MP में हारी हुई 103 सीटें जीतने पर BJP का फोकस, इनमें कांग्रेस के गढ़ भी शामिल, चुनाव प्रबंधन के लिए बनाई 12 से ज्यादा समितियां

author-image
Vikram Jain
एडिट
New Update
MP में हारी हुई 103 सीटें जीतने पर BJP का फोकस, इनमें कांग्रेस के गढ़ भी शामिल, चुनाव प्रबंधन के लिए बनाई 12 से ज्यादा समितियां

अरुण तिवारी, BHOPAL. मप्र में होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर बीजेपी अब फुल इलेक्शन मोड में हैं। चुनाव को लेकर 2 दिन के चुनावी मंथन में बीजेपी ने कई अहम फैसले लिए हैं। चुनाव प्रबंध समिति के संयोजक नरेंद्र सिंह तोमर, चुनाव प्रभारी भूपेंद्र सिंह,सह प्रभारी अश्विनी वैष्णव, राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय, प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा और संगठन महामंत्री हितानंद शर्मा की मैराथन बैठक में चुनावी रणनीति पर विस्तार से चर्चा हुई। बैठक में तय किया गया है कि पार्टी उन 103 सीटों पर खास रणनीति पर काम करेगी जहां पर पार्टी को हार का सामना करना पड़ा है। इनमें कांग्रेस के गढ़ भी शामिल हैं। बीजेपी अपने 200 पार के लक्ष्य को कांग्रेस के किले ढहाकर पूरा करना चाहती है। 



तथ्यों और तर्कों के आधार पर होगा कांग्रेस पर हमला



चुनाव प्रबंधन के लिए दर्जन भर से ज्यादा कमेटियां बनाई गई हैं जो अमित शाह की अंतिम मुहर लगने के बाद जारी होंगी। कार्यकताओं को मनाने के लिए हर नेता उनके लिए समय निकलेगा और उनसे हाथ जोड़कर मिलेगा। हर संभाग में मीडिया मैनेजमेंट पर भी खास ध्यान दिया जा रहा है। यहां पर मीडिया से जुड़े दिल्ली के नेताओं की तैनाती होगी। कांग्रेस पर तथ्यों और तर्कों के आधार पर हमला किया जाएगा। दिग्विजय सिंह को बंटाधार और कमलनाथ को कमीशन नाथ के रूप में प्रचारित किया जाएगा। इन नेताओं मोर्चा, प्रकोष्ठों के साथ ही आकांक्षी सीटों के प्रभारियों से भी बात की गई। मीडिया से जुड़े नेताओं की भी विशेष बैठक की गई। इस मौके पर चुनाव कार्यालय की शुरुवात भी की गई।



चुनाव को लेकर माइक्रो मैनेजमेंट प्लानिंग



इस चुनाव में बीजेपी भोपाल से बूथ तक का चुनावी माइक्रो मैनेजमेंट किया जा रहा है। खासतौर पर बूथ कमेटी, पन्ना प्रमुख और अर्धपन्ना प्रमुखों की व्यवस्था में कसावट लाई जा रही है। बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने कहा कि चुनाव को लेकर किस रणनीति के तहत काम किया जाए इसे लेकर बैठक हो रही है। चुनाव को लेकर माइक्रोमैनेजमेंट प्लानिंग की जा रही है। बीजेपी पहले से ही चुनावी मैदान में हैं, हम और ज्यादा गहराई के साथ आगे बढ़ रहे हैं। चुनाव से संबंधित जितनी चीजें और बातें हैं उसे केंद्रीय नेतृत्व के साथ तय किया जा रहा है।



प्रदेश में ना तो लव जिहाद चलेगा, ना लैंड जिहाद और ना ही धर्मांतरण



वीडी शर्मा ने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि मध्य प्रदेश के अंदर कांग्रेस गारंटी की बात कर रही है पर जो गारंटी है वह है 20 लाख करोड़ के घोटाले की गारंटी है। छिंदवाड़ा में या तो कमलनाथ रहते हैं या उनका बेटा नकुल नाथ और अब तो कमलनाथ अपनी बहू को भी लांच कर रहे हैं। वहीं दूसरी तरफ दिग्विजय सिंह लगे हैं कि मेरा बेटा कैसे स्थापित हो सके। कांग्रेस भले ही है दिखावा करें कि सब एकजुट है पर उनके ही पूर्व मंत्री और विधायक सज्जन सिंह वर्मा उनके खिलाफ अभद्र भाषा का इस्तेमाल करते हैं। इंदौर में एक 8 साल के बच्चे का धर्मांतरण का मामला सामने आया है, मध्य प्रदेश के अंदर ना तो लव जिहाद चलेगा, ना लैंड जिहाद और ना ही धर्मांतरण। कांग्रेस आदिवासी यात्रा निकाल रही है लेकिन आदिवासी भाई बहनों को भी पता है 55 साल किसने राज किया था। आदिवासियों के लिए उन्होंने क्या किया... झूठ बोलकर वोट बैंक के पॉलिटिक्स करते रहे। यह यात्रा झूठ और कपट की यात्रा है।



आगे कैसे बढ़ना है इस पर चर्चा हुई- नरेंद्र सिंह तोमर



चुनाव प्रबंध समिति के संयोजक नरेंद्र सिंह तोमर ने कहा कि बीजेपी संगठनात्मक और राजनीतिक दोनों विषयों से संबंधित अपनी टीम के साथ बातचीत और चर्चा करती रहती हैं। कई विषयों पर बैठक कर चर्चा हुई है। आगे कैसे बढ़ना है इस पर भी निर्णय हुआ है प्रियंका गांधी के ग्वालियर दौरे पर उन्होंने कहा कि प्रियंका गांधी कांग्रेस की नेता है,आएं, चिंता की कोई बात नहीं है।



ये भी पढ़े... 



पटवारी परीक्षा में चयनित युवा सोमवार को भोपाल में जमा होंगे, जल्द नियुक्ति की मांग; जांच से कोई परहेज नहीं



लाड़ली बहनों को मिलेगा रक्षाबंधन का तोहफा



बैठक में लाड़ली बहना योजना को खूब प्रचारित करने की बात गई। सूत्रों की मानें तो सरकार रक्षाबंधन पर लाड़ली बहनों को उपहार देने की तैयारी कर रही है। रक्षाबंधन के बाद 10 अक्टूबर को किश्त महिलाओं के खाते में जाएगी वो 1 हजार की जगह बढ़कर 1250 रुपए की होगी। फिर हर महीने इतने रुपए ही बहनों के खाते में जाएंगे। रक्षा बंधन के अवसर पर सीएम इसकी घोषणा कर सकते है। दीपावली के बाद भाईदूज के अवसर पर लाड़ली बहना योजना में 250 रुपए प्रतिमाह और बढ़ाने की घोषणा भी संभावित है।


MP News एमपी न्यूज MP Assembly elections मप्र विधानसभा चुनाव BJP focus on 103 seats lost in MP BJP Election Management Committee BJP has set a target of crossing 200 MP में हारी हुई 103 सीटों पर BJP का फोकस बीजेपी चुनाव प्रबंध समिति बीजेपी ने रखा 200 पार का लक्ष्य