INDORE. इंदौर में बीजेपी के वरिष्ठ नेता और अल्पसंख्यक आयोग के पूर्व राज्य मंत्री कमाल खान के बेटे बिलाल खान को इंदौर क्राइम ब्रांच ने गिरफ्तार कर लिया है। बिलाल खान की गिरफ्तारी को लेकर बजरंग दल ने पलासिया चौराहे पर जमकर प्रदर्शन किया था, जिसके बाद बजरंग दल पर लाठीचार्ज भी हुआ था। इस मामले में दो अधिकारियों को गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने लाइन अटैच किया है और पूरे मामले की जांच एडीजी स्तर के अधिकारी करने में जुटे हुए हैं।
2021 से पुलिस को बिलाल खान की तलाश थी
दरअसल, बिलाल खान 2021 में पकड़ी गई 70 करोड़ के MD ड्रग्स मामले में फरार चल रहा था। पुलिस को बिलाल खान की सरगर्मी से तलाश थी। पुलिस ने उस पर 4 हजार का इनाम भी घोषित किया था। क्राइम ब्रांच के डीसीपी निमिष अग्रवाल के मुताबिक मुखबिर की सूचना पर आरोपी को छोटी ग्वालटोली थाना क्षेत्र के पास घूमते हुए गिरफ्तार किया गया है। बिलाल खान से पूछताछ की जा रही है।
बिलाल खान पर एनडीपीएस एक्ट में और भी मामले दर्ज हैं
बिलाल खान पब में ड्रग सप्लाई करने का काम करता था। 2021 में पकड़े गए आरोपियों से पूछताछ में बिलाल खान का नाम सामने आया था, तब से ही वह फरार था। इंदौर क्राइम ब्रांच उसकी तलाश कर थी। फिलहाल बिलाल खान से क्राइम ब्रांच बारीकी से पूछताछ में जुटी हुई है। बिलाल खान पर पूर्व में भी एनडीपीएस एक्ट में और भी मामले दर्ज हैं, जिनकी जानकारी पुलिस जुटा रही है।
यह खबर भी पढ़ें
गिरफ्तारी को लेकर बजरंग दल ने किया था प्रदर्शन
बिलाल खान की गिरफ्तारी को लेकर बीते दिनों बजरंग दल ने इंदौर के पलासिया चौराहे पर जमकर प्रदर्शन किया था। इस दौरान बजरंग दल के कार्यकर्ता और पुलिस के बीच विवाद हुआ था। पुलिस ने कार्यकर्ताओं पर लाठीचार्ज भी हुआ था। इसके बाद गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कार्रवाई करते हुए दो अधिकारियों को लाइन अटैच किया है और पूरे मामले की जांच एडीजी स्तर के अधिकारी करने में जुटे हुए हैं।