शाजापुर में बस और कार में सीधी भिड़ंत, कार को काटकर निकाले गए शव, 4 की मौत, हादसे में 3 गंभीर रूप से घायल

author-image
Chandresh Sharma
एडिट
New Update
शाजापुर में बस और कार में सीधी भिड़ंत, कार को काटकर निकाले गए शव, 4 की मौत, हादसे में 3 गंभीर रूप से घायल

Shajapur. शाजापुर में कृषि उपज मंडी के पास बड़ा सड़क हादसा हुआ है। हादसे में एक कार और बस में हुई सीधी भिड़ंत हो गई। जिसमें कार सवार 3 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, वहीं 3 गंभीर रूप से घायल हैं। एक घायल ने अस्पताल में दम तोड़ दिया। हादसा इतना जबर्दस्त था कि पूरी की पूरी कार के परखच्चे उड़ गए। कार के अंदर सभी 7 लोग बुरी तरह फंसे थे। जिन्हें बाहर निकालने के लिए कार की बॉडी को काटना पड़ा। 



मंत्री भी भीड़ देखकर रुक गए




बताया जा रहा है कि महामाया ट्रैवल्स की बस इंदौर से सारंगपुर जा रही थी। शाजापुर में कृषि उपज मंडी के पास हाइवे पर तेज रफ्तार से आती हुई कार बस से सीधी जा भिड़ी। इस दौरान शिक्षा मंत्री इंदर सिंह परमार भी शुजालपुर की ओर जा रहे थे। रास्ते पर लगी भीड़ देखकर उन्होंने अपना काफिला रुकवाया और उनके पीए ने सीएमएचओ और पुलिस को इत्तला दी। हादसे में घायल लोगों को अस्पताल भिजवाने के बाद ही मंत्री शुजालपुर के लिए रवाना हुए। 




  • यह भी पढ़ें 


  • दमोह के गंगा जमना स्कूल पर सख्त कार्रवाई, तोड़ा जा रहा अवैध निर्माण, फरार आरोपियों की लोकेशन ट्रेस, जल्द होगी गिरफ्तारी



  • शाजापुर के रहने वाले हैं कार सवार




    बताया जा रहा है कि कार में सवार सभी 7 युवक शाजापुर के निवासी हैं। ये सभी शाजापुर की ओर लौट रहे थे कि रात 11 बजे के आसपास सड़क दुर्घटना का शिकार हो गए। इस हादसे में रहबर, दानिश, अरहम नाम के युवकों ने मौके पर ही दम तोड़ दिया था। इनके अलावा फरहान, रहबर शरीफ, अर्शिल को इलाज के लिए इंदौर रेफर किया गया, जिनमें से एक की इलाज के दौरान मौत हो चुकी है, वहीं तीसरे घायल अबूवकर का इलाज शाजापुर जिला अस्पताल में ही जारी है। 



    जबलपुर में बोलेरो पलटी, 1 मृत, 10 घायल




    इधर जबलपुर के गढ़ा थाना इलाके में मोहास गांव में एक तेज रफ्तार बोलेरो पलट गई। हादसे में एक बोलेरो सवार की मौत हो गई है, जबकि 10 लोग घायल हुए हैं। बताया जा रहा है कि हादसा उस वक्त हुआ जब ड्राइवर ने तेज रफ्तार बोलेरो से तीखे मोड़ पर नियंत्रण खो दिया था। सभी घायलों को इलाज के लिए मेडिकल अस्पताल पहुंचाया गया। 


    MP News हादसे में 4 की मौत कार को काटकर निकाले गए शव बस और कार में सीधी भिड़ंत 4 died in the accident dead bodies were removed after cutting the car Direct collision between bus and car