BHOPAL. मध्यप्रदेश में पेंशनरों को पेंशन पर महंगाई राहत स्वीकृत की गई है। इस संबंध में राज्य के वित्त विभाग के जारी आदेश के अनुसार सातवें वेतनमान वाले पेंशनरों को अब 5% और छठे वेतनमान के पेंशनरों को 11% महंगाई राहत में वृद्धि की गई है।
यह खबर भी पढ़ें
सातवां वेतनमान प्राप्त पेंशनरों का DR हुआ 38%
आदेश के अनुसार वृद्धि के पश्चात सातवां वेतनमान प्राप्त कर रहे पेंशनरों को 38% और छठवां वेतनमान प्राप्त कर रहे पेंशनरों को 212% महंगाई राहत की दर से पेंशन प्राप्त होगी। जारी आदेश में बताया गया है कि 80 वर्ष अथवा उससे अधिक आयु के पेंशनरों को देय अतिरिक्त पेंशन पर भी महंगाई राहत देय होगी।
यह खबर भी पढ़ें
महंगाई राहत दर में 1 जुलाई 2023 से वृद्धि स्वीकृत
राज्य शासन द्वारा राज्य के पेंशनरों और परिवार पेंशनरों को वर्तमान में देय महंगाई राहत की दर में 1 जुलाई 2023 से वृद्धि स्वीकृत की गई है। राज्य शासन ने समस्त पेंशन संवितरणकर्ता अधिकारियों को निर्देशित किया है कि राज्य शासन के पेंशनरों को उपरोक्त अनुसार स्वीकृत महंगाई राहत का शीघ्र भुगतान सुनिश्चित करें।
यह खबर भी पढ़ें