वीरा राणा की जगह ये हो सकते हैं MP के मुख्य सचिव, जल्द फाइनल होगा नाम

author-image
Pratibha Rana
एडिट
New Update
वीरा राणा की जगह ये हो सकते हैं MP के मुख्य सचिव, जल्द फाइनल होगा नाम

BHOPAL. मध्यप्रदेश का मुख्य सचिव कौन होगा इसका फैसला हो गया है। वीरा राणा की जगह अनुराग जैन एमपी के मुख्यसचिव का पदभार संभाल सकते हैं, इसके अलावा सीएम कार्यालय में पदस्थ अधिकारी भी बदले जाएंगे। इकबाल सिंह बैंस के रिटायर होने के बाद शिवराज सिंह चौहान ने चुनाव के दौरान वीरा राणा को कार्यवाहक मुख्य सचिव बनाया था। वीरा राणा का रिटायरमेंट मार्च 2024 में है। लोकसभा चुनाव की आचार संहिता मार्च-अप्रैल में कभी भी लग सकती है।

अनुराग बन सकते हैं MP के मुख्य सचिव

अनुराग जैन मप्र के नए मुख्य सचिव हो सकते हैं। वह 1989 बैच के आईएएस अधिकारी है। वे अभी प्रतिनियुक्ति पर भारत सरकार में सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय में सचिव हैं। बता दें, अनुराग जैन के साथ इसी बैच के मोहम्मद सुलेमान (स्वास्थ्य विभाग के अपर मुख्य सचिव) और जेएन कंसोटिया (फॉरेस्ट एंड फूड प्रोसेसिंग) भी मुख्य सचिव की दौड़ में हैं।

प्रदेश की दूसरी महिला मुख्य सचिव

वीरा राणा प्रदेश की दूसरी महिला मुख्य सचिव हैं। उनसे पहले 1960 बैच की IAS अफसर निर्मला बुच 1990 से लेकर 1992 तक मध्य प्रदेश में मुख्य सचिव रही हैं। वे MP में तत्कालीन मुख्यमंत्री सुंदरलाल पटवा की सरकार में पहली महिला मुख्य सचिव नियुक्त हुई थीं।

इन पदों पर रही हैं वीरा राणा

वीरा राणा माध्यमिक शिक्षा मंडल की अध्यक्ष, मप्र की मुख्य निर्वाचन अधिकारी, खेल और युवा कल्याण विभाग की एडिशनल चीफ सेक्रेटरी, प्रशासन अकादमी में महानिदेशक, कुटीर और ग्रामोद्योग विभाग और सामान्य प्रशासन विभाग कार्मिक जैसे महत्वपूर्ण विभागों की जिम्मेदारी संभाल चुकी हैं। वे विदिशा और जबलपुर की कलेक्टर भी रह चुकी हैं। वे छत्तीसगढ़ के महासमुंद जिले की कलेक्टर भी रही हैं। वीरा राणा को कठोर और अनुशासन प्रिय प्रशासनिक अधिकारियों में गिना जाता है।

वीरा राणा के बारे में ये भी जाने

वीरा राणा का जन्म 26 मार्च 1964 को उत्तरप्रदेश में हुआ था। वे 1988 बैच की IAS अफसर हैं। वीरा राणा की शिक्षा बैचलर ऑफ आर्ट्स और MBA है।

वीरा राणा की जगह लेंगे अनुराग MP News 1989 बैच के आईएएस हैं अनुराग अनुराग जैन मप्र के मुख्य सचिव मध्यप्रदेश का मुख्य सचिव Anurag will replace Veera Rana Anurag 1989 batch IAS एमपी न्यूज Anurag Jain Chief Secretary of Madhya Pradesh Chief Secretary of Madhya Pradesh