ग्वालियर में जिला प्रशासन ने नहीं दी सभा की अनुमति, ‘‘आप’’ ने कहा चुनाव से पहले ही घबरा गई बीजेपी  

author-image
Jitendra Shrivastava
एडिट
New Update
ग्वालियर में जिला प्रशासन ने नहीं दी सभा की अनुमति, ‘‘आप’’ ने कहा चुनाव से पहले ही घबरा गई बीजेपी  

जितेंद्र सिंह, GWALIOR. मध्य प्रदेश में ‘‘आप’’ विधानसभा चुनाव में धमाकेदार एंट्री के मूड में है। महापौर चुनाव के बाद से ‘‘आप’’ को यहां से खासी उम्मीद भी है। इसके लिए बाकायदा ‘‘एमपी’’ प्लान तैयार किया गया है। केजरीवाल से लेकर भगवंत सिंह मान प्रदेशभर में रैली और सभा को संबोधित करेंगे। 25 जून को केजरीवाल ग्वालियर में सभा को संबोधित करने आने वाले थे। उनका यहां रैली निकालने का भी कार्यक्रम था। पर जिला प्रशासन ने उनके आयोजन पर ही पानी फेर दिया। ग्वालियर जिला प्रशासन ने मुख्यमंत्री के कार्यक्रम का हवाला देते हुए सभा और रैली के लिए अनुमति देने से साफ इनकार कर दिया है, जिसके बाद ‘‘आप’’ ने आरोप लगाया है कि बीजेपी चुनाव से पहले ही घबरा गई है, जिस कारण उन्हें अनुमति नहीं दी जा रही है। वहीं, जिला प्रशासन का कहना है कि सुरक्षा कारणों से अनुमति नहीं दी गई है। ‘‘आप’’ पदाधिकारियों से अन्य स्थान या दिनांक को कार्यक्रम करने को कहा गया था।



25 जून को आना था अब 01 जुलाई को आएंगे



आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर आम आदमी पार्टी (आप) ने 25 जून को ग्वालियर में दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान की सभा और रैली का आयोजन रखा था। सभा और रैली की अनुमति के लिए ‘‘आप’’ ने जिला प्रशासन से अनुमति मांगी थी, जिसे जिला प्रशासन ने मुख्यमंत्री के कार्यक्रम का हवाला देकर निरस्त कर दिया था। अब ‘‘आप’’ मुख्यमंत्री केजरीवाल और भगवंत सिंह मान 01 जुलाई को ग्वालियर में रैली और सभा को संबोधित करेंगे। पार्टी पदाधिकारियों ने जिला प्रशासन से अनुमति के लिए पुनः आवेदन किया, जिसके जिला प्रशासन ने मेला ग्राउंड में सभा करने की अनुमति प्रदान कर दी है, जबकि ‘‘आप’’ फूलबाग मैदान में सभा करना चाहती थी। 



‘‘आप’’ का आरोप, बीजेपी चुनाव से पहले डर गई



आम आदमी पार्टी के जिला अध्यक्ष अमित शर्मा का आरोप है कि मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और भगवंत सिंह मान को सुनने के लिए ग्वालियर-चंबल संभाग से काफी तादात में जनता आएगी। चुनाव नजदीक है। इसी बात से बीजेपी घबरा गई है। उन्होंने प्रशासन के माध्यम से ‘‘आप’’ की सभा न होने देने का प्रयास किया है। इसी कारण से 25 जून को अनुमति नहीं दी गई। अब 01 जुलाई को बड़े स्तर पर आयोजन होगा।



यह खबर भी पढ़ें



ग्वालियर में चुनावी समर में “अंग्रेजों के मित्र सिंधिया ने छोड़ी राजधानी थी, खूब लड़ी मर्दानी वह तो झांसी वाली रानी थी... से किनार



सुरक्षा कारणों से अनुमति नहीं दी गई



एडीएम बीएम शर्मा ने बताया कि ‘‘आप’’ ने सभा और रोड-शो के लिए अनुमति मांगी थी। चूंकि 25 जून को मध्य प्रदेश शासन का कार्यक्रम है, जिसमें मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को आना है। ‘‘आप’’ पदाधिकारियों से अन्य कार्यक्रम स्थल और तिथि मांगी थी। उनके द्वारा समय पर उपलब्ध नहीं करवाई गई जिस कारण अनुमति निरस्त की गई थी। अब उन्हें 01 जुलाई को मेला ग्राउंड में कार्यक्रम करने की अनुमति दी गई है।


MP News एमपी न्यूज Gwalior ग्वालियर District Administration did not give permission for the meeting BJP got nervous before the elections जिला प्रशासन नहीं दी सभा की अनुमति चुनाव से पहले ही घबरा गई बीजेपी