सर्द हवा-कोहरे के आगोश में आधा मध्यप्रदेश, सागर और भोपाल सबसे ठंडे, भोपाल और नर्मदापुरम में बूंदाबांदी, 15 तक ऐसा ही रहेगा मौसम

author-image
Jitendra Shrivastava
एडिट
New Update
सर्द हवा-कोहरे के आगोश में आधा मध्यप्रदेश, सागर और भोपाल सबसे ठंडे, भोपाल और नर्मदापुरम में बूंदाबांदी, 15 तक ऐसा ही रहेगा मौसम

BHOPAL. मध्यप्रदेश में रविवार को भी कड़ाके की ठंड का दौर जारी रहा। कई जिलों में घना कोहरा रहा तो कुछ जिलों में बारिश हुई। सुबह हरदा में तेज पानी गिरा। भोपाल और नर्मदापुरम में बूंदाबांदी होती रही। भोपाल, गुना और सागर समेत कई जिलों में तो धूप भी नहीं निकली। सागर प्रदेश का सबसे ठंडा शहर रहा। यहां रविवार को दिन का न्यूनतम पारा 17.4 डिग्री दर्ज किया गया। भोपाल दूसरा सबसे ठंडा शहर रहा। यहां तापमान 17.5 डिग्री रहा।

अगले कुछ दिन ऐसा ही रहेगा मौसम

रायसेन में 17.8 डिग्री और गुना में 18.8 डिग्री तापमान दर्ज किया गया। ग्वालियर, उज्जैन, इंदौर, जबलपुर, गुना, टीकमगढ़, रतलाम, रीवा, दमोह जिलों में भी मौसम काफी सर्द रहा। सोमवार को भी ऐसा ही मौसम रहने का अनुमान है। मौसम विभाग, भोपाल के वैज्ञानिक एसएन साहू ने बताया कि प्रदेश में अगले कुछ दिन तक ऐसा ही मौसम रहेगा। बारिश का सिस्टम गुजरने के बावजूद कड़ाके की ठंड पड़ेगी।

15 जनवरी तक प्रदेश में सर्द हवा का असर

आपको बता दें कि,सर्द हवाओं से 15 जनवरी तक प्रदेश ठिठुरेगा। आने वाले दिनों में और ठंड और बढ़ने की संभावना है। कोहरे को लेकर मौसम विभाग ने येलो और ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। जिनमें छतरपुर, सीहोर और भोपाल में ऑरेंज अलर्ट जारी किया है।

मौसम विभाग अलर्ट

शहडोल और जबलपुर संभाग के जिलों में और भोपाल और नर्मदापुरम के जिलों में कहीं कहीं बारिश और गरज चमक के साथ बूंदाबांदी हो सकती है। इसके साथ ग्वालियर चंबल संभाग के जिलों में, रीवा मऊगंज, जबलपुर, पन्ना, सागर, छतरपुर, टीकमगढ़, निवाड़ी, भोपाल, राजगढ़, मंदसौर और नीमच जिले में मध्यम से घना कोहरे की संभावना है। दृश्यता 50 से 500 मी रह सकती है। वहीं दमोह, नर्मदापुरम, रतलाम और उज्जैन जिले में कहीं-कहीं हल्के से मध्यम कोहरा रहने का अनुमान है। दृश्यता 500 से 1000 मी रह सकती है।

Madhya Pradesh weather cold wind and fog in MP Sagar-Bhopal coldest drizzle in Bhopal-Narmadapuram weather will remain like this till 15 मध्यप्रदेश का मौसम मप्र में सर्द हवा-कोहरा सागर-भोपाल सबसे ठंडे भोपाल-नर्मदापुरम में बूंदाबांदी 15 तक ऐसा ही रहेगा मौसम