JAIPUR. राजस्थान में बिपरजॉय तूफान के बाद अब ग्रामीण और शहरी ओलंपिक 23 जून से शुरू नहीं होंगे। सरकार ने ओलंपिक के आयोजन को 17 दिन के लिए आगे बढ़ा दिया गया है। खेल विभाग ने आदेश जारी कर ग्रामीण और शहरी ओलंपिक का आयोजन अब 23 जुलाई से करने का फैसला किया है। हालांकि खेल विभाग के प्रमुख सचिव नरेश कुमार ठकराल ने ओलंपिक को आगे बढ़ाने की वजह बिपरजॉय तूफान नहीं बल्कि स्कूलों छात्रों को मान रहे हैं। यहां बता दें, इन खेलों का शहरी ओलंपिक दूसरी बार स्थगित हुए हैं। पहली बार इन खलों का शहरी ओलंपिक 26 जनवरी से होने वाले थे, इसके बाद ग्रामीण के साथ शहरी ओलंपिक की तारीख 23 जून तय हुई थी। जो अब स्थगित कर दी गई।
ठकराल ने बताया- राजस्थान में 26 जून तक राजस्थान में ग्रीष्मकालीन अवकाश है। वहीं, 1 जुलाई से स्कूल खुलने के बाद भी शुरुआती सप्ताह नामांकन में बीत जाएगा। जबकि इन खेलों में 60 प्रतिशत से ज्यादा स्कूली छात्र हैं। इस बात को ध्यान में रखते हुए ओलंपिक की तारीख फिलहाल आगे बढ़ाई गई है। ताकि ज्यादा से ज्यादा राजस्थानी इसमें हिस्सा ले सकें।
इस वजह से बढ़ा खेल आयोजन
दरअसल, राजस्थान सरकार के अधिकारियों को ओलंपिक के आयोजन की तारीख तय करते वक्त भी पता था कि राजस्थान में 26 जून तक ग्रीष्मकालीन अवकाश और जुलाई की शुरुआती सप्ताह में नामांकन की प्रक्रिया चलेगी। लेकिन तब सरकार ने 23 जून से ही ओलंपिक का आयोजन करने की घोषणा की। वहीं अब बिपरजॉय तूफान के बात बिगड़े हालात की वजह से सरकार में ओलंपिक के आयोजन की तैयारी तक नहीं कर पाई है। ऐसे में आयोजन से 2 दिन पहले तारिख आगे बढ़ाने का फैसला किया है। बता दें कि अब तक ग्रामीण और शहरी ओलंपिक के लिए 54.70 लाख रजिस्ट्रेशन हो चुके हैं। वहीं अब सरकार ने 23 जून तक रजिस्ट्रेशन की तारिख आगे बढ़ा दी है।
ये भी पढ़ें...
राजस्थान में मॉनसून की एंट्री 30 जून तक! प्री-मॉनसून 24-25 जून से आएगा, फिलहाल बिपरजॉय की सक्रियता से बे-मौसम बारिश जारी
अब तक ग्रामीण ओलंपिक के लिए 42.28 लाख रजिस्ट्रेशन
- कबड्डी के लिए 12.69 लाख रजिस्ट्रेशन (9.89 लाख पुरुष, 2.80 लाख महिलाएं)।
अब तक शहरी ओलंपिक के लिए 12.43 लाख रजिस्ट्रेशन
- टेनिस बॉल क्रिकेट के लिए 2.74 लाख रजिस्ट्रेशन ( 2.52 लाख पुरुष, 22 हजार 590 महिलाएं)।
इस बार बजट में 90 करोड़ की बढ़ोतरी
बता दें कि शहरी और ग्रामीण ओलंपिक के आयोजन को भव्य बनाने के लिए सरकार ने इस बार बजट में 90 करोड़ की बढ़ोतरी की है। जहां पिछले साल सरकार ने 40 करोड़ रुपए खर्च कर ग्रामीण ओलंपिक का आयोजन करवाया था। वहीं इस बार शहरी और ग्रामीण ओलंपिक के लिए कुल 130 करोड़ रुपए खर्च किए जाएंगे। इसके तहत ब्लॉक, वार्ड और जिला स्तर पर खिलाड़ियों को मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध करवाई जाएंगी। वहीं, जिला स्तर पर पहुंचने पर खिलाड़ियों को ड्रेस किट भी उपलब्ध करवाया जाएगा।
शासन के अनुमान से ज्यादा रजिस्ट्रेशन
खेल विभाग के शासन सचिव नरेश कुमार ठकराल ने बताया कि सरकार ने इस बार खेलों के लिए 50 लाख रजिस्ट्रेशन का लक्ष्य रखा था। जिसकी तुलना में कहीं ज्यादा रजिस्ट्रेशन हुए हैं। इन खेलों के लिए अब तक 54.70 लाख रजिस्ट्रेशन हो चुके हैं। खिलाड़ियों और टीमों ने खेलों के लिए उत्साह के साथ जोर-शोर से तैयारियां शुरू कर दी हैं। वहीं अब प्रदेशभर में ग्राम पंचायत और नगरपालिका स्तर तक इन खेलों का आयोजन किया जाएगा। जिसके लिए तैयारी शुरू कर दी गई है।
शहरी ओलंपिक जनवरी में स्थगित हुआ था
इससे पहले राजस्थान में 26 जनवरी से शहरी ओलंपिक शुरू होने वाला था। लेकिन आयोजन से महज तीन दिन पहले आयोजन को स्थगित कर दिया गया था। तब कहा गया था कि शहरी और ग्रामीण ओलंपिक का एक साथ आयोजन होगा।