ग्वालियर में बिजली कटौती से जनता त्रस्त, चुनावी मुद्दा बनने के डर से ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह ने ली अधिकारियों की बैठक

author-image
Vikram Jain
एडिट
New Update
ग्वालियर में बिजली कटौती से जनता त्रस्त, चुनावी मुद्दा बनने के डर से ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह ने ली अधिकारियों की बैठक

GWALIOR. इस साल के आखिर में मध्य प्रदेश में विधानसभा चुनाव होना है। चुनाव से पहले प्रदेश में बिजली कटौती चुनावी मुद्दा बनते जा रहा है। ग्वालियर चंबल संभाग ही नहीं, बल्कि ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर की विधानसभा क्षेत्र में ही बिजली कटौती को लेकर जनता परेशान है। खुद बीजेपी नेता कटौती को लेकर अपनी ही पार्टी के ऊर्जा मंत्री को कठघरे में खड़ा कर रहे हैं। मुद्दा गर्माया तो बात ऊर्जा मंत्री तक पहुंची, तो उन्होंने आनन-फानन में विद्युत वितरण कंपनी के अधिकारियों को तलब कर लिया। अब देखना यह है कि ऊर्जा मंत्री की चेतावनी का अधिकारियों पर कितना असर पड़ता है।



ऊर्जा मंत्री ने दिए समस्या हल करने के निर्देश



बिजली कटौती को लेकर ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर ने मध्य क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी के एमडी गणेश शंकर मिश्रा के साथ बैठक की। बैठक में ग्वालियर-चंबल संभाग में कंपनी के जिम्मेदार अधिकारी भी मौजूद थे। ऊर्जा मंत्री ने अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिए कि ग्वालियर-चंबल संभाग में बिजली से जुड़ी समस्याओं को तत्काल निराकरण किया जाए। साथ ही ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर ने यह भी कहा कि आपदा की स्थिति जैसे आंधी-तूफान छोड़कर बिजली की समस्या नहीं होनी चाहिए।



प्रदेश में घोषित-अघोषित बिजली कटौती नहीं



मध्य प्रदेश मध्य क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी के एमडी गणेश शंकर मिश्रा का दावा वास्तविकता से विपरीत है। बैठक के बाद उन्होंने कहा कि प्रदेश में कहीं भी घोषित-अघोषित बिजली कटौती नहीं है। पूरी टीम ने साल भर विशेष रूप से प्री मानसून मेंटेनेंस किया है। अप्रैल में मेंटेनेंस अवधि के लिए शटडाउन लेना पड़ता है। जून में यह शटडाउन भी बंद कर दिया है। बिना रुकावट घरेलू उपभोक्ताओं और 10 घंटे कृषि क्षेत्र में विद्युत सप्लाई की जा रही है। स्थानीय स्तर पर लोकल फॉल्ट के चलते कुछ परेशानी आती है।



इमरती देवी ने कहा था बिजली की स्थिति खराब



ग्वालियर में कुछ दिन पूर्व ही पूर्व मंत्री इमरती देवी अपनी विधानसभा के जनप्रतिनिधियों और व्यापारियों को लेकर ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर के घर पहुंच गईं थी। उन्होंने कहा था कि उनकी विधानसभा में बिजली की अब तक की सबसे खराब स्थिति है। बिजली कटौती से जनता परेशान है। जितनी बिजली नहीं आते उससे ज्यादा के बिल आते हैं। 



ऊर्जा मंत्री के विधानसभा क्षेत्र में ही बुरा हाल



ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर ग्वालियर विधानसभा सीट से विधायक हैं। ग्वालियर विधानसभा क्षेत्र में भी बिजली की स्थिति ठीक नहीं है। पिछले दिनों विनय नगर क्षेत्र में आधी रात को बिजली गुल हो गई। जब सुबह पौने तीन बजे तक बिजली नहीं आई। संबंधित के फोन नहीं लगे तब कॉलोनी के लोग इकट्ठा होकर सब स्टेशन पहुंच गए तब जाकर विद्युत कर्मचारियों ने बिजली ठीक की। उसके बाद भी चौबीस घंटे में कई-कई बार बिजली गुल रही है।


Gwalior News ग्वालियर न्यूज Power cut became a problem in Gwalior power cut became an election issue Energy Minister Pradyuman Singh gave instructions meeting of officials of the Electricity Department ग्वालियर में बिजली कटौती बनी समस्या बिजली कटौती बना चुनावी मुद्दा ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह ने दिए निर्देश विद्युत विभाग के अधिकारियों की बैठक