दुर्ग में पीएम मोदी के खिलाफ लगे आपत्तिजनक नारे, बीजेपी का सीएम भूपेश से सवाल– इस घटना का आप समर्थन करते हैं?

author-image
Shivam Dubey
एडिट
New Update
दुर्ग में पीएम मोदी के खिलाफ लगे आपत्तिजनक नारे, बीजेपी का सीएम भूपेश से सवाल– इस घटना का आप समर्थन करते हैं?

नितिन मिश्रा, RAIPUR. छत्तीसगढ़ में मणिपुर हिंसा को लेकर कांग्रेस पार्टी लगातार प्रदर्शन कर रही है। ऐसे ही दुर्ग में कांग्रेसी कार्यकर्ता प्रदर्शन करने पहुंचे थे। कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने पीएम मोदी के खिलाफ आपत्तिजनक नारे लगाए। इस पर बीजेपी प्रवक्ता गौरीशंकर श्रीवास ने सीएम भूपेश बघेल से सवाल किया है कि क्या इस घटना का समर्थन करते हैं। 



पीएम के खिलाफ लगे आपत्तिजनक नारे



विदित हो कि इन दिनों मणिपुर हिंसा को लेकर बवाल मचा हुआ है। पीएम मोदी के मणिपुर हिंसा पर कोई बयान ना देने पर विपक्ष सदन से लेकर सड़क तक हंगामा कर रहा है। साथ ही कांग्रेस पार्टी छत्तीसगढ़ में मणिपुर हिंसा के खिलाफ प्रदर्शन कर रही है। ऐसे ही एक प्रदर्शन में कांग्रेस पार्टी के कार्यकर्ता पीएम मोदी के खिलाफ आपत्तिजनक नारे लगा रहे हैं। दरअसल सोशल मीडिया में दुर्ग जिले के उतई एक वीडियो सामने आया है। जिसमें कांग्रेस के कार्यकर्ता मणिपुर हिंसा को लेकर पीएम मोदी का पुतला दहन कर रहे हैं। साथ ही प्रधानमंत्री मोदी और गृह मंत्री अमित शाह के खिलाफ आपत्तिजनक नारे लगा रहे हैं। यह वीडियो छत्तीसगढ के बीजेपी के किसान मोर्चा के प्रदेश उपाध्यक्ष गौरीशंकर श्रीवास ने अपने ट्विटर हैंडल से शेयर किया है। 



बीजेपी ने पूछा सीएम भूपेश से ये सवाल 



छत्तीसगढ़ बीजेपी प्रवक्ता गौरीशंकर श्रीवास ने अपने ट्विटर हैंडल से यह वीडियो शेयर किया है।  उन्होंने ट्विटर पर लिखा है कि माननीय मुख्यमंत्री जी आपकी पार्टी के युवा दुर्ग जिला उतई देश के प्रधानमंत्री जी को खुलेआम गाली दे रहे हैं। क्या आपसे पुलिस कोई एक्शन लेगी? क्या इस घटना का समर्थन करते हैं?




— Gouri Shanker Shrivas (@GouriShanker_CG) July 27, 2023


Raipur News रायपुर न्यूज Chhattisgarh News छत्तीसगढ़ न्यूज CM Bhupesh Baghel सीएम भूपेश बघेल Congress workers raised objectionable slogans against PM Modi Gaurishankar Shrivas BJP गौरीशंकर श्रीवास बीजेपी कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने पीएम मोदी के खिलाफ आपत्तिजनक नारे लगाए