जयपुर में हरीश चौधरी ने सुनाई खरी-खरी, कहा कांग्रेस दुनिया की अमीर नेताओं की सबसे गरीब पार्टी

author-image
Jitendra Shrivastava
एडिट
New Update
जयपुर में हरीश चौधरी ने सुनाई खरी-खरी, कहा कांग्रेस दुनिया की अमीर नेताओं की सबसे गरीब पार्टी

JAIPUR. ओबीसी आरक्षण के मुद्दे पर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत तक को घेरने वाले राजस्थान सरकार के पूर्व मंत्री और पंजाब कांग्रेस के प्रभारी हरीश चौधरी ने गुरुवार को राजस्थान कांग्रेस के ब्लॉक अध्यक्षों की बैठक में पार्टी को आइना दिखा दिया। 



बीजेपी के पास संसाधनों की कोई कमी नहीं है



बैठक में हरीश चौधरी ने पार्टी नेताओं के पार्टी के प्रति समर्पण पर खरी बात कही। हरीश बोले कि बीजेपी के पास संसाधनों की कोई कमी नहीं है और हमारे पास संसाधन नहीं हैं, लेकिन इसका मतलब यह नहीं है कि हमारे नेताओं के पास संसाधन नहीं हैं। कांग्रेस पार्टी विश्व की वह एकमात्र पार्टी है जो अमीर लोगों की सबसे गरीब पार्टी है। पार्टी को जब हजार रुपए देने होते हैं, तो 500 रुपए देने में भी लोग चुप हो जाते हैं। पहले तो कोई लाखों या करोड़ों रुपए हमारे उम्मीदवारों या पार्टी को देने को तैयार नहीं होता और अगर कोई होता भी है, तो नरेंद्र मोदी और अमित शाह की ईडी और इनकम टैक्स उनके पीछे पड़ जाती है। 



कांग्रेस में अब व्यक्ति पूजा का जोर



हरीश चौधरी ने कहा कि हमारे बीच झगड़े हैं, लेकिन यह कोई बड़ी बात नहीं है। दिक्कत यह है कि कांग्रेस में अब नेता व्यक्ति पूजा करने लगे हैं। व्यक्ति पूजा कोई भी करें, लेकिन यह व्यक्ति पूजा कांग्रेस की कीमत पर नहीं हो।  हालांकि इन दिनों हम कांग्रेस की कीमत पर व्यक्ति पूजा करने लगे हैं। इससे भले ही हम यह सोचें कि उस व्यक्ति के साथ जुड़कर हमारा राजनीतिक भविष्य सुरक्षित रह जाएगा, लेकिन अगर पार्टी मजबूत नहीं होगी, तो हमारा व्यक्ति भी किसी काम का नहीं रहेगा।



कई जिलों में हमारा परंपरागत वोट जीरो हो गया है



हरीश चौधरी ने कहा कि इन दिनों कांग्रेस पार्टी में सिद्धांत बन गया है कि सबको शामिल कर लो, लेकिन इस सिद्धांत के पीछे हमारा मकसद किसी ना किसी को बाहर निकालना बन गया है। उन्होंने उदाहरण देते हुए कहा कि सबको शामिल करने और अपनों को बाहर निकालने के चलते हालात ऐसे हो गए हैं कि कई जिलों में हमारा परंपरागत वोट जीरो हो गया है।


CONGRESS कांग्रेस Jaipur जयपुर हरीश चौधरी Harish Chowdhary meeting of block presidents the poorest party of rich leaders ब्लॉक अध्यक्षों की बैठक अमीर नेताओं की सबसे गरीब पार्टी