जितेंद्र सिंह, GWALIOR. बाजार का घी खाते हैं। वो भी ब्रांडेड डिब्बा बंद, तो सावधान! अमूल, सांची, नोवा जैसे ब्रांड की पैकिंग में जहरीला घी भरकर बेचा जा रहा है। ग्वालियर पुलिस की अपराध शाखा ने पॉश कॉलोनी में एक घर में छापा मारा, जहां नकली घी बनाने की अवैध फैक्ट्री संचालित थी, जहां से ब्रांडेड घी की पैकिंग में जहरीला केमिकल युक्त घी भरकर बाजार में खपाया जाता है। पुलिस से नकली घी की फैक्ट्री चलाने वाले आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।
पॉश कॉलोनी में नकली घी की फैक्ट्री
ग्वालियर पुलिस की अपराध शाखा को मुखबिर से सूचना मिली कि पॉश कॉलोनी हरिशंकर पुरम के एक घर में नकली घी बनाने की फैक्ट्री चल रही है। पुलिस ने छापा मारा तो मौके से न सिर्फ नकली घी समेत निर्माण की सामग्री और केमिकल बरामद हुआ, बल्कि पुलिस को अमूल, सांची, नोवा और सजल जैसे घी के नामी ब्रांड की पैकिंग भी मिली। इसी पैकिंग में भरकर बाजार में ब्रांड की आड़ में नकली घी खपाने का गोरखधंधा चल रहा था।
पूछताछ के बाद एक ओर ठिकाने पर छापा
क्राइम ब्रांच ने नकली घी की फैक्ट्री चलाने वाले संजीव अग्रवाल को गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ के बाद पुलिस ने एक और मकान पर छापा मारा। वहां से भी नकली घी का कारोबार किया जा रहा था। पुलिस को मौके से घी बनाने और उसे पैक करने का सामान बरामद हुआ है। पुलिस ने खाद्य एवं औषधि प्रशासन विभाग के अधिकारियों को भी मौके पर बुलाया, जिसके बाद उन्होंने नकली घी के सेंपल लिए।
यह खबर भी पढ़ें
घी के साथ महंगी शराब का भी कारोबार
पुलिस को नकली घी बनाने की फैक्ट्री से महंगी शराब भी बरामद की है। पुलिस को मौके से 13 पेटी महंगे ब्रांड की शराब भी मिली है, जिसकी कीमत तकरीबन तीन लाख रुपए आंकी गई है। आरोपी संजीव अग्रवाल नकली घी के साथ-साथ महंगी शराब का कारोबार भी करता है।
काफी समय से नकली घी बनाकर बेच रहा
क्राइम ब्रांच सीएसपी सियाज केएम ने बताया कि नकली घी बनाने की फैक्ट्री पकड़ी है। आरोपी संजीव अग्रवाल काफी समय से नकली घी का कारोबार कर रहा था। मौके से ब्रांडेड घी की पैकिंग भी मिली है। महंगे ब्रांड की शराब की पेटियां भी बरामद की हैं।