Raipur. छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव में पूरी ताकत झोंकने बीजेपी आलाकमान कोई कसर नहीं छोड़ रहा है। वहीं अमित शाह लगातार छत्तीसगढ़ का दौरा भी कर रहे हैं। आज 22 जुलाई को फिर केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह रायपुर दौरे पर हैं। वहीं शाह एयरपोर्ट से सीधे कुशाभाउ ठाकरे परिसर पहुंचे जहां ने हाई लेवल बैठक बुलाई गई है। बताया जा रहा है कि इस बैठक में विधानसभा चुनाव के लिए मुद्दे तैयार किए जाएंगे। अमित शाह का छत्तीसगढ़ में एक महीने में यह तीसरा दौरा है।
बीजेपी प्रदेश कार्यालय में अहम बैठक
बीजेपी प्रदेश मीडिया विभाग ने इसकी जानकारी देते हुए बताया कि आगामी चुनाव को लेकर शनिवार को बीजेपी की बेहद महत्वपूर्ण बैठकें प्रदेश कार्यालय कुशाभाऊ ठाकरे परिसर में होंगी। गृह मंत्री अमित शाह, बीजेपी के प्रदेश और चुनाव प्रभारी ओम माथुर, केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री एवं चुनाव सह प्रभारी मनसुख मंडाविया, बीजेपी छत्तीसगढ़ के सह प्रभारी नितिन नबीन भी रायपुर पहुंचे हुए हैं। वहीं बीजेपी के प्रदेश कार्यालय में चुनावी रणनीतियों को लेकर अहम चल रही है