पूर्व कांग्रेस विधायक गुड्‌डू बोले- पहले हटा दिया होता तो ये दिन नहीं देखने पड़ते, कांग्रेस की हार के कमलनाथ-दिग्विजय जिम्मेदार

author-image
Rahul Garhwal
एडिट
New Update
पूर्व कांग्रेस विधायक गुड्‌डू बोले- पहले हटा दिया होता तो ये दिन नहीं देखने पड़ते, कांग्रेस की हार के कमलनाथ-दिग्विजय जिम्मेदार

संजय गुप्ता, INDORE. कांग्रेस में बदलाव होते ही पूर्व सांसद और विधायक और हाल ही में आलोट से निर्दलीय चुनाव लड़े प्रेमचंद गुड्‌डू ने कमलनाथ और दिग्विजय सिंह पर जमकर हमला बोला। द सूत्र से बात करते हुए गुड्‌ड़ु ने कहा कि ये कदम पार्टी 1 साल पहले उठा लेती तो कांग्रेस हारती ही नहीं और फिर से सरकार बना लेती। गुड्‌डू ने आरोप लगाए कि पार्टी में कमलनाथ और दिग्विजय सिंह ने जीतू और उमंग सिंघार जैसे मैदानी नेताओं की बेइज्जती की। संगठन चौपट हुआ और टिकट बेचे गए।

कमलनाथ को पनौती और धंधेबाज कहा

गुड्‌डू ने कमलनाथ को पनौती कहा और साथ ही कहा कि उन्होंने कांग्रेस पार्टी के नाम पर धंधा किया और वे पूरी तरह से धंधेबाज निकले। इसके चलते पार्टी लगातार नीचे गिरती चली गई। दिग्विजय सिंह जब कांग्रेस सरकार में सीएम थे, तो उन्होंने MPEB का बेड़ा गर्क कर दिया था और उनकी नीतियों के कारण बिजली प्रदेश से चली गई और इसी का नतीजा रहा कि कांग्रेस भी सत्ता से बाहर हो गई।

सामंतवादी नेताओं के कारण ये सब हुआ

गुड्‌डू ने कहा कि पहले एक सामंतवादी कांग्रेस में ज्योतिरादित्य सिंधिया थे, उनके जाने के बाद राहत थी, लेकिन दिग्गी और कमलनाथ भी सामंती थे। इनके चलते उन्होंने केवल सामंतियों को आगे बढ़ाया। इन्होंने मुझे पार्टी से लात मारी, मेरे घर में ही टिकट को लेकर झगड़े करवाए। सिंधिया के साथ ही पार्टी इनसे भी मुक्ति ले लेती तो पार्टी की हालत बहुत ही बेहतर होती।

ये खबर भी पढ़िए..

कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष बनने के बाद जीतू पटवारी बोले- कमलनाथ और दिग्विजय अनुभवी नेता, उनके आर्शार्वाद और मार्गदर्शन में काम करेंगे

दिग्विजय-कमलनाथ ने जीतू और उमंग की बहुत बेइज्जती की

गुड्डू ने उनकी कांग्रेस में भूमिका और मदद को लेकर कहा कि नया युवा नेतृत्व आगे आया है, वे खुद अपना भला-बुरा जानते हैं और पार्टी को भी समझते हैं। जीतू और उमंग सिंघार की दिग्विजय सिंह और कमलनाथ ने बहुत बेइज्जती की है। दोनों को, पार्टी को मेरा सहयोग लगेगा तो बिल्कुल मदद करूंगा, क्योंकि मेरी अब कोई महत्वाकांक्षा नहीं रह गई है, मैं सहयोग कर सकता हूं या नुकसान पहुंचा सकता हूं। नुकसान तो आलोट सीट पर पहुंचा चुका हूं। जहां सहयोग मांगेंगे करेंगे।

कमलनाथ Kamal Nath Madhya Pradesh Congress मध्यप्रदेश कांग्रेस दिग्विजय सिंह Digvijay Singh Premchand Guddu प्रेमचंद गुड्डू Madhya Pradesh Congress President Jitu Patwari मध्यप्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी