सतना में महिलाओं से करवा रहे थे ईसाई धर्म की प्रार्थना, बजरंग दल के हंगामे के बाद दो पादरी गिरफ्तार 

author-image
Jitendra Shrivastava
एडिट
New Update
सतना में महिलाओं से करवा रहे थे ईसाई धर्म की प्रार्थना, बजरंग दल के हंगामे के बाद दो पादरी गिरफ्तार 

विनोद शर्मा, CHITRAKOOT. सतना के मझगवां थानाक्षेत्र के मोटवा गांव में धर्मांतरण का सनसनीखेज मामला सामने आया है। गांव के एक घर में चल रही ईसाई धर्म की प्रार्थना सभा के दौरान लामबंद बजरंग दल कार्यकर्ता जय श्रीराम के उद्घोष के साथ पुलिस को लेकर मौके पर पहुंच गए। पुलिस के पहुंचते ही अफरा तफरी का माहौल कायम हो गया। पुलिस एक महिला सहित तीन लोगों को हिरासत में लेकर थाने ले गई। पुलिस द्वारा मौके से कुछ किताबें और दस्तावेज भी जब तक किए गए हैं। मझगवां पुलिस ने आरोपियों से पूछताछ में आरोप साबित होने पर तीनों आरोपियों के खिलाफ मामला कायम कर गिरफ्तार कर लिया है।



बजरंग दल कार्यकर्ता जय श्रीराम के नारे लगाते हुए भगवानदीन के घर पहुंचे



सतना जिले के डकैत प्रभावित इलाके मझगंवा थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम मोटवा गांव में धर्मांतरण का मामला सामने आया है। मोटवा गांव निवासी मनोज कोरी द्वारा गांव के भगवानदीन साकेत के घर में ईसाई धर्म की प्रार्थना सभा होने और धर्मांतरण कराने की जानकारी बजरंग दल और पुलिस को दी गई थी। जिसके बाद बजरंग दल कार्यकर्ता लामबंद होकर मझगवां थाने पहुंचे और पुलिस को लेकर मोटवा गांव पहुंच गए और जय श्रीराम के नारे लगाते हुए भगवानदीन साकेत के घर पहुंच गए। 



यह खबर भी पढ़ें



इंदौर में खिलौना-खाना मांगने पर पिता ने 7 साल की बेटी की जान ली, पुलिस को बताया- बेटी को मारकर झंझट ही खत्म कर दिया



मौके से कुछ किताबें और दस्तावेज भी जब्त किए हैं 



पुलिस और बजरंग दल कार्यकर्ताओं के पहुंचते ही अफरा-तफरी का माहौल हो गया। पुलिस ने ईसाई मिशनरियों को घर के बाहर निकाला और पूछताछ करने लगी, जिस पर महिलाएं विरोध करने लगी। पूछताछ के बाद पुलिस ने मोटवा गांव निवासी आरती साकेत, चंदौली जिला निवासी इसाई पादरी रोशन फास्टर और बड़वानी जिला निवासी मायाराम निंगवाल को हिरासत में लेकर थाने ले गई। पुलिस द्वारा मौके से कुछ किताबें दस्तावेज भी जब्त किए गए हैं। 



तीनों आरोपियों पर मामला दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया है



बजरंग दल कार्यकर्ताओं ने आरोप लगाते हुए कहा कि मोटवा गांव से 4 नाबालिग लड़कियों को बाहर भेजा गया है, आशंका है कि उनसे देह व्यापार कराया जा रहा है। बजरंग दल कार्यकर्ताओं ने एसडीओपी को ज्ञापन सौंपकर आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है। चित्रकूट एसडीओपी आशीष जैन ने बताया कि मोटवा गांव में ईसाई धर्म सभा करने और धर्मांतरण कराने के आरोप में मध्यप्रदेश धार्मिक स्वतंत्रता अधिनियम और आईपीसी की विभिन्न धाराओं के तहत तीनों आरोपियों के खिलाफ मामला कायम कर गिरफ्तार कर लिया गया है और अग्रिम कार्रवाई की जा रही है।


MP News एमपी न्यूज Conversion case in Satna Christian prayer was being done Bajrang Dal created ruckus two priests arrested सतना में धर्मांतरण का मामला करवा रहे थे ईसाई धर्म की प्रार्थना बजरंग दल का हंगामा दो पादरी गिरफ्तार