मध्यप्रदेश में पेंशनरों की महंगाई राहत में 5% वृद्धि के साथ DR हुआ 38%, अब 212% महंगाई राहत की दर से मिलेगी पेंशन 

author-image
Jitendra Shrivastava
एडिट
New Update
मध्यप्रदेश में पेंशनरों की महंगाई राहत में 5% वृद्धि के साथ DR हुआ 38%, अब 212% महंगाई राहत की दर से मिलेगी पेंशन 

BHOPAL. मध्यप्रदेश में पेंशनरों को पेंशन पर महंगाई राहत स्वीकृत की गई है। इस संबंध में राज्य के वित्त विभाग के जारी आदेश के अनुसार सातवें वेतनमान वाले पेंशनरों को अब 5% और छठे वेतनमान के पेंशनरों को 11% महंगाई राहत में वृद्धि की गई है।



यह खबर भी पढ़ें



सबसे अच्छी सरकार मेरी सरकार, इस नारे के साथ बूथ तक जाएगी बीजेपी, शाह ने कहा कार्यकर्ताओं तक पहुंच गया नारा तो जीत तय



सातवां वेतनमान प्राप्त पेंशनरों का DR हुआ 38%



आदेश के अनुसार वृद्धि के पश्चात सातवां वेतनमान प्राप्त कर रहे पेंशनरों को 38% और छठवां वेतनमान प्राप्त कर रहे पेंशनरों को 212% महंगाई राहत की दर से पेंशन प्राप्त होगी। जारी आदेश में बताया गया है कि 80 वर्ष अथवा उससे अधिक आयु के पेंशनरों को देय अतिरिक्त पेंशन पर भी महंगाई राहत देय होगी।



यह खबर भी पढ़ें



छिन्दवाड़ा में पंडित धीरेन्द्र शास्त्री का तीन दिवसीय दिव्य कथा का समापन, नकुलनाथ बोले- हमारी नगरी को आपने सोना-सोना बना दिया



महंगाई राहत दर में 1 जुलाई 2023 से वृद्धि स्वीकृत 



राज्य शासन द्वारा राज्य के पेंशनरों और परिवार पेंशनरों को वर्तमान में देय महंगाई राहत की दर में 1 जुलाई 2023 से वृद्धि स्वीकृत की गई है। राज्य शासन ने समस्त पेंशन संवितरणकर्ता अधिकारियों को निर्देशित किया है कि राज्य शासन के पेंशनरों को उपरोक्त अनुसार स्वीकृत महंगाई राहत का शीघ्र भुगतान सुनिश्चित करें।



यह खबर भी पढ़ें



प्रदेश में कमलनाथ या दिग्विजय सिंह कांग्रेस का पता ही नहीं चलता, राहुल अपनी हरकतों से मजाक बन जाते हैं, बोले बीजेपी मीडिया प्रभार




MP News Madhya Pradesh 212% महंगाई की दर से मिलेगी पेंशन पेंशनरों का 5% वृद्धि के साथ DR 38% पेंशनरों की महंगाई राहत pension at the rate of 212% inflation pensioners will get DR 38% with 5% increase dearness relief for pensioners एमपी न्यूज मध्यप्रदेश