जबलपुर में हिट एंड रन के नए कानून को लेकर ड्राइवरों में गुस्सा, पेट्रोल-डीजल टैंकरों के पहिए थमे, पंपों पर लगी लंबी कतारें

author-image
Jitendra Shrivastava
एडिट
New Update
जबलपुर में हिट एंड रन के नए कानून को लेकर ड्राइवरों में गुस्सा, पेट्रोल-डीजल टैंकरों के पहिए थमे, पंपों पर लगी लंबी कतारें

वेंकटेश कोरी, JABALPUR. केंद्र सरकार द्वारा प्रस्तावित हिट एंड रन के नए कानून को लेकर ड्राइवरों का गुस्सा भड़क गया है। जबलपुर के पेट्रोलियम प्लांटों से आज पेट्रोल और डीजल के टैंकर नहीं निकले। यानी पेट्रोल डीजल के टैंकरों के पहिए पूरी तरह थमे रहे जिससे पेट्रोल पंपों पर पेट्रोल डीजल की आपूर्ति नहीं हो पाई।

पेट्रोल-डीजल की किल्लत हुई शुरू

हिट एंड रन मामले में नए कानून को लेकर जिस तरह से भारी वाहन चालकों में आक्रोश है इसका सीधा असर आम लोगों पर पड़ रहा है। जानकारी के मुताबिक इस नए कानून को लेकर ट्रक ड्राइवरों की हड़ताल सोमवार से होनी थी, लेकिन पेट्रोल डीजल के टैंकरों के ड्राइवर इतना गुस्से में आ गए कि एक दिन पहले ही इन्होंने विरोध स्वरूप अपना आंदोलन शुरू कर दिया जिसके चलते पेट्रोल-डीजल की किल्लत शुरू हो गई है।

जबलपुर से रोजाना निकलते हैं 600 टैंकर

जबलपुर के भिटोनी में तीन पेट्रोलियम कंपनियों के प्लांट हैं जहां से पेट्रोल डीजल के टैंकर बड़ी तादाद में निकलते हैं। जबलपुर ही नहीं बल्कि, आसपास के जिलों में पेट्रोल-डीजल की आपूर्ति करते हैं। एक आंकड़े के मुताबिक जबलपुर के शहपुरा भिटोनी पेट्रोलियम संयंत्रों से 600 टैंकरों के जरिए रोजाना पेट्रोल-डीजल की आपूर्ति की जाती है, लेकिन रविवार को अचानक टैंकर ड्राइवरों की हड़ताल के शुरू हो जाने के चलते पेट्रोलियम सप्लाई का काम पूरी तरह से ठप हो गया जिसका असर साफ तौर पर नजर आने लगा है।

पेट्रोल पंपों पर लगी लंबी कतारें

PUMP JBPL.jpg

जबलपुर के शहपुरा भिटोनी के पेट्रोलियम प्लांटों से टैंकरों के न निकलने के चलते पेट्रोल पंपों पर पेट्रोल-डीजल पहुंच ही नहीं पाया। जैसे-जैसे लोगों को जानकारी लगी कि पेट्रोल-डीजल के टैंकर नहीं निकले और पेट्रोलियम पदार्थों की किल्लत हो सकती है इसके बाद लोग सैकड़ों की तादाद में पेट्रोल पंपों पर जमा हो गए इसके चलते हालात बेकाबू हो गए। एक-एक पेट्रोल पंप पर सैकड़ों वाहन चालकों की भीड़ जमा हो गई। शहर के कई पेट्रोल पंप पर वाहनों के साथ इतने लोग पहुंच गए कि कई जगह जाम के हालात भी बन गए।

New law of hit and run हिट एंड रन का नया कानून anger among drivers in Jabalpur petrol-diesel tankers parked in Jabalpur long queues at pumps in Jabalpur जबलपुर में ड्राइवरों में गुस्सा जबलपुर में पेट्रोल-डीजल टैंकर खड़े किए जबलपुर में पंपों पर लंबी कतारें