ग्वालियर में नाबालिग लड़की से हैवानियत पर BJP की पूर्व मंत्री के बयान से मचा बवाल, जानें ऐसा क्या कह दिया

author-image
Jitendra Shrivastava
New Update
ग्वालियर में नाबालिग लड़की से हैवानियत पर BJP की पूर्व मंत्री के बयान से मचा बवाल, जानें ऐसा क्या कह दिया

BHOPAL. ग्वालियर में युवती के साथ हुई हैवानियत को पूर्व मंत्री इमरती देवी ने झूठा करार दे दिया है। इमरती देवी ने मीडिया के सामने साफ शब्दों में कह दिया है कि मामला पूरा झूठा पाया गया है और लड़की अपने आप पुल से गिरी है। जबकि लड़की ने बयान दिया था कि दो लड़कों ने मेरे साथ जबरदस्ती की, विरोध करने पर लड़कों ने उसे पुल के नीच फेंक दिया इससे लड़की की पीठ और पैरों की हड्डी में फ्रैक्चर हो गया। लड़की के बयानों पर पुलिस ने दो आरोपियों पर एफआईआर भी दर्ज कर ली थी। पीड़ित लड़की का अभी तक ग्वालियर के एक निजी अस्पताल में उपचार चल रहा है।

लड़की को सहराई पुल से नीचे फेंका था

घटनाक्रम 29 जनवरी का है, जब सुबह कोचिंग जा रही दसवीं की छात्रा को उसकी ही कोचिंग में पढ़ने वाले दो सहपाठी बाइक से अगवा करके सहराई पुल पर ले गए। यहां छात्रा के निजी अंगों के साथ छेड़खानी की गई। छात्रा ने जब विरोध किया तो दोनों लड़कों ने छात्रा को सहराई पुल से नीचे फेंक दिया। लड़की की पीठ और पैरों की हड्डी में फ्रैक्चर हो गया। नीचे फेंकने से छात्रा बेहोश हो गई। राहगीरों ने इसकी सूचना पुलिस और परिजनों को दी, जिसके बाद छात्रा को उपचार के लिए ग्वालियर के निजी अस्पताल में भर्ती करवाया गया।

इमरती ने कहा, लड़की अपने आप ही पुल से गिरी है

घटना के बाद तीन दिन तक बेहोश रहने के बाद जब छात्रा को होश आया तो उसने आप बीती सुनाई। पीड़िता की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी दोनों छात्रों के खिलाफ धारा 376 और 307 में FIR भी दर्ज कर ली थी, लेकिन पीड़िता का दर्द शनिवार को उस वक्त और भी अधिक गहरा हो गया जब उसे मालूम चला कि उसी के इलाके की पूर्व मंत्री इमरती देवी ने इस पूरी घटना को ही झूठा बता दिया है। महिला होने के बावजूद इमरती देवी ने पीड़िता के दर्द को झुठलाते हुए मीडिया के सामने कह दिया है कि लड़की अपने आप ही पुल से गिरी है।

इमरती देवी के बयान की निंदा कर रहे लोग

पीड़ित लड़की का अभी तक ग्वालियर के एक निजी अस्पताल में उपचार चल रहा है। पुल से नीचे गिरने की वजह से लड़की की रीड और पैरों की हड्डी में फ्रैक्चर हो गए हैं। इमरती देवी ने नाबालिग बेटी के प्रति सहानुभूति दिखाने की बजाय उसके साथ हुई इस दर्दनाक घटना को ही झूठ बता दिया है। इस बयान से कहीं न कहीं इमरती देवी आरोपी पक्ष के साथ खड़ी नजर आ रही है। इमरती देवी के इस बयान की हर तरफ निंदा हो रही है।

MP News एमपी न्यूज Barbarity in Gwalior barbarity to minor girl statement of former BJP minister Imarti Devi said on Gwalior incident ग्वालियर में हैवानियत नाबालिग लड़की से हैवानियत BJP की पू्र्व मंत्री का बयान इमरती देवी ने ग्वालियर घटना पर कहा