उज्जैन में महाकाल मंदिर क्षेत्र की होटलों पर गलत नाम पर होगी FIR! बोर्ड पर संचालक या प्रोप्राइटर का नाम जरूरी

author-image
Jitendra Shrivastava
एडिट
New Update
उज्जैन में महाकाल मंदिर क्षेत्र की होटलों पर गलत नाम पर होगी FIR! बोर्ड पर संचालक या प्रोप्राइटर का नाम जरूरी

UJJAIN. उज्जैन महाकाल मंदिर क्षेत्र की होटलों के बोर्ड पर संचालक या प्रोपराइटर का नाम जरूरी होगा। बोर्ड पर नाम गलत लिखा मिलने पर एफआईआर जैसी कार्रवाई हो सकती है। कार्तिक मेला इस बार पूर्ण स्वरूप में लगेगा। दुकानें और झूले के टेंडर ऑनलाइन होंगे।



राजस्व समिति की बैठक में लिया निर्णय



बुधवार 9 अगस्त को महापौर मुकेश टटवाल की अध्यक्षता में हुई राजस्व समिति की बैठक में यह प्रस्ताव रखा गया। महापौर टटवाल ने निगम के कामों को बेहतर तरीके से रफ्तार देने महापौर विश्रामगृह कार्यालय पर राजस्व समिति की बैठक में राजस्व बढ़ाने के मुद्दों पर मंथन किया। समिति अध्यक्ष रजत मेहता ने प्रस्ताव रखा कि महाकाल मंदिर क्षेत्र की सभी होटलों और गेस्ट हाउस पर प्रोप्राराइटर, संचालकों या मालिक के नाम के साथ मोबाइल नंबर लिखना अनिवार्य किया जाए। निगम अपने खातों से इसकी जांच भी करे, ताकि गलत नाम लिखने या उल्लंघन होने पर एफआईआर दर्ज कराई जा सके। बैठक में इस प्रस्ताव को मंजूरी दिए जाने की संभावना है। निगम द्वारा इसको लेकर पहले भी आदेश जारी किया जा चुका है, लेकिन उसका पालन नहीं हो सका। नगर सरकार अब इसको लेकर गंभीर हो गई है।



यह खबर भी पढ़ें



मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज ने कांग्रेस पर साधा निशाना, कहा एक दौर था जब सरकार और डकैत साथ-साथ थे



मामला फिर उठा क्योंकि, बोर्ड पर हिंदू देवी-देवताओं के नाम, मालिक मुस्लिम



महाकाल की नगरी उज्जैन हिंदू समुदाय के लिए आस्था का केंद्र तो है ही यहां की अर्थव्यवस्था की नींव भी है। यहां रोजाना लाखों श्रद्धालु बाबा महाकाल के दर्शन के लिए आते हैं। महाकाल रोड पर बने होटलों में ठहरते हैं। पैसा खर्च करते हैं जिससे होटल संचालकों की कमाई होती है। कई लोगों को रोजगार भी मिलता है। जितने भी होटल या व्यापारिक संस्थान है कहीं ना कहीं वो महाकाल के नाम का इस्तेमाल करते हैं। भले ही उनके मालिक मुस्लिम हों। ऐसे होटलों में काम करने वाले ज्यादातर कर्मचारी हिंदू हैं। यह उज्जैन में बेहद सामान्य बात है। 2021 में 'द सूत्र' ने इस मुद्दे को प्रमुखता से उठाया था। 'द सूत्र' ने अपनी खबर में बताया था कि महाकाल मंदिर क्षैत्र में चल रही होटलों के नाम तो हिंदू थे, लेकिन उनके मालिक या संचालक मुस्लिम थै। इसको लेकर महाकाल मंदिर क्षेत्र में पहुंचने वाले श्रद्धालुओं ने काफी विरौध जताया था। 



यह खबर भी पढ़ें



यूनाइटेड नेशंस के डेलीगेट्स ने की मध्यप्रदेश की तारीफ, प्रतिनिधि बोले- दूसरे देशों के लिए मिसाल है एमपी



पहले भी होटल और उनके मालिकों के नाम के नाम पर उठ चुका है विवाद...



1. होटल का नाम- शंकरा गेस्ट हाउस



पता- महाकाल मार्ग, उज्जैन



होटल के मालिक- अब्दुल रऊफ खान।



2. होटल का नाम- शिवकृपा



पता- महाकाल मार्ग, उज्जैन



होटल के मालिक- नवाब।



3. होटल का नाम- अमृत पैलेस



पता-  महाकाल मार्ग उज्जैन



मालिक- जावेद कुरैशी



4. होटल का नाम-  संगम पैलेस



पता-  महाकाल मार्ग उज्जैन



मालिक- जहीर खान



5. होटल का नाम-  कल्पना पैलेस



पता-महाकाल मार्ग, उज्जैन



मालिक- सोहेल खान



6. होटल का नाम-  रॉयल



पता- महाकाल मार्ग



मालिक- रईस खान



7. होटल का नाम - सिल्वर स्वीट्स गेस्ट हाउस



पता- महाकाल मार्ग उज्जैन



मालिक- जुबेर अहमद



8. होटल का नाम-  एप्पल



पता-  महाकाल मार्ग उज्जैन



मालिक- कलील



9. होटल का नाम-  हाईलाईट



पता- महाकाल मार्ग उज्जैन



मालिक- अनीस शेख



10. होटल का नाम -  सिटी पैलेस



पता - महाकाल मार्ग उज्जैन



मालिक- मुस्तकीम।



11.होटल का नाम-  सफॉयर



पता-  महाकाल मार्ग उज्जैन



मालिक- करीम खान। 



12. होटल का नाम- प्रिंस गेस्ट हाउस



पता-  महाकाल मार्ग उज्जैन



मालिक- शहनवाज खान। 



13. होटल का नाम- संजर पैलेस



पता-  महाकाल मार्ग उज्जैन



मालिक-  मो. याकूब। 



14. होटल का नाम- उज्जैन गेस्ट हाउस



पता- महाकाल मार्ग उज्जैन



मालिक- सिकन्दर लाला। 



15. होटल का नाम- सागर गेस्ट हाउस



पता- महाकाल मार्ग उज्जैन



मालिक- बाबू खान। 


महाकाल क्षेत्र की होटलों पर गलत नाम Proprietor's name is necessary on the board MP News Mahakal area Wrong name on hotels in Ujjain उज्जैन एमपी न्यूज बोर्ड पर  प्रोप्राइटर का नाम जरूरी FIR will be lodged against hotel operator in Mahakal area महाकाल एरिया में होटल संचालक पर होगी FIR