नौकरी के बदले साथ रात बिताने की डिमांड: बीज निगम के अफसर ने छात्राओं को मैसेज किए, मुझे एक बार प्यार चाहिए, तुम्हारी नौकरी पक्की

author-image
Chakresh
एडिट
New Update
नौकरी के बदले साथ रात बिताने की डिमांड: बीज निगम के अफसर ने छात्राओं को मैसेज किए, मुझे एक बार प्यार चाहिए, तुम्हारी नौकरी पक्की

GWALIOR. बीज विकास निगम में नौकरी के लिए इंटरव्यू देने पहुंची छात्राओं से जॉब के बदले एक रात साथ बिताने की मांग करने का सनसनीखेज मामला सामने आया है। इंटरव्यू पैनल में शामिल बीज निगम के प्रोडक्शन असिस्टेंट ने छात्राओं को वॉट्सएप मैसेज कर यह मांग की। आरोपी ने अपने वॉट्सएप मैसेज में साफ लिखा- जॉब चाहिए तो एक रात देनी पड़ेगी। साथ ही यह भी लिखा कि मैं बार- बार नहीं बोलूंगा। तीन में से एक छात्रा की 8 जनवरी को शिकायत मिलने के बाद ग्वालियर क्राइम ब्रांच ने आरोपी संजीव कुमार तंतुवे पर मामला दर्ज कर मोबाइल जब्त कर लिया है। आरोपी ने अपनी गलती भी स्वीकार ली है।

डीएसपी क्राइम शियाज केएम ने बताया कि बीज विकास निगम में संविदा भर्ती के लिए 3 जनवरी को कृषि विश्वविद्यालय में इंटरव्यू रखे गए थे। इसमें पीड़ित छात्रा सहित कई प्रतिभागी इंटरव्यू देने आए थे। इंटरव्यू पैनल में भोपाल से आया आरोपी संजीव कुमार भी शामिल था। इंटरव्यू के कुछ घंटे बाद छात्रा को आरोपी ने कॉल किया और बात करने के बाद फोन कट कर दिया। फिर वॉट्सएप से मैसेज कर यह गंदी डिमांड छात्रा के सामने रख दी। शिकायतकर्ता ने क्राइम ब्रांच को बताया कि आरोपी ने ठीक ऐसे ही मैसेज उसकी दो बैचमेट को भी भेजे थे।

पूछताछ हुई तो बोला- मुझसे गलती हो गई

क्राइम ब्रांच के मुताबिक आरोपी ने 3 जनवरी को अपने मोबाइल से छात्रा को कॉल किया। नाम बताते हुए इंटरव्यू के बारे में चर्चा की। फिर आरोपी बोला- मुझे प्यार चाहिए बस एक बार, बार-बार नहीं बोलूंगा। फिर वॉट्सएप पर मैसेज कर गंदी डिमांड रखी। आरोपी ने दो छात्राओं को भी यही मैसेज भेजा। छात्रा ने मैसेज डिलीट करने से पहले उसका स्क्रीनशॉट ले लिया था, जो क्राइम ब्रांच को उपलब्ध करवाया है। टीम में शामिल एसआई धर्मेंद्र शर्मा, हरेंद्र राजपूत और कीर्ति अजमेरिया ने मेटा कंपनी से मोबाइल नंबर की जानकारी निकलवाई, जो सिवनी निवासी संजीव कुमार के नाम पर जारी था। शिकायतकर्ता एमएससी की छात्रा है और रीवा की रहने वाली है। जो ग्वालियर में रहकर पढ़ाई कर रही है। छात्रा के पिता भी शासकीय सेवा से रिटायर्ड हैं। इधर क्राइम ब्रांच ने धारा 354-ए के तहत आरोपी पर मामला दर्ज किया है। यह नोटिसेबल अपराध है। क्राइम ब्रांच ने 10 जनवरी को आरोपी को राउंडअप कर नोटिसेबल अपराध होने की वजह से नोटिस देकर छोड़ दिया।


Gwalior Seed Development Corporation blackmailed girl in exchange of one night stand job BEEJ VIKAS NIGAM ग्वालियर बीज विकास निगम वन नाइट स्टैंड नौकरी के बदले लड़की को ब्लैकमेल किया