डॉ. प्रमोद पहारिया से तीन लाख लूटे
ग्वालियर के डॉ. प्रमोद पहारिया को उन्हीं की कार में बनाया 4 घंटे बंधक, गन पॉइंट पर तीन लाख लेकर छोड़ा
पिस्टल अड़ाकर डॉ. प्रमोद पहारिया को उन्हीं की कार में तीन बदमाशों ने बंधक बना लिया और चार घंटे तक गन पॉइंट पर लेकर शहर में घुमाते रहे। इस दौरान बदमाशों ने डॉक्टर से तीन लाख रुपए भी ले लिए।