विधानसभा चुनाव में सरकारी कर्मचारियों से किए वादे भूली सरकार, BJP के ही सांसद ने अपनी पार्टी को दिलाया याद, जानें क्या हैं वो वादे

author-image
Jitendra Shrivastava
New Update
विधानसभा चुनाव में सरकारी कर्मचारियों से किए वादे भूली सरकार, BJP के ही सांसद ने अपनी पार्टी को दिलाया याद, जानें क्या हैं वो वादे

BHOPAL/RAIPUR. विधानसभा चुनाव जीतने के लिए बीजेपी ने आम लोगों और खासकर सरकारी कर्मचारियों से कई वादे किए थे। सरकार बनने के बाद बीजेपी के एक सांसद ने अपनी ही सरकार को ये वादे याद दिलाकर हड़कंप मचा दिया है। इसके लिए उन्होंने मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय को पत्र लिखा है। सांसद का नाम है विजय बघेल और वह छत्तीसगढ़ की दुर्ग लोकसभा सीट से चुनाव जीते हैं।

घोषणा पत्र समिति का बनाया था संयोजक

सांसद ने सीएम को लिखे पत्र में याद दिलाया है कि विधानसभा चुनाव के लिए घोषणा पत्र समिति बनाई गई थी। इसका संयोजक सांसद बघेल को ही बनाया गया था। उन्होंने सीएम से कहा है कि घोषणा पत्र तैयार करने के लिए उन्होंने विभिन्न शासकीय कर्मचारी संगठनों के साथ मीटिंग की थी। इन बैठकों में मिले सुझावों को घोषणा पत्र में भी शामिल किया गया था। कर्मचारियों की जो मांगें थी, उनमें से तय की गई मांगों को पूरा करने का वादा बीजेपी ने किया था।

प्रदेश सरकार में खलबली

नाम ओपन न करने की शर्त पर वरिष्ठ बीजेपी नेताओं ने 'द सूत्र' को बताया कि सांसद बघेल के पत्र से सरकार और संगठन में खलबली मच गई है। अपनी ही सरकार को इस तरह से पत्र लिखे जाने का विपक्षी दल फायदा उठा सकता है। सत्ता और संगठन में बैठे लोगों ने 'द सूत्र' को बताया कि लोकसभा चुनाव से ठीक पहले आए सांसद के पत्र से सरकार पर दबाव तो बनेगा ही, इसके साथ ही कर्मचारी संगठन भी चुनाव को देखते हुए सरकार पर दबाव बनाने का काम करेंगे।

कर्मचारियों से किए वादे भूली सरकार विधानसभा चुनाव के वादे those promises of BJP government BJP MP reminded promises made to employees Government forgot assembly election promises बीजेपी सरकार के वो वादे BJP के ही सांसद ने दिलाया याद