दिग्विजय सिंह के भाषण में बिजली गुल, अंधेरे में पूरी की स्पीच, बोले- मेरी सरकार में बनी नीतियों का लाभ उठा रही बीजेपी

author-image
Vikram Jain
एडिट
New Update
दिग्विजय सिंह के भाषण में बिजली गुल, अंधेरे में पूरी की स्पीच, बोले- मेरी सरकार में बनी नीतियों का लाभ उठा रही बीजेपी

BHOPAL. राजधानी भोपाल में नर्मदा भवन में एक कार्यक्रम में पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह के भाषण के दौरान अचानक बिजली गुल हो गई। लाइट जाने के बाद उन्होंने अपनी स्पीच अंधेरे में पूरी की। इस दौरान दिग्विजय सिंह बीजेपी के घोषणा पत्र पर बात कर रहे थे। बिजली को लेकर उन्होंने कहा कि मेरी सरकार में बनी नीतियों का लाभ बीजेपी सरकार उठा रही है।



बिजली जाते ही दिग्विजय सिंह ने कसा तंज, लगे ठहाके



संबोधन के दौरान पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह मध्यप्रदेश बीजेपी के चुनावी घोषणा पत्रों का जिक्र कर रहे थे, कि यह भी एक अजीब सी बात है कि भारतीय जनता पार्टी के 2003 के 2008, 2013 का घोषणा पत्र देख लीजिए। दिग्विजय सिंह के इतना कहते और बिजली गुल हो गई। बिजली जाने पर दिग्विजय सिंह ने कहा- अब आप देख लीजिए। ये मेरे बारे में कहते थे कि दिग्विजय सिंह आया तो बिजली चली जाएगी। उनके इतना कहते ही वहां मौजूद लोग जोर से ठहाके लगाने लगे।



जो हमारी तरफ देखते नहीं थे, वो मुस्कुराकर मिलने लगे



कांग्रेस नेता और पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने आगे कहा कि जो बीजेपी वाले हमारी तरफ देखते नहीं थे, वो मुस्कुराकर मिलने लगे हैं। जो अधिकारी फोन नहीं उठाते थे, वो मिलने का समय मांग रहे हैं। ये बदलाव की ओर इशारा कर रहा है। यह सारी बातें एक लक्षण है कि समय सही है। मोदी जी के अच्छे दिन तो नहीं आए, लेकिन मध्य प्रदेश की जनता के अच्छे दिन आने की पूरी संभावना है। उन्होने आगे कहा कि बीजेपी आज बिजली और सड़क के दावे करती है। लेकिन, पेड़ कोई लगाता है और फल कोई दूसरा खाता है। ये बात इनके साथ हो रही है। मेरी सरकार के दौरान जो नीतियां बनी, उन्हीं का फायदा बीजेपी उठा रही है। उस दौरान जो पावर प्रोजेक्ट के लिए नीतियां बनी, आज जो 20 हजार मेगावाट बिजली का उत्पादन हो रहा है। इसके अलावा सड़क का जो नेटवर्क खड़ा करने की बात बीजेपी कह रही है। इसकी नीतियां कांग्रेस सरकार ने बनाई थीं।



सम्मान समारोह में पहुंचे थे दिग्विजय सिंह



दरअसल भोपाल के नर्मदा भवन में शिक्षक कांग्रेस ने सम्मान समारोह आयोजित किया था। जिसमें शामिल होने के लिए पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह पहुंचे थे। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता मणिशंकर अय्यर और दिल्ली के पूर्व सांसद संदीप दीक्षित भी इस कार्यक्रम शामिल हुए। शिक्षक कांग्रेस द्वारा आयोजित सम्मान समारोह में पूर्व सांसद डीपी राय की पुस्तक 'भारत की आजादी विद्रोहों और सुधारों की गाथा' का विमोचन किया गया।



मैं और मणिशंकर अय्यर हम दोनों एक साथ



दिग्विजय सिंह ने कहा मैं और मणिशंकर अय्यर हम दोनों एक साथ हैं। वह हमेशा जो कहते हैं वह सही कहते हैं। लेकिन उनके किसी भी वचन, शब्द और वाक्य को तोड़ मरोड़ कर मीडिया के माध्यम से ऐसा स्वरूप दे दिया जाता है। जिसका उनका कोई अर्थ नहीं होता। मेरी और मणिशंकर अय्यर की कुंडली में एक जैसा लिखा होगा।



ये खबर भी पढ़ें... 



भोपाल में पीपुल्स ग्रुप के ठिकानों पर ED का छापा, 8 लाख कैश और दस्तावेज बरामद, मनी लॉन्ड्रिंग के एक मामले में कार्रवाई



सनातन धर्म पर उदयनिधि के बयान पर मणिशंकर ने साधी चुप्पी



इस दौरान मणिशंकर अय्यर से जब तमिलनाडु के सीएम एमके स्टालिन के बेटे उदयनिधि स्टालिन के सनातन धर्म पर दिए गए बयान के बारे में पूछा गया तो वे बिना जवाब दिए चले गए। इस दौरान इंडिया शब्द को गुलामी का प्रतीक बताने वाले बीजेपी नेताओं के बयान पर मणिशंकर अय्यर ने कहा वे I.N.D.I.A. अलायंस से डर गए हैं। हमारे संविधान में लिखा है- इंडिया दैट इज भारत। 


भोपाल न्यूज बीजेपी सरकार पर निशाना Bhopal News दिग्विजय के भाषण में बिजली गुल नर्मदा भवन में शिक्षक कांग्रेस का कार्यक्रम दिग्विजय सिंह ने BJP पर कसा तंज target at BJP govt power cut during Digvijay's speech Teachers Congress program at Narmada Bhawan Digvijay Singh takes a jibe at BJP
Advertisment