/sootr/media/post_banners/5dec410befbd4687900103442f16c0498582e5b2855888cfb4c38b5faac5425d.jpg)
मनीष गोधा, JAIPUR. राजस्थान के जालौर से पांच बार के विधायक जोगेश्वर गर्ग को राजस्थान विधानसभा में मुख्य सचेतक नियुक्त किया है। विधानसभा ने उनकी नियुक्ति की अधिसूचना जारी कर दी है। गर्ग विपक्ष में रहते हुए भी बीजेपी विधायक दल के सचेतक थे। उनका नाम मंत्री के दावेदारों में था, लेकिन अब उन्हें विधानसभा में बीजेपी सरकार का फ्लोर मैनेजमेंट संभालने की जिम्मेदारी दी गई है।
2018 और 2023 में जालोर से विधायक बने
जोगेश्वर गर्ग सबसे पहले 1990 में विधायक बने थे। गर्ग 1990 के बाद 1993 में भी विधायक बने। 1998 का चुनाव हार गए, लेकिन 2003 में फिर विधायक बने। इसके बाद 10 साल विधायक नहीं बन सके। 2018 और 2023 में जालोर से लगातार विधायक का चुनाव जीते। उन्हें सदन के फ्लोर मैनेजमेंट का अच्छा अनुभव है।
गर्ग 1968 से आरएसएस में सक्रिय हैं
गर्ग 1990 में भैरोंसिंह शेखावत के नेतृत्व वाली सरकार में स्वतंत्र प्रभार वाले राज्य मंत्री रह चुके हैं। उनके पास यूडीएच, स्वायत्त शासन और पीएचईडी, आयुर्वेद विभाग थे। गर्ग बीजेपी में कई पदों पर रह चुके हैं। गर्ग बीजेपी एससी मार्चा के प्रदेशाध्यक्ष, राष्ट्रीय मंत्री रह चुके हैं। बीजेपी की राष्ट्रीय परिषद और बीजेपी प्रदेश कार्य समिति सदस्य भी रह चुके हैं। जोगेश्वर गर्ग 1968 से आरएसएस में सक्रिय रहे हैं।
18 जनवरी को सर्वदलीय बैठक, 19 को राज्यपाल का अभिभाषण
जोगेश्वर गर्ग ने कहा कि 18 जनवरी को सर्वदलीय बैठक बुलाई जाएगी, जिसमें सभी पार्टियों के विधायकों के साथ स्पीकर चर्चा करेंगे, ताकि सदन में बेहतर चर्चा हो सके। 19 जनवरी को सदन में राज्यपाल का अभिभाषण होगा। अभिभाषण से विधानसभा सत्र की शुरुआत होगी।