GWALIOR. पिस्टल अड़ाकर डॉ. प्रमोद पहारिया को उन्हीं की कार में तीन बदमाशों ने बंधक बना लिया और चार घंटे तक गन पॉइंट पर लेकर शहर में घुमाते रहे। इस दौरान बदमाशों ने डॉक्टर से तीन लाख रुपए भी ले लिए और फिर रात करीब आठ बजे सुरेश नगर में उतरकर फरार हो गए। डॉक्टर की शिकायत थाटीपुर पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। ये मामला एसपी राजेश सिंह चंदेल के पास तक पहुंच गया है।
सुरेश नगर के पास से किया था अगवा
थाटीपुर थाना प्रभारी विनय शर्मा ने बताया कि प्रमोद पहारिया विंडसर हिल में रहते हैं। गुरुवार (20 जुलाई) दोपहर वे सुरेश नगर में अपने पिता के घर आने के लिए निकले थे। सुरेश नगर के पास तीन बदमाशों ने उन्हें रोक लिया और कार में सवार हो गए।
ये भी पढ़ें...
डॉक्टर ने कहा- बदमाशों ने कैश और कुछ ऑनलाइन ट्रांजेक्शन करवाए
पुलिस को दिए बयान में डॉक्टर ने बताया कि बदमाशों के पास पिस्टल थी। उन्हें गन पॉइंट पर लेकर शहर में घुमाते रहे। इस दौरान उनसे तीन लाख रुपए भी ले लिए। इसमें कुछ कैश और कुछ ऑनलाइन ट्रांसफर करवाए और फिर रात आठ बजे सुरेश नगर आकर कार से उतर गए। पुलिस घटना स्थल और डॉक्टर द्वारा बताए गए रूट के सीसीटीवी कैमरा के फुटेज तलाश रही है।