BHOPAL. राज्य पुलिस सेवा के अधिकारी अजय पांडे को आईपीएस यानी भारतीय पुलिस सेवा संवर्ग अलॉट किए जाने के मामले में हाईकोर्ट का फैसला आया है। हाईकोर्ट ने पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ के सुरक्षा अधिकारी पांडे पर 25 हजार की कॉस्ट लगाई है। राज्य पुलिस सेवा से भारतीय पुलिस सेवा में पदोन्नति का ये मामला चर्चित रहा था। राज्य पुलिस सेवा से भारतीय पुलिस सेवा में पदोन्नति दिए जाने को कोर्ट में चुनौती दी गई थी।
पहला ऐसा मामला
मध्यप्रदेश पुलिस के इतिहास में वरिष्ठ अधिकारियों की पदोन्नति को लेकर ये पहला मामला है, जिस पर हाईकोर्ट ने कॉस्ट लगाई है। हाईकोर्ट के इस फैसले से पुलिस मुख्यालय से लेकर गृह विभाग, PSC, UPSC और प्रशासनिक हलकों में खलबली मच गई है।
कमलनाथ के सुरक्षा अधिकारी बनाए गए थे अजय पांडे
कमलनाथ के मुख्यमंत्री बनने पर राज्य पुलिस सेवा के अधिकारी एएसपी अजय पांडे को पुलिस अधीक्षक मुख्यमंत्री सुरक्षा बनाया गया था। मुख्यमंत्री सुरक्षा अधिकारी बनाए जाने से पहले अजय पांडे भोपाल की 25वीं बटालियन में डिप्टी कमांडेंट पदस्थ थे। वे पहले भोपाल में CSP और ASP रह चुके थे।