इंदौर में ईडी ने अटैच की भूमाफिया की 500 करोड़ की प्रापर्टी; मद्दा, नाचानी, संघवी की संपत्तियां शामिल, द सूत्र ने किया था खुलासा

author-image
Jitendra Shrivastava
एडिट
New Update
इंदौर में ईडी ने अटैच की भूमाफिया की 500 करोड़ की प्रापर्टी; मद्दा, नाचानी, संघवी की संपत्तियां शामिल, द सूत्र ने किया था खुलासा

संजय गुप्ता, INDORE. द सूत्र द्वारा 28 जून और 25 जुलाई को दो खबरें ब्रेक करते हुए बताया था कि ईडी ने भूमाफिया दीपक मद्दा और सुरेंद्र संघवी और उनके पुत्र प्रतीक संघवी के मनी लॉन्ड्रिंग मामले में संपत्तियां अटैच करने की तैयारी शुरू कर दी है। द सूत्र की खबर पर ईडी की मुहर लग गई है। ईडी ने सहकारी सोसायटी के जमीन घपले में 500 करोड़ की संपत्तियों का अटैचमेंट कर लिया है। घोटाले के समय इन संपत्तियों की कीमत जरूर 22 करोड़ थी, लेकिन जिस तरह से जमीनों की कीमत इंदौर में बढ़ी है और यह सभी पॉश एरिया में जमीन स्थित है इनकी आज की बाजार कीमत ईडी ने ही 500 करोड़ की मानी है। 



इन संपत्तियों को किया गया था चिन्हित



मनी लॉन्ड्रिंग में लिप्त पाई गई दीपक मद्दा उर्फ दीपक जैन उर्फ दिलीप सिसौदिया के साथ ही उसकी पत्नी समता जैन, उसकी कंपनियों के नाम की जमीन, टीनू उर्फ भूपेश संघवी, सुरेंद्र संघवी के बेटे प्रतीक संघवी आदि के नाम दर्ज जमीन को चिन्हित किया गया था। यह जमीन करीब आठ हेक्टेयर है।



इसमें यह संपत्तियां चिन्हित हुई थी




  • खजरानाः सर्वे नंबर 1059/1, 1066/1, 1132/1532/2 की कुल 0.555 हेक्टेयर जमीन जो दिलीप सिसौदिया यानि मद्दा के नाम पर है। 


  • बिचौली मर्दानाः सर्वे नंबर 247/10 की करीब एक एकड़ जमीन जो दिलीप सिसौदिया के नाम पर है।

  • बिचौली हप्सीः सर्वे नंबर 433/1/1 की 0.150 हेक्टेयर जमीन जो मेसर्स तनवी कंस्ट्रक्शन पार्टनर भूपेश (टीनू) संघवी की है। 

  • मोरोद नेहरू बिचौली हप्सीः सर्वे नंबर 359/4/1/9 की 1.214 हेक्टेयर जमीन यह भी दिलीप सिसौदिया के नाम पर है।

  • बिचौली हप्सीः सर्वे नंबर 21/1, 22/1/2 की 1.71 हेक्टेयर जमीन जो समता कंस्ट्रक्शन प्रालि कंपनी के नाम है जिसमें डायरेक्टर कमलेश बाबूलाल वेद के साथ ही अजय अग्रवाल, प्रतीक संघवी, जयश्री संघवी और मद्दा की पत्नी समता जैन शामिल है।

  • खजरानाः सर्वे नंबर 1133/1, 1134/1, 1147, 1149, 1151, 1187/2, 1188/3, 1189/2, 1095/2, 1098/1 सहित अन्य दर्जन भर सर्वे नंबर है, जो कुल 3.180 हेक्टेयर है और यह समता डेवकॉन प्रालि के नाम पर है। इसमें डायरेक्टर आशीष जैन और दिलीप सिसौदिया है। इसमें कई सर्वे नंबर वैभव महालक्ष्मी रियल तर्फे भागीदार धवन के नाम पर भी है। 

  • खजरानाः सर्वे नंबर 1148 की 0.150 हेक्टेयर जमीन यह भी समता डेवकान्स प्रालि के पास है।



  • यह फ्लैट और ऑफिस भी है चिन्हित



    इसके साथ ही समता जैन के नाम पर आठ बी साउथ तुकोगंज 102 बी शालीमार कॉर्पोरेट सेंटर इंदौर का दफ्तर और दीपक जैन के नाम का 16, सांघी कॉलोनी 302 पूजा अपार्टमेंट इंदौर वार्ड 43 भी अटैच होगा। 



    चर्चित भूमाफिया हनी-टनी की संपत्तियां भी चिन्हित



    ईडी ने हाल ही में मजदूर पंचायत सोसायटी की पुष्पविहार कॉलोनी में जमीन खरीदने वाले भूमाफिया केशव नाचानी उर्फ हनी, उनके बेटे कमल नाचानी की कंपनी जीनेक्स्ट ट्रेडिंग कंपनी, रिश्तेदार ओमप्रकाश वाधवानी उर्फ टनी के साथ ही मद्दा के रिश्तेदार मौसा अशोक पिपाडा, मद्दा की पत्नी समता जैन की कंपनी समता रियल्टी की प्रॉपर्टी की खरीदी-बिक्री पर रोक लगा दी है, इन्हें भी अटैच किया जा रहा है। 



    ईडी ने हनी-टनी की इन संपत्तियों को कर दिया है चिन्हित



    ईडी ने केशव नाचानी उर्फ हनी के बेटे कमल नाचानी की संपत्तियों में बिचौली हप्सी के बिचौली मर्दाना के सर्वे नंबर 10/3/2 (0.092 हेक्टेयर), 10/3/3 (0.086), 10/3/4 (0.086), 10/3/8 (0.092) की संपत्तियों पर रोक लगा दी है। यह संपत्तियां मेसर्स जीनेक्स्ट ट्रेडिंग कंपनी प्रालि तर्फे डायरेक्टर कमल कुमार पिता केशवकुमार नाचानी, उषानगर के नाम पर है। 




    • इसके साथ ही केशव कुमार नाचानी की नार्थ यशवंतगंज, महंत कॉम्पलेक्स की संपत्ति, बडाड साराफा का एक संपत्ति, पलसीकर कॉलोनी की संपत्ति और जेल रोड की एक संपत्ति पर रोक लगा दी है। 


  • साथ ही उनकी पत्नी रेणुदेवी की खातीवाला टैंक और पलसीकर कॉलोनी की संपत्तियों पर भी रोक लगाई गई है।

  • इसके साथ ही एक अन्य कंपनी मेसर्स उमंग डेवलपर्स जिसमें गोपाल नीमा, दिनेश नीमा, केशव नाचानी और द्वारकादास महाजन है, उनकी भी स्कीम 71 की एक संपत्ति को चिन्हित किया गया है। 

  • उधर दीपक मद्दा के रिश्तेदार (मौसा) अशोक पिपाडा की भी संपत्ति 15 गिरधर नगर मल्हारगंज को चिन्हित किया गया है। यह वैसे मद्दा का ही पुराना घर है। 

  • इसके साथ ही नाचानी के रिश्तेदार और टनी नाम से पहचान रखने वाले ओमप्रकाश धनवानी के खजराना के सर्वे नंबर 92 के विविध बटांकन की जमीन भी ईडी ने चिन्हित की है। 

  • मेसर्स समता रियलटी जो मद्दा की पत्नी समता जैन की कंपनी है इसके भी छोटी ग्वालटोली, साउथ तुकोगंज की कई संपत्तियों को चिन्हित किया गया है।



  • यह खबर भी पढ़ें



    इंदौर में भूमाफिया चंपू के कर्मचारी ने प्लॉट धारकों को किए फोन, कमेटी के सामने आकर दो बयान, फिनिक्स-सेटेलाइट में नहीं निकल रहे हल



    नाचानी ले चुका है पिंटू छाबड़ा का नाम



    नाचानी मजदूर पंचायत की खरीदी गई जमीन को लेकर पिंटू छाबड़ा के खिलाफ बयान ईडी में दे चुका है। दरअसल इस सौदे की वजह पिंटू छाबड़ा ही थे। नाचानी ने होटल रेडिसन के सामने की जमीन का सौदा बिल्डर चुग से किया था, लेकिन बाद में छाबड़ा ने नाचानी से कहा कि वह इससे कम दाम में दूसरी जमीन दिलवा देंगे, यह जमीन उन्हें दे दो। नाचानी को फिर नसीम हैदर जो मजदूर संस्था में था, यह संस्था दीपक मद्दा के कब्जे में थी क्योंकि इसमें दीपेश वोरा जो मद्दा का रिश्तेदार है और कमलेश जैन जो मद्दा का भाई है, दोनों काबिज थे। नाचानी सौदे के लिए तैयार हो गए और उन्होंने नसीम हैदर से अप्रैल 2006 में यहां जमीन ले ली। साथ ही उनके रिश्तेदार ओमप्रकाश धनवानी ने भी जमीन खरीद ली। इसी जमीन में अब दोनों उलझ गए हैं। जिसे लेकर नाचनी, धनवानी के बयान ईडी पहले ही रिकार्ड पर ले चुकी है। पीएमएलए एक्ट की धारा 50 के तहत दिए गए बयान ही अपने आप में सबूत होते हैं।


    इंदौर Indore ईडी की कार्रवाई ED's action land mafia's property worth 500 crores attached properties of Madda Nachani Sanghvi included the source revealed भूमाफिया की 500 करोड़ की प्रापर्टी अटैच मद्दा नाचानी संघवी की संपत्तियां शामिल द सूत्र ने किया था खुलासा