बैतूल में दो दिन से लापता युवक का दोस्त बोला- मैंने कर दी उसकी हत्या, लेकिन नहीं मिल रहा शव, जंगल की खाक छान रही पुलिस

author-image
Jitendra Shrivastava
New Update
बैतूल में दो दिन से लापता युवक का दोस्त बोला- मैंने कर दी उसकी हत्या, लेकिन नहीं मिल रहा शव, जंगल की खाक छान रही पुलिस

BETUL. बैतूल जिले के आठनेर थाना क्षेत्र में आने वाले ग्राम कांवला के दो युवक जंगल घूमने गए थे इनमें से एक युवक वापस आ गया, लेकिन दूसरा वापस नहीं आया। परिजनों की शिकायत पर पुलिस ने गुमशुदगी दर्ज कर युवक की तलाश शुरू कर दी। पिछले दो दिनों से पुलिस युवक की तलाश में जंगल की खाक छान रही है। इसी बीच जब उसके दोस्त से पूछताछ की गई तो उसका कहना है कि मैंने दोस्त की हत्या कर दी है। जबकि पुलिस को न तो शव मिल पाया है और न ही ऐसा कोई साक्ष्य जिससे की यह पता चले सके कि लापता युवक की सही में हत्या हुई है। पुलिस के सामने भी असमंजस की स्थिति बनी हुई है।

यशवंत ने प्रकाश की हत्या कर जंगल में फेंकने की बात कबूली

युवक का अभी तक कोई सुराग नहीं मिल पाया है। प्राप्त जानकारी के मुताबिक 19 जनवरी को ग्राम कावला के दो युवक प्रकाश और यशवंत जंगल घूमने गए थे। दोनों युवकों में से यशवंत आग गया, लेकिन प्रकाश वापस लौटकर नहीं आया। परिजनों ने गुमशुदगी की शिकायत थाने में दर्ज कराई। पुलिस ने प्रकाश के साथ जंगल गए युवक यशवंत से प्रकाश के संबंध में पूछताछ की। प्रथम दृष्टया पूछताछ के दौरान युवक पुलिस को गुमराह करने लगा। जब पुलिस ने सख्ती के साथ पूछताछ की तो यशवंत ने प्रकाश की हत्या कर जंगल में फेंकने की बात कबूल की। जब पुलिस ने यशवंत को घटना स्थल जंगल ले गई, वहां पर प्रकाश का शव को बरामद नहीं हुआ।

शव नहीं मिलता तब तक नहीं कह सकते कि हत्या हुई

पुलिस दो दिनों से प्रकाश की खोज में जंगल की खाक छान रही है। पुलिस इसके लिए खोजी डॉग का सहारा ले रही है, लेकिन अभी तक प्रकाश का कोई सुराग नहीं लग पाया है। साथी युवक ने हत्या की बात कबूत तो की है, लेकिन इसमें पुलिस का कहना है कि जब तक लापता युवक का कोई सुराग नहीं लगता तब तक यह नहीं कहा जा सकता है कि युवक की हत्या कर दी है। पुलिस के मुताबिक साथी युवक को हिरासत में लिया और उससे लगातार पूछताछ कर रही है। युवक कह रहा है कि उसने प्रकाश की हत्या कर दी है, लेकिन कोई शव बरामद नहीं हुआ है। जंगलों के अलावा पुलिस नदी और नालों में भी कुत्तों की सहायता से लापता की तलाश करने में लगी है।

जब तक शव नहीं मिलता तब तक हत्या नहीं मान सकतेः थाना प्रभारी

आठनेर थाना प्रभारी राजन उइके ने बताया कि थाने के अंतर्गत आने वाले ग्राम कावला के दो युवक यशवंत और प्रकाश 19 जनवरी को जंगल घूमने गए थे। यशवंत तो वापस आ गया लेकिन प्रकाश लापता है। परिजनों ने रिश्तेदारों, परिचितों के घर तलाश की लेकिन कोई खोजखबर नहीं मिली। अंतत: परिजनों ने आठनेर थाने पहुंचकर प्रकाश की गुमशुदगी दर्ज करा दी। परिजनों के बताए अनुसार पुलिस ने यशवंत को हिरासत में लेकर पूछताछ की तो पहले तो उसने ना नुकुर की, लेकिन बाद में प्रकाश की हत्या की बात कबूल कर ली। उइके ने बताया कि यशवंत ने पूछताछ में बताया कि उसने जंगल में प्रकाश की हत्या कर दी। पुलिस ने डॉग स्क्वायड का भी सहारा लिया है, लेकिन पुलिस के हाथ अभी तक कुछ भी नहीं लगा है। टीआई राजन उइके का कहना है कि जब तक शव नहीं मिल जाता तब तक पुलिस हत्या नहीं मान सकती है। पुलिस प्रकाश को लापता मानकर उसकी सर्चिंग करते रहेगी।

MP News एमपी न्यूज Youth missing in Betul friend said I murdered him body of missing youth not found police searching the forest बैतूल में लापता युवक दोस्त बोला मैंने की हत्या लापता युवक का नहीं मिला शव जंगल की खाक छान रही पुलिस