पूर्व मंत्री चंद्राकर ने कांग्रेस पर बोला हमला, कहा- अध्यक्ष बदलने से धर्म परिवर्तन में फर्क नहीं पड़ेगा, फॉल्ट DNA में है

author-image
The Sootr CG
एडिट
New Update
पूर्व मंत्री चंद्राकर ने कांग्रेस पर बोला हमला, कहा- अध्यक्ष बदलने से धर्म परिवर्तन में फर्क नहीं पड़ेगा, फॉल्ट DNA में है

RAIPUR. छत्तीसगढ़ में चुनाव से पहले विधानसभा का मानसून सत्र शुरू होने वाला है। इस दौरान बीजेपी अविश्वास प्रस्ताव लेकर आएगी। तीन दिन के इस सत्र में पहले दिन दिवंगत विधानसभा सदस्यों को श्रद्धांजलि दी जाएगी। इससे पहले ही विपक्षी दल बीजेपी हमलावार हो गई है। पूर्व मंत्री और विधायक अजय चंद्राकर ने कांग्रेस पर जमकर हमला बोला। अजय चंद्राकर ने कहा कि किसी के प्रदेश अध्यक्ष बनने या नहीं बनने से धर्म परिवर्तन की गति में कोई फर्क नहीं आएगा। असली फॉल्ट डीएनए में है। 



विपक्षी एकता पर बोला हमला 



विपक्षी दलों की बैठक पर चंद्राकर ने कहा कि कांग्रेस का चिंतन ही विकृत चिंतन है। हमारी चिंतन की धारा स्पष्ट है। कांग्रेस सांप और छछूंदर दोनों को पाल रही है। ऐसा करके अपने आप को धर्म निरपेक्ष बताते हैं, लेकिन इनका डीएनए ही गलत है। 



मानसून सत्र को लेकर कही ये बात



मीडिया से चर्चा के दौरान अजय चंद्राकर ने कहा कि राज्य सरकार के पास ईमानदारी से काम करने का कोई तरीका नहीं है, क्योंकि सरकार के पास कोई विजन नहीं है। अभी तक कोई दृष्टि दिखाई नहीं देती है। विनियोग विधेयक को छोड़ कर कोई दूसरी चीज नहीं आएगी, अगर कोई काम करना है तो 3 दिन के सत्र में बहुत संभव नहीं है। अजय चंद्राकर ने कहा कि हम विधानसभा अध्यक्ष से आग्रह करेंगे आखिरी सत्र है। बिना किसी समय निर्धारण के चर्चा करवाए। विधानसभा सत्र में जितने प्रश्न लगे हैं, उनमें चर्चा होगी। 



ये भी पढ़े... 



छत्तीसगढ़ में 18 से 21 जुलाई तक चलेगी अधिकारियों की ट्रेनिंग, विधानसभा चुनाव को लेकर दिया जाएगा प्रशिक्षण



दम है तो हमारे आरोप पत्र पर कमेटी बनाएं सरकार



पूर्व मंत्री चंद्राकर ने कहा कि आपको हमारे आरोप पत्र समिति की एक झलकी बताना चाहता हूं। 8 करोड़ के डैम बिना टेंडर और बिना काम के बन गए, राशि भी निकल गई, टेंडर भी नहीं हुआ। यदि सरकार में दम है तो हमारे आरोप पत्र पर कमेटी बनाकर जांच करवा ले। इससे सच पता चल जाएगा। आरोप पत्र में हम झीरम पर भी लिखेंगे कि किस तरह से कांग्रेस के लोग नक्सलियों के हाथों मारे गए, उनकी भावनाओं के साथ मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कैसे खिलवाड़ किया। इस सरकार के पास झूठ का पुलिंदा है। यह सरकार डिफॉल्टर है। यह सरकार कर्ज लेने वाली सरकार है, कर्ज लेने में भी यह सरकार डिफॉल्टर होगी। 2 साल बाद छत्तीसगढ़ को कर्ज नहीं मिलेगा।


विधानसभा के मानसून सत्र चंद्राकर का बयान रायपुर न्यूज चंद्राकर ने कांग्रेस पर साधा निशाना छत्तीसगढ़ के पूर्व मंत्री अजय चंद्राकर Chandrakar's statement on monsoon session of Vidhansabha Raipur News Chandrakar targeted Congress Former minister of Chhattisgarh Ajay Chandrakar छत्तीसगढ़ न्यूज Chhattisgarh News
Advertisment