएम हाउस पहुंचे भूपेंद्र सिंह, गोपाल भार्गव और गोविंद राजपूत, मुख्यमंत्री ने दी तालमेल के साथ काम करने की नसीहत



कमलनाथ ही होंगे मुख्यमंत्री का चेहरा



दिग्विजय सिंह ने बताया कि 2018 में हमने कमलनाथ जी को चेहरा बनाकर चुनाव लड़ा और जीते, लेकिन कुछ लोगों के कारण सरकार चली गई। उनके 15 महीने के कार्यकाल में बहुत अच्छा कार्य किया। जनता उनको पसंद करती है। वही, मुख्यमंत्री का चेहरा होंगे। जो सदस्य चुनकर आते हैं वो ही संसदीय दल के नेता का चुनाव करते हैं।


MP News व्यापमं घोटाला अगर ठीक से जांच हो तो सीएम भी नहीं बचेंगे कांग्रेस में अब बिकाऊ नहीं टिकाऊ माल है राजगढ़ में दिग्विजय सिंह even CM will not survive if properly investigated Vyapam scam Congress now has non-salable durable goods Digvijay Singh in Rajgarh